Lok Sabha Elections 2024: कंगना रनौत के पास ₹92 करोड़ की संपत्ति, पर ₹17 करोड़ का कर्ज भी; इनकम हुई कम

Lok Sabha Elections 2024: 2018-19 में उनकी टैक्सेबल इनकम 12 करोड़ रुपये थी. जबकि 2022-23 में इसमें 66% तक की गिरावट आ गई और इनकम 4 करोड़ रुपये ही रही.

Photo:

मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के पास करीब 92 करोड़ रुपये की संपत्ति है. लेकिन उनके ऊपर 17 करोड़ रुपये का कर्ज भी है. बॉलीवुड से पॉलिटिक्स में एंट्री करने वाली रनौत के पास कुल 28.7 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है. जबकि उनकी अचल संपत्ति 62.9 करोड़ रुपये की है.

ये खुलासे कंगना ने लोकसभा चुनाव के नामांकन के दौरान जमा किए गए हलफनामे में किए हैं. BJP ने कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश में मंडी लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है.

कम हुई कंगना की इनकम

2019 से 2023 के बीच कंगना की इनकम में काफी गिरावट आई है. 2018-19 में उनकी टैक्सेबल इनकम 12 करोड़ रुपये थी. जबकि 2022-23 में इसमें 66% तक की गिरावट आ गई और इनकम 4 करोड़ रुपये ही रही.

कंगना के पास कितना बैंक बैलेंस, कितना कर्ज

कंपनी के पास बैंकों में कुल-मिलाकर 1.35 करोड़ रुपये हैं. जबकि उनके पास 2 लाख रुपये नगद हैं. एफीडेविट के मुताबिक, कंगना के ऊफर 17 करोड़ रुपये का कर्ज भी है. इसमें 10 करोड़ रुपये का होम लोन और 5 करोड़ रुपये का बिजनेस लोन शामिल है.

रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट

जैसा ऊपर बताया, कंगना के पास करीब 63 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. उनके पास मुंबई, चंडीगढ़ और मनाली में बड़ी प्रॉपर्टीज हैं. इनमें मुंबई के तीन फ्लैट शामिल हैं, जिनकी वैल्यू करीब 16 करोड़ रुपये है. वहीं उनके मनाली वाले बंगले की वैल्यू करीब 15 करोड़ रुपये है.इतना ही नहीं कंगना की कमर्शियल प्रॉपर्टीज की टोटल वैल्यू करीब 26.7 करोड़ रुपये है.

LIC में 5 करोड़ रुपये का इंश्योरेंस

शपथ पत्र के मुताबिक कंगना रनौत के नाम पर कुल 50 LIC पॉलिसीज हैं. इनमें हर पॉलिसी 10 लाख रुपये के लिए इंश्योर्ड है. कुल-मिलाकर उनका इंश्योरेंस 5 करोड़ रुपये का है.

सोना और चांदी

रनौत के पास 6.7 किलोग्राम सोना भी है. ये ज्वेलरी के तौर पर है, जिसकी कीमत करीब 5 करोड़ रुपये है. एक्ट्रेस के पास 60 किलोग्राम चांदी भी है. इसकी कीमत 50 लाख रुपये है. चांदी, ज्वेलरी और बर्तनों के रूप में है.

लग्जरी कार

कंगना के पास तीन लग्जरी कार हैं. जिनमें 3.91 करोड़ रुपये की मर्सीडीज मेबैक GLS 600 4M भी शामिल है. इसके अलावा एक्ट्रेस के पास BMW 730LD भी है, जिसकी कीमत 98 लाख रुपये और Mercedes Benx 250D 4Matic भी है, जिसकी कीमत 58 लाख रुपये है.

लग्जरी कारों के अलावा कंगना के पास वेस्पा स्कूटर है, जिसकी कीमत 54,000 रुपये है.

Also Read: Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी भी हैं करोड़पति, जानें कितनी है संपत्ति?