Lok Sabha Elections 2024: शाम 7:45 बजे तक 59.1% मतदान, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा और जम्मू एवं कश्मीर में सबसे कम

इस चरण में नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज (BJP) का मुकाबला सोमनाथ भारती (AAP) से है. वहीं हरियाणा के करनाल से पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मैदान में हैं.

Source: ECI
LIVE FEED

लोकसभा चुनाव के छठवें चरण का मतदान आज यानी 25 मई को हुआ. जम्मू एवं कश्मीर, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा की कुल 58 लोकसभा सीटों में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ और देर शाम तक वोटिंग होती रही. इसमें दिल्ली की सभी 7, हरियाणा की सभी 10, बिहार और पश्चिम बंगाल की 8, उत्तर प्रदेश की 14, ओडिशा की 6 और झारखंड की 4 के साथ जम्मू एवं कश्मीर की 1 सीट पर मतदान हुआ.

सुबह 9 बजे तक ओवरऑल 10.8%, सुबह 11 बजे तक 25.8%, दोपहर 1 बजे तक 39.1%, दोपहर 3 बजे तक 49.2%, शाम 5 बजे तक 57.7% और शाम 7:45 बजे तक 59.1% वोटिंग हुई.

इस दौरान देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, विदेश मंत्री एस जयशंकर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा जैसे दिग्गजों ने अपने मतदान का इस्तेमाल किया.

Also Read: Lok Sabha Elections 2024: छठवें चरण में 59% वोटिंग; पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा, तो जम्मू-कश्मीर में सबसे कम रहा वोटर टर्नआउट

अनंतनाग-राजौरी में रिकॉर्ड वोटिंग

लोकसभा चुनाव के छठवें चरण में अनंतनाग और राजौरी सीट पर 51.35% मतदान दर्ज किया गया. ये 35 साल का उच्चतम स्तर है.

चुनाव आयोग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कश्मीर घाटी की तीनों लोकसभा सीट पर इस बार रिकॉर्ड स्तर का मतदान दर्ज किया गया.

वोटिंग के बाद कैलाश सत्यार्थी

Source: PTI
Source: PTI

शाम 7:45 बजे तक 59.1% मतदान

लोकसभा चुनाव के 6वें चरण में शाम 7:45 बजे तक ओवरऑल 59.1% मतदान हुआ.

इसमें सबसे ज्यादा मतदान पश्चिम बंगाल में 78.2% और सबसे कम मतदान जम्मू एवं कश्मीर में 52.3% हुआ.

Source: ECI

पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी में मतदान हुआ पूरा

लोकसभा चुनाव के छठवें चरण में पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुर के एक बूथ में मतदान पूरा हुआ. इसमें EVM पर सील लगाई गई.

Source: PTI
Source: PTI
Source: PTI
Source: PTI

दिल्ली में मतदान की तस्वीरें

Source: PTI
Source: PTI
Source: PTI
Source: PTI

सिद्धार्थ मल्होत्रा मतदान के लिए दिल्ली आए

एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा मतदान के लिए दिल्ली आए. उन्होंने इंस्टाग्राम पर वोटिंग फिंगर दिखाते हुए सभी से वोटिंग करने की अपील की.

Source: Instagram/sidmalhotra
Source: Instagram/sidmalhotra

मतदान के बाद गृह सचिव अजय भल्ला

Source: PTI
Source: PTI

योगेंद्र यादव ने डाला वोट

Source: PTI
Source: PTI

पश्चिम बंगाल के विष्णुपुर में मतदान पूरा

अनंतनाग से मतदान की तस्वीरें

Source: PTI
Source: PTI

पूर्वी चंपारण में मतदान पूरा

पश्चिम बंगाल में BJP प्रत्याशी पर हमला

पश्चिम बंगाल में झरग्राम लोकसभा सीट में BJP प्रत्याशी पर प्रनत तुडु (Pranat Tudu) पर हमला हो गया. वो मंगलापोटा में बूथ नंबर 200 का दौरा कर रहे थे. तभी उन पर हमला कर दिया गया.

