Lok Sabha Elections 2024: पहले चरण का मतदान जारी, दोपहर 3 बजे तक 50% वोटिंग

Lok Sabha Elections 2024: नागुपर में नितिन गडकरी, बीकानेर में अर्जुन राम मेघवाल, जयपुर में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और कोयंबटूर में सद्गुरू ने अपना वोट डाला.

Source: Canva
LIVE FEED

मोहन भागवत ने डाला वोट

दोपहर 3 बजे तक 50% वोटिंग

लोक सभा चुनाव के पहले चरण में दोपहर 3 बजे तक 50% वोटिंग हुई है.

इसमें सबसे ज्यादा वोटिंग त्रिपुरा में 68.35% और सबसे कम वोटिंग बिहार में 39.73% हुई है.

Source: ECI

कार्ति पी. चिदंबरम के पास कुल 30.26 करोड़ रुपये की संपत्ति

Source: NDTV Profit हिंदी
Source: NDTV Profit हिंदी

अंडमान निकोबार में मतदान

Source: twitter/ecisveep
Source: twitter/ecisveep
Source: twitter/ecisveep
Source: twitter/ecisveep
Source: twitter/ecisveep
Source: twitter/ecisveep

क्यों अहम है लोकसभा चुनाव का पहला फेज

इस बार घर से वोटिंग करने की व्यवस्था

लोक सभा चुनाव के पहले चरण में मतदान जारी है. इस बार चुनाव आयोग ने घर से भी मतदान करने की व्यवस्था की है. हालांकि, ये व्यवस्था के लिए मानक तय किए गए हैं.

देश में ऐसे वोटरों की तादाद काफी ज्यादा है, जिनके लिए पोलिंग बूथ तक जाकर वोट डालना एक मुश्किल भरा काम है. खासकर बुजुर्गों, दिव्यांगों और कुछ नौकरी-पेशा वालों को मतदान में हिस्सेदारी करने में दिक्कत होती है. यही वजह है कि चुनाव आयोग 'वोट फ्रॉम होम' का विकल्प दे रहा है.

Source: ECI website
Source: ECI website
Source: ECI website
Source: ECI website
Source: ECI website
Source: ECI website

Also Read: Lok Sabha Elections 2024: आप घर बैठे कैसे लोकसभा चुनाव में डाल सकते हैं वोट, जानें कौन लोग ले सकते हैं फायदा

दोपहर 1 बजे तक 39.9% वोटिंग

लोक सभा चुनाव के पहले चरण में दोपहर 1 बजे तक 39.9% वोटिंग हुई है.

इसमें सबसे ज्यादा वोटिंग त्रिपुरा में 53% और सबसे कम वोटिंग लक्षद्वीप में 29.9% हुई है.

Source: ECI

अभिनेता धनुष ने किया मतदान

दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता धनुष ने अपना मतदान किया. उन्होंने सेंट्रल चेन्नई की सीट से अपना वोट डाला.

उन्होंने फैंस से भी वोट डालने का आग्रह किया.

मतदान के लिए अरुणाचल प्रदेश के सुदूर इलाकों में चुनाव आयोग की टीम

देश के कोने-कोने में कितनी मुश्किलों का सामना करते हुए पोलिंग टीम पहुंचती है.

चुनाव आयोग ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें पोलिंग टीम अरुणाचल प्रदेश के एक गांव गैशेंग में चुनाव कराने के लिए बेहद मुश्किल रास्ते से जा रही है.

अमित शाह ने दाखिल किया नामांकन

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात की गांधीनगर सीट से अपना नामांकन दाखिल किया.

Source: PTI

कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ की कुल संपत्ति 649 करोड़ रुपये

पहले चरण में कुल 1,625 उम्मीदवार मैदान में

भारत के सुदूर इलाकों से वोटिंग की तस्वीरें

Source: ECI website
Source: ECI website
Source: ECI website
Source: ECI website
Source: ECI website
Source: ECI website
Source: ECI website
Source: ECI website

11 बजे तक 24.5% वोटिंग

लोक सभा चुनाव के पहले चरण में सुबह 11 बजे तक 24.5% वोटिंग हुई है.

इसमें सबसे ज्यादा वोटिंग त्रिपुरा में 34.54% और सबसे कम वोटिंग लक्षद्वीप में 16.33% हुई है.

Source: ECI

कश्‍मीर से कन्‍याकुमारी तक दिख रहा Voting का रोमांच

नितिन गडकरी के पास कुल 8.33 करोड़ रुपये की संपत्ति

इन बड़े चेहरों पर है दांव

पश्चिम बंगाल में मतदान की तस्वीरें

Source: Twitter/ecisveep
Source: Twitter/ecisveep
Source: Twitter/ecisveep
Source: Twitter/ecisveep

नितिन गडकरी ने किया मतदान

प्रफुल्ल पटेल ने किया मतदान

महाराष्ट्र की गोंडिया सीट से प्रफुल्ल पटेल ने अपना वोट डाला. उन्होंने सभी से वोट डालने की अपील की.

Source: twitter/praful_patel
Source: twitter/praful_patel

Lok Sabha Election 2024: 9 बजे तक 9.7% मतदान

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग जारी है. 21 प्रदेश की कुल 102 सीट के लिए मतदान किया जा रहा है. सुबह 9 बजे तक कुल 9.7% मतदान किया गया है.

इस बीच नागुपर में नितिन गडकरी, बीकानेर में अर्जुन राम मेघवाल, जयपुर में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, कोयंबटूर में सद्गुरू ने अपना वोट डाला.

Lok Sabha Election 2024: जयपुर में लोगों ने किया मतदान

Source: NDTV Profit
Source: NDTV Profit
लेखक NDTV Profit डेस्क
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: चार चरणों के चुनाव में 66.95% वोटिंग, चुनाव आयोग ने दी जानकारी
2 Lok Sabha Elections 2024: दूसरे चरण का मतदान खत्म, शाम 5 बजे तक 60.7% वोटिंग