Lok Sabha Elections 2024: BJP दक्षिण भारत में करेगी अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन, PM मोदी की लोकप्रियता से मिलेगा फायदा: अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता चरम पर पहुंच गई है और उन्हें उम्मीद है कि ये वोटों में बदलेगा.

Source: NDTV

अमित शाह (Amit Shah) का कहना है कि इस चुनाव में BJP दक्षिण भारत के चार राज्यों में अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन करेगी. उन्होंने NDTV से कहा कि तमिलनाडु (Tamilnadu), केरल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना (Telangana) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता चरम पर पहुंच गई है और उन्हें उम्मीद है कि ये वोटों में बदलेगा.

इस बार मुझे लगता है कि दक्षिण में हमारा अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन रहेगा. तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक इन राज्यों में हमारा नतीजा मजबूत रहेगा. दक्षिण भारत में पहली बार प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता बढ़ी है इसलिए हमें वोट और सीटें मिल सकती हैं.
अमित शाह, केंद्रीय गृहमंत्री

वोट शेयर में होगा इजाफा: शाह

शाह ने कहा कि 2014 और 2019 के बीच बढ़े वोट शेयर की ओर इशारा किया कि ये संकेत है कि BJP की दक्षिण भारत में पहुंच बढ़ी है. इस क्षेत्र में पार्टी का प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा है. शाह के मुताबिक बढ़े वोट शेयर से सीटें भी बढ़ेंगी.

2014 के चुनाव में BJP को तमिलनाडु में 5.5% वोट मिले थे. 2019 में ये गिरकर 3.7% पर पहुंच गया था. पड़ोसी केरल में पार्टी को 2014 में 10% से थोड़े ज्यादा वोट मिले थे. पांच साल बाद ये बढ़कर 12.93% पर पहुंच गए. हालांकि पार्टी इनमें से किसी भी राज्य में सीट नहीं जीत पाई थी.

PM मोदी ने कई दौरे किए

BJP ने ज्यादातर तमिलनाडु और केरल में राजनीतिक तौर पर संघर्ष किया है. हालांकि पार्टी ने इस बार इन राज्यों में प्रचार में बड़ी मात्रा में संसाधन लगाए हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने हाल के हफ्तों में तमिलनाडु और केरल में दर्जनों दौरे किए हैं. आज तमिलनाडु की सभी 39 सीटों पर लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत मतदान हो रहा है.

केरल की 20 सीटों पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में वोटिंग करेगी. जबकि आंध्र प्रदेश की 25 और तेलंगाना की 17 सीटों पर 13 मई को वोटिंग होगी.

Also Read: अमित शाह ने गांधीनगर से भरा नामांकन; 35 साल से BJP का गढ़ है सीट, अटल-आडवाणी रह चुके हैं सांसद