अरविंद केजरीवाल को 2 हफ्ते के लिए भेजा गया तिहाड़ जेल; ED ने नहीं की कस्टडी बढ़ाने की अपील

कथित लिकर पॉलिसी स्कैम में अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था.

Source: X/@ArvindKejriwal

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को दो हफ्ते के लिए तिहाड़ जेल भेज दिया गया है. दरअसल आज उनकी ED कस्टडी की अवधि पूरी हो गई थी. ED ने आगे उनकी कस्टडी की डिमांड नहीं की, जिसके बाद राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें तिहाड़ भेजे जाने का आदेश दिया.

तिहाड़ जाने के पहले कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और दो मंत्रियों; आतिशी और सौरभ भारद्वाज को उनसे मिलने दिया.

केजरीवाल को 21 मार्च को कथित लिकर पॉलिसी स्कैम में गिरफ्तार किया गया था. इससे पहले उन्हें ED ने 9 बार समन भेजा था.

ED ने नहीं मांगी कस्टडी

21 मार्च को गिरफ्तारी के बाद से केजरीवाल ED की कस्टडी में थे. लेकिन इस बार ED ने कोर्ट से कहा कि केजरीवाल जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं और सटीक जवाब देने से बच रहे हैं. यहां तक कि उन्होंने अपने पासवर्ड भी जांच एजेंसी को नहीं बताए. हालांकि एजेंसी ने कहा कि उन्हें भविष्य में केजरीवाल की कस्टडी की जरूरत पड़ सकती है.

इससे पहले 28 तारीख को भी राउज एवेन्यू कोर्ट में केजरीवाल की अपील पर सुनवाई हुई थी और उनकी कस्टडी 4 दिन के लिए बढ़ा दी गई थी. तब ED ने 7 दिन की कस्टडी मांगी थी.

केजरीवाल ने मांगी ये सुविधाएं

केजरीवाल के वकील ने केजरीवाल की बीमारी के चलते कुछ दवाईयों और जेल के भीतर स्पेशल डाइट प्लान की मांग की है. साथ ही रामायण, श्रीमद भागवत गीता और नीरजा चौधरी की 'हाऊ प्राइम मिनिस्टर्स डिसाइड' नाम की किताब मांगी है.