Maharashtra Assembly Elections 2024: BJP ने जारी की 99 उम्‍मीदवारों की पहली लिस्‍ट, नागपुर से लड़ेंगे देवेंद्र फडणवीस; जानिए किस सीट से किसे मिला टिकट

BJP की ओर से जारी लिस्‍ट के मुताबिक, डिप्‍टी CM देवेंद्र फडणवीस, नागपुर दक्षिण-पश्चिम से चुनाव लड़ेंगे. महाराष्‍ट्र BJP चीफ चंद्रशेखर बावनकुले को कामठी से टिकट दिया गया है.

महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उम्‍मीदवारों की पहली लिस्‍ट जारी कर दी है. इस लिस्‍ट में प्रदेश के 288 विधानसभा सीटों वाले महाराष्‍ट्र की 99 सीटों पर उम्‍मीदवारों का ऐलान किया गया है.

BJP की ओर से जारी लिस्‍ट के मुताबिक, डिप्‍टी CM देवेंद्र फडणवीस, नागपुर दक्षिण-पश्चिम से चुनाव लड़ेंगे. महाराष्‍ट्र BJP चीफ चंद्रशेखर बावनकुले को कामठी से टिकट दिया गया है.

और किसे कहां से मिला टिकट?

मंत्री गिरीश महाजन को जामनेर से, मंत्री सुधीर मुनगंटीवार को बल्लारपुर से, श्रीजया अशोक चव्हाण को भोकर से, आशीष शेलार को बांद्रा वेस्ट से, मंगल प्रभात लोढ़ा को मालाबार हिल से टिकट दिया गया है, जबकि कोलाबा से राहुल नार्वेकर और सतारा से छत्रपति शिवेंद्र राजे भोसले को मैदान में उतारा गया है.

नीचे देखिए पूरी लिस्‍ट

गठबंधन में चुनाव लड़ रही BJP

288 विधानसभा सीटों वाले महाराष्‍ट्र में BJP, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और NCP के अजीत पवार गुट के साथ गठबंधन में है. वहीं विपक्ष में कांग्रेस, शिवसेना (UBT) यानी उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना और शरद पवार की NCP के साथ गठबंधन में है.

बता दें कि चुनाव आयोग ने बीते मंगलवार को ही महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है. आयोग के मुताबिक, महाराष्‍ट्र में 20 नवंबर को एक ही चरण में वोटिंग होगी, जबकि नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.

Also Read: Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होगा मतदान, झारखंड में 2 चरणों में वोटिंग; 