तुडु ने बताया, 'बीते दिन हमें सूचना मिली थी कि मंगलापोटा में BJP वोटर्स को वोट डालने नहीं दिया जाएगा. इसके चलते आज मैंने मंगलापोटा का दौरा किया. वहां करीब 200 लोगों ने लाठी, डंडे, पत्थर और हथियारों से हमला किया'.

Source: ANI

शाम 5 बजे तक 57.7% मतदान

लोकसभा चुनाव के 6वें चरण में शाम 5 बजे तक ओवरऑल 57.7% मतदान हुआ.

इसमें सबसे ज्यादा मतदान पश्चिम बंगाल में 78.0% और सबसे कम मतदान जम्मू एवं कश्मीर में 51.3% हुआ.

Source: ECI

दिग्गजों ने किया मतदान

Source: PTI
Source: PTI

पुंछ से मतदान की तस्वीरें

Source: PTI
Source: PTI
Source: PTI
Source: PTI
Source: PTI
Source: PTI

वोट देकर अपना कर्तव्य पूरा किया: CJI चंद्रचूड़

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) DY चंद्रचूड़ ने लोकसभा चुनाव के छठवें चरण में अपना मतदान किया. उन्होंने कहा कि नागरिक के तौर पर अपने कर्तव्यों का पालन किया.

Source: PTI
Source: PTI

सीताराम येचुरी ने किया वोट

नई दिल्ली में CPI(M) के नेता सीताराम येचुरी ने मतदान किया.

Source: PTI
Source: PTI

मतदान केंद्र पर अजय माकन

लोकसभा चुनाव के छठवें चरण में अजय माकन ने मतदान किया. उन्होंने दिल्ली में अपना वोट डाला.

धर्मेंद्र प्रधान ने किया मतदान

केंद्रीय मंत्री और संभलपुर लोकसभा सीट से BJP प्रत्याशी धर्मेंद्र प्रधान ने मतदान किया.

टाटा स्टील CEO ने जमशेदपुर में किया मतदान

टाटा स्टील के CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) TV नरेंद्रन ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. जमशेदपुर से उन्होंने अपना वोट दिया.

Source: PTI
Source: PTI

सभी लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें: CDS अनिल चौहान

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ अनिल चौहान ने वोटिंग के बाद तस्वीरें खिंचाईं. पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने सभी से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की.

Source: ANI

Source: ANI
Source: ANI

ये चुनाव तानाशाही के खिलाफ, संविधान बचाने के लिए: शैली ओबेरॉय

दिल्ली मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा ये चुनाव तानाशाही के खिलाफ, संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए है.

उन्होंने दिल्ली के लोगों से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की.

Source: ANI

कृपा शंकर सिंह ने मतदान के बाद दिखाई वोटिंग फिंगर

जौनपुर से BJP प्रत्याशी कृपा शंकर सिंह ने मतदान के बाद अपनी वोटिंग फिंगर दिखाई. उन्होंने लोगों से घर से बाहर आकर मतदान करने की अपील की.

एक बेहतर भारत के लिए किया मतदान: पवन खेड़ा

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि उन्होंने एक बेहतर भारत के लिए मतदान किया. उन्होंने कहा कि लोग बदलाव के लिए वोट कर रहे हैं.

दोपहर 3 बजे तक 49.2% मतदान

लोकसभा चुनाव के 6वें चरण में दोपहर 3 बजे तक ओवरऑल 49.2% मतदान हुआ.

इसमें सबसे ज्यादा मतदान पश्चिम बंगाल में 70.2% और सबसे कम मतदान उत्तर प्रदेश में 44% हुआ.

Source: ECI

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में लंबी कतारें

Source: PTI
Source: PTI

झारखंड के धनबाद से वोटिंग की तस्वीर

Source: PTI
Source: PTI

दिल्ली की सभी 7 सीटों पर मतदान जारी

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में दिल्ली की सभी 7 सीटों पर वोटिंग जारी है. ये तस्वीर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट के एक मतदान केंद्र की है, जहां लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं.

Source: PTI
Source: PTI

पहलवान योगेश्वर दत्त ने डाला वोट

पहलवान योगेश्वर दत्त ने हरियाणा के सोनीपत के बैंसवाल गांव में मतदान किया. हरियाणा की सभी 10 सीटों पर आज छठे चरण में वोटिंग जारी है.

BJP नेता प्रवेश वर्मा ने किया मतदान

BJP नेता प्रवेश वर्मा ने दिल्ली के मतदान केंद्र पहुंचकर अपना वोट डाला

Source: PTI
Source: PTI

हरियाणा के गुरुग्राम से वोटिंग की तस्वीर

लोकसभा के छठे चरण में हरियाणा के गुरुग्राम जिले के सोहना में पोलिंग बूथ पर लंबी कतारें देखने को मिली रही हैं.

Source: PTI
Source: PTI

वोट डालकर बाहर आईं कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा

सिरसा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कुमारी शैलजा ने अपना मतदान किया. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, 'लोग कांग्रेस और गठबंधन की तरफ देख रहे हैं. लोग विकल्प देख रहे हैं. हरियाणा में बेरोजगारी एक बहुत बड़ा मुद्दा है.'

16वें वेतन आयोग के चेयरमैन अरविंद पनगढ़िया ने वोट डाला

16वें वेतन आयोग के चेयरमैन अरविंद पनगढ़िया ने दिल्ली में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला.

दोपहर 1 बजे तक 39.1% मतदान

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में दोपहर 1 बजे तक 39.1% वोटिंग हुई.

इसमें पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 54.8% और दिल्ली में सबसे कम 34.4% वोटिंग हुई.

Source: ECI

CPI(M) नेता सीताराम येचुरी ने दिल्ली में वोट डाला 

CPI(M) नेता सीताराम येचुरी ने दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट डाला

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में मतदान

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत मतदान जारी है

Source: PTI
Source: PTI

पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने किया मतदान

पूर्व केंद्रीय मंत्री और BJP नेता डॉ हर्षवर्धन ने दिल्ली के कृष्णा नगर में अपने परिवार के साथ वोट डाला. मतदान के बाद उन्होंने कहा कि 2024 का चुनाव देश के लिए बाहद अहम है. मुझे विश्वास है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे.

PDP अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने डाला वोट

PDP अध्यक्ष और अनंतनाग-राजौरी सीट से उम्मीदवार महबूबा मुफ्ती ने मतदान किया. सीट पर छठे चरण के तहत वोट डाले जा रहे हैं.

Source: PTI
Source: PTI

मतदान के बाद बाहर निकलीं BJP नेता नुपूर शर्मा

भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नुपूर शर्मा ने दिल्ली में एक पोलिंग स्टेशन पर अपना वोट डाला

BJP के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह का मतदान

BJP के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह वोट डालने दिल्ली में एक पॉलिंग स्टेशन पर पहुंचे

वोट डालने पहुंचे महेंद्र सिंह धोनी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धानी रांची में वोट डालने पहुंचे. झारखंड की राजधानी रांची में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत मतदान जारी है.

मतदान करके निकले रोहतक से BJP उम्मीदवार अरविंद शर्मा

रोहतक लोकसभा सीट से BJP उम्मीदवार अरविंद शर्मा ने हरियाणा के झज्जर में अपना मतदान किया. उन्होंने कहा, 'मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि अपने वोट का इस्तेमाल करें.'

दक्षिण दिल्ली से BJP उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी ने डाला वोट

दक्षिण दिल्ली लोकसभा सीट से BJP उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर अपना मतदान किया

INLD नेता अभय सिंह चौटाला ने किया मतदान

अभय सिंह चौटाला ने हरियाणा के सिरसा में एक मतदान केंद्र पहुंचकर अपना वोट डाला. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस और BJP की गलतफहमी लोग दूर कर देंगे. लोगों का विश्वास INLD पार्टी की ओर बढ़ा है. नतीजे बहुत चौकाने वाले होंगे.'

वोट डालकर बाहर निकले राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल

लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने दिल्ली में अपना मतदान किया

CDS जनरल अनिल चौहान ने डाला वोट

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. उनकी पत्नी अनुपमा चौहान भी साथ रहीं.

वोट डालने पहुंचे हरियाणा के पूर्व CM भूपेंदर सिंह हुड्डा

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंदर सिंह हुड्डा हरियाणा के रोहतक में सांघी गांव के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पक्ष में लहर चल रही है.

कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने किया मतदान

रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने मतदान दिया. मतदान के बाद उन्होंने कहा, 'लोगों का पूरा आशीर्वाद मुझे मिल रहा है. बड़े बहुमत से रोहतक लोकसभा सीट पर कांग्रेस जीतेगी.'

सुबह 11 बजे तक 25.8% वोटिंग

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में सुबह 11 बजे तक 25.8% वोटिंग हुई.

इसमें पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 36.9% और ओडिशा में सबसे कम 21.3% वोटिंग हुई.

Source: ECI

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने डाला वोट

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हरियाणा के कैथल में एक मतदान केंद्र पर मतदान किया. उन्होंने कहा, 'मैं सबसे आग्रह करता हूं कि वोट जरूर दें. वोट ही प्रजातंत्र की रक्षा कर सकता है, वोट ही देश के संविधान को बचा सकता है.'

केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी का मतदान

केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने दिल्ली में एक मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला. उन्होंने कहा, 'मैं सबसे आग्रह करना चाहती हूं कि वोट जरूर करें. फिर एक बार हमारी सरकार बनने वाली है.'

BJP नेता सुवेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम में मतदान किया

पश्चिम बंगाल विधानसभा के नेता विपक्ष और BJP नेता सुवेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम में अपना वोट दिया

वोट डालने पहुंचीं कल्पना सोरेन 

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और JMM नेता रांची के एक पोलिंग स्टेशन पर वोट डालने पहुंचीं

दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने डाला वोट

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में मतदान किया. उनके साथ पत्नी सुनीता केजरीवाल और उनके दोनों बच्चों ने भी वोट डाला.

CPI(M) नेता बृंदा करात ने किया मतदान

CPI(M) नेता बृंदा करात ने कहा कि 'मैंने तानाशही और सांप्रदायिकता के खिलाफ वोट दिया है. मेरा वोट बदलाव लाएगा.'

Source: PTI
Source: PTI

दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत ने डाला वोट

दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत ने दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला

वोट डालकर निकले उत्तर पश्चिम दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार उदित राज

उत्तर पश्चिम दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार उदित राज ने दिल्ली में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला

उत्तर पूर्वी दिल्ली से BJP उम्मीदवार मनोज तिवारी का मतदान

मनोज तिवारी ने दिल्ली में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. उनके खिलाफ कांग्रेस के कन्हैया कुमार मैदान में हैं.

Source: PTI
Source: PTI

वोट डालने पहुंचे UP के डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज में मतदान किया. उन्होंने अपनी पत्नी के साथ वोट डाला.

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने किया मतदान

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दिल्ली के एक पोलिंग बूथ में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत वोट डाला. उन्होंने बताया कि ये 'मेरे लिए बहुत ही गर्वपूर्ण विषय है. मेरे पिता 95 साल के हैं. उन्होंने आज मतदान किया. हमारे परिवार के 3 पीढ़ी ने आज एक साथ मतदान किया. हर वोटर को जरूर वोट डालना चाहिए.'

महावीर फोगाट, बबीता फोगाट ने डाला वोट

वोट डालने के बाद पूर्व पहलवान और BJP नेता बबीता फोगाट ने कहा कि 'हमें विकसित भारत के लिए वोट करना चाहिए. मैं सभी लोगों से भारी संख्या में आने और अपना वोट डालने की अपील करती हूं.'

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने डाला वोट

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया. कोविंद ने कहा, 'मैं चाहता हूं कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए, विकसित भारत के लिए, हर देशवासी अपने मत का प्रयोग करें.'

प्रियंका गांधी वाड्रा ने किया मतदान

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने दिल्ली में अटल आदर्श विद्यालय, लोधी एस्टेट पर अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, 'INDIA गठबंधन ही जीतेगा। महंगाई और बेरोजगारी सबसे बड़े मुद्दे हैं. हम अपने गिले-शिकवे अलग रखकर संविधान के लिए और लोकतंत्र के लिए वोट दे रहे हैं.'

वोट डालकर निकले सोनिया, राहुल गांधी

कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी ने मतदान किया. वोट डालने के बाद पोलिंग स्टेशन से निकलते समय दोनों ने एक सेल्फी भी ली.

ओडिशा CM नवीन पटनायक ने डाला वोट

ओडिशा विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

सुबह 9 बजे तक 10.8% मतदान

सुबह 9 बजे तक ओवरऑल 10.8% मतदान हुआ. इसमें सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 16.5% और सबसे कम ओडिशा में 7.4% मतदान हुआ.

Source: ECI

BJP सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने डाला वोट

प्रयागराज में एक पोलिंग स्टेशन पर मतदान के लिए अपने पति के साथ पहुंचीं. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि लोगों में बहुत उत्साह है. जन-जन की मंशा है कि प्रधानमंत्री मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है.

AAP सांसद स्वाति मालीवाल ने किया मतदान

वोट डालने के बाद मालीवाल ने कहा, 'आज लोकतंत्र का बहुत महत्वपूर्ण दिन है. मैं सबसे अपील करती हूं कि बाहर आकर अपना मतदान करें.

वोट डालने पहुंचे नवीन जिंदल 

कुरुक्षेत्र से BJP उम्मीदवार नवीन जिंदल पोलिंग स्टेशन पर वोट डालने पहुंचे. उनके साथ पत्नी शालू जिंदल भी मौजूद रहीं.

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के बच्चों ने डाला वोट

रेहान राजीव वाड्रा और मिराया वाड्रा ने दिल्ली में मतदान किया. रेहान राजीव वाड्रा ने लोगों से भी मतदान की अपील की.

पोलिंग स्टेशन पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपनी पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ दिल्ली के एक पोलिंग बूथ में मतदान करने पहुंचे.

वोट डालने पहुंचे JJP नेता अजय चौटाला

JJP नेता अजय चौटाला अपनी पत्नी नैना सिंह चौटाला के साथ हरियाणा के सिरसा में वोट डालने पहुंचे. उन्होंने लोगों से भी मतदान की अपील की.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने डाला वोट

भुवनेश्वर से BJP उम्मीदवार अपराजिता सारंगी का मतदान

दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने डाला वोट

पश्चिमी दिल्ली से BJP उम्मीदवार कमलजीत सहरावत ने किया मतदान

पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में वोटिंग

दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी का मतदान

राज्यसभा के डिप्टी चेयरमैन हरिवंश नारायण सिंह ने डाला वोट

वोट डालने के बाद बाहर निकले चांदनी चौक से कांग्रेस उम्मीदवार जय प्रकाश अग्रवाल

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने की मतदान की अपील

महबूबा मुफ्ती का धरना

PDP अध्यक्ष और अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से उम्मीदवार महबूबा मुफ्ती पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठीं. उन्होंने कहा, 'कल रात से जगह-जगह PDP के कार्यकर्ताओं को बिना किसी वजह के थाने में बंद किया जा रहा है.'

पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे नवीन जिंदल

छठे चरण के मतदान की तस्वीरें

Source: ECI
Source: ECI
Source: ECI
Source: ECI
Source: ECI
Source: ECI

BJD नेता वीके पांडियन का मतदान

दिल्ली पुलिस कमीश्नर संजय अरोड़ा ने डाला वोट

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मतदान

वोट डालने पहुंचीं दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी

पश्चिम चंपारण से BJP उम्मीदवार संजय जायसवाल ने किया मतदान

वोट डालने के बाद बार आईं दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहां

UP के डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य की वोटिंग की अपील

वोट डालने के बाद बाहर निकले हरियाणा के पूर्व डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला

पूर्व क्रिकेटर और BJP सांसद गौतम गंभीर का मतदान

जम्मू-कश्मीर के BJP अध्यक्ष रविंदर रैना ने डाला वोट

वोट डालने से पहले पुरी में मंदिर पहुंचे संबित पात्रा

दिल्ली BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने किया मतदान

वोट डालने के बाद बाहर आए एस जयशंकर

विदेश मंत्री एस. जयशंकर सुबह-सुबह मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचे और दिल्‍लीवासियों से भी भारी संख्‍या में मतदान की अपील की.

हरदीप सिंह पुरी ने की मतदान की अपील

नई दिल्ली से BJP उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने डाला वोट

वोट डालने पहुंचे केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी

पूर्वी दिल्ली से BJP उम्मीदवार हर्ष मलहोत्रा ने की वोटिंग

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किया मतदान

हरियाणा के पूर्व CM मनोहर लाल खट्टर ने डाला वोट

हरियाणा के पूर्व CM और करनाल लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के करनाल में वोट डाला

विदेश मंत्री एस जयशंकर वोट डालने पहुंचे

PM मोदी ने की वोट करने की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा कि 'लोकसभा चुनाव के छठे चरण के सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान के लिए आगे आएं. एक-एक वोट मायने रखता है और आपका वोट भी उतना ही महत्वपूर्ण है. लोकतंत्र तभी फलता-फूलता है और जीवंत दिखता है, जब चुनाव प्रक्रिया में जनता-जनार्दन की बढ़-चढ़कर भागीदारी होती है.'

ये हैं हाई प्रोफाइल सीट

नई दिल्ली

बांसुरी स्वराज (BJP) का मुकाबला इस सीट पर सोमनाथ भारती (AAP) से है.

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली

इस सीट पर मौजूदा सांसद मनोज तिवारी (BJP) का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार से है.

पूर्वी चंपारण (बिहार)

इस सीटा पर BJP प्रत्याशी और पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह का मुकाबला राजेश कुशवाहा (VIP) से है.

अनंतनाग (JK)

इस सीट PDP चीफ और राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती खड़ी हुई हैं. उनके सामने मियां अल्ताफ अहमद लारवी की चुनौती है.

करनाल (हरियाणा)

पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (BJP) का सीधा मुकाबला कांग्रेस के सतपाल ब्रह्मचारी से है.

रोहतक (हरियाणा)

कांग्रेस के दीपेंदर सिंह हुड्डा और BJP के अरविंद कुमार शर्मा के बीच इस सीट पर कड़ी टक्कर की उम्मीद है.

पुरी (ओडिशा)

BJP ने यहां से BJD के अरुप पटनायक के खिलाफ संबित पात्रा को उतारा है.

संभलपुर (ओडिशा)

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (BJP) का मुकाबला BJD के प्रणब प्रकाश दास से है.

छठे चरण का मतदान जारी

  • दिल्ली की 7, उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर मतदान हो रहा है

  • हरियाणा की सभी 10, बिहार और पश्चिम बंगाल की 8-8 सीटों पर वोटिंग

  • ओडिशा की 6, झारखंड की 4 और जम्मू-कश्मीर की 1 सीट पर मतदान

दिल्ली की सभी 7 और हरियाणा की 10 सीटों पर वोटिंग

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 7 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की 58 सीटों पर मतदान हो रहा है. बिहार की 8, हरियाणा की 10, झारखंड की चार, पश्चिम बंगाल की 8, जम्मू-कश्मीर की 1, ओडिशा की 6, उत्तर प्रदेश की 14 और दिल्ली की सभी 7 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं.

लेखक NDTV Profit डेस्क
जरूर पढ़ें
1 LOK SABHA ELECTIONS 2024: पूरी हुई लोकसभा चुनाव की वोटिंग, आखिरी चरण में 61.6% रही वोटिंग
2 Lok Sabha Elections 2024: शाम 7 बजे तक 57.5% मतदान, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा और महाराष्ट्र में सबसे कम
3 Lok Sabha Elections 2024: चौथे चरण की वोटिंग खत्म, शाम 5 बजे तक 62.3% मतदान
4 Lok Sabha Elections 2024 Live: तीसरे चरण का मतदान खत्म, शाम 5 बजे तक 60.2% वोटिंग