Lok Sabha Elections 2024: रायबरेली से राहुल गांधी और अमेठी से किशोरी लाल शर्मा लड़ेंगे चुनाव

अमेठी से कांग्रेस ने के एल शर्मा को लोकसभा चुनाव का ट‍िकट द‍िया है. ये सीट राहुल गांधी 2019 के आम चुनाव में BJP की स्मृति ईरानी से हार गए थे.

Source: NDTV

कांग्रेस नेता राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस ने लंबे विचार-विमर्श के बाद ये फैसला किया है. कांग्रेस ने राहुल गांधी की उम्मीदवारी पर फैसला आज नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन किया है. आपको बता दें कि राहुल वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं.

रायबरेली से राहुल, अमेठी से किशोरी लाल शर्मा लड़ेंगे

हालांकि अमेठी से कांग्रेस ने किशोरी लाल शर्मा को लोकसभा चुनाव का ट‍िकट द‍िया है. के एल शर्मा कांग्रेस परिवार के बेहद करीबी माने जाते हैं. ये सीट राहुल गांधी 2019 के आम चुनाव में BJP की स्मृति ईरानी से हार गए थे. कांग्रेस ने इन दोनों नामों के फैसले के साथ उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है.

इन दोनों सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा के साथ ही ये भी साफ हो गया है कि प्रियंका गांधी चुनाव नहीं लड़ेंगी. पहले ये चर्चा थी कि वो रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं. अब उन कयासों पर विराम लग गया है. अमेठी और रायबरेली गांधी-नेहरू परिवार की पारंपरिक सीटें मानी जाती हैं, क्योंकि इस परिवार के सदस्यों ने कई दशकों तक इन सीट का प्रतिनिधित्व किया है.

 सोनिया गांधी ने साल 2004 से 2024 तक रायबरेली निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ा है और जीतती आई हैं. हालांकि वह अब राज्यसभा के लिए निर्वाचित हो गई हैं. रायबरेली राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी का पारंपरिक निर्वाचन क्षेत्र रहा है.

BJP ने कल दिनेश प्रताप सिंह को रायबरेली से अपना उम्मीदवार घोषित किया. 2019 के लोकसभा चुनाव में वह सोनिया गांधी से हार गए थे. वहीं, अमेठी लोकसभा सीट से BJP ने एक बार फिर स्‍मृति ईरानी को चुनाव मैदान में उतारा है.