Lok Sabha Elections 2024: 3 रैलियों के साथ महाराष्ट्र में जोर लगाएंगे PM मोदी, आज मुंबई के घाटकोपर में रोड शो

घाटकोपर रोड शो के चलते मुंबई पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, LBS रोड का बड़ा हिस्सा रहेगा बंद.

Source: Narendra Modi/X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज महाराष्ट्र में ताबड़तोड़ चुनावी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इसके तहत तीन जगह उनकी रैलियां आयोजित हो रही हैं.

डिंडौरी और कल्याण की रैलियों के बाद PM मुंबई के घाटकोपर में शाम को रोड शो करेंगे. बता दें कल्याण से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे और मौजूदा सांसद श्रीकांत शिंदे मैदान में हैं.

घाटकोपर रोड शो

मुंबई उत्तर-पूर्व लोकसभा सीट के तहत घाटकोपर में प्रधानमंत्री 2.5 किलोमीटर लंबा रोड शो भी करेंगे. रोड शो शाम 6 बजकर 45 मिनट पर घाटकोपर ईस्ट से शुरू होकर 7 बजकर 45 मिनट पर घाटकोपर वेस्ट में खत्म होगा. इस सीट पर BJP की शिवसेना (UBT) से कांटे की टक्कर है.

यहां से BJP ने गुजराती मूल के मिहिर कोटेचा को उम्मीदवार बनाया है. उनके सामने शिवसेना (UBT) के संजय दीना पाटिल की चुनौती है. बता दें इस क्षेत्र में आने वाले भांडुप, घाटकोपर, विक्रोली और कांजुरमार्ग को शिवसैनिकों का पुराना गढ़ माना जाता है. लेकिन इस इलाके में गुजरातियों समेत प्रवासियों की भी बड़ी संख्या है.

मुंबई पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

ये रास्ते रहेंगे बंद:

  • घाटकोपर एरिया में LBS रोड दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक बंद रहेगा. इस दौरान LBS पर गांधी नगर जंक्शन से नौपाड़ा जंक्शन तक रास्ता आम लोगों के लिए बंद रहेगा.

  • इसके अलावा माहुल-घाटकोपर रोड पर मेघराज जंक्शन से RB कदम जंक्शन के बीच भी रास्ता बंद रहेगा.

  • अंधेरी-घाटकोपर लिंक रोड घाटकोपर जंक्शन से साकीनाका जंक्शन के बीच बंद रहेगी.

गुलाटी पेट्रोल पंप जंक्शन तरफ जाने वाली हीरानंदानी कैलाश कॉम्प्लेक्स रोड भी बंद रहेगी.

अल्टरनेटिव रूट

पुलिस ने LBS मार्ग के बंद होने के चलते ट्रैफिक डायवर्सन के लिए अल्टरनेटिव रूट्स भी सुझआए हैं. ये इस तरह हैं:

  • ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे

  • वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे

  • अंधेरी-कुर्ला रोड

  • साकी विहार रोड

  • MIDC सेंट्रल रोड

  • सांताक्रूज चेंबूर लिंक रोड (SCLR)

  • सायन-बांद्रा लिंक रोड

  • जोगेश्वरी-विक्रोली लिंक रोड

20 मई को MMR की सभी सीटों पर वोटिंग

महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से 34 पर अब तक वोटिंग हो चुकी है. 20 मई को पाचंवे चरण में बची हुई 14 सीटों पर वोटिंग होगी. इनमें MMR (मुंबई मेट्रोपॉलिटिन रीजन) की 10 सीटें भी शामिल हैं.

धुले, डिंडौरी, नाशिक समेत MMR की कल्याण, पालघर, भिवंडी, ठाणे, मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई उत्तर पूर्व, मुंबई नॉर्थ-सेंट्रल, मुंबई साउथ सेंट्रल और मुंबई साउथ में 20 मई को वोटिंग होगी.

ये सीट हैं चर्चा में

मुंबई उत्तर में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल मैदान में हैं. वे पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. सबसे सुरक्षित सीटों में से एक से लड़ रहे गोयल का मुकाबला एक्टर और अब राजनेता भूषण पाटिल से है. 2019 के चुनाव में यहां से BJP के गोपाल शेट्टी ने कांग्रेस प्रत्याशी और एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर को 4.65 लाख वोट से हराया था.

वहीं मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से पब्लिक प्रोसेक्यूटर उज्जवल निकम मैदान में हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस की वर्षा गायकवाड़ से है. 2019 में BJP की पूनम महाजन ने यहां से कांग्रेस की प्रिया दत्त को 1.30 लाख वोटों से हराया था.

Also Read: Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी भी हैं करोड़पति, जानें कितनी है संपत्ति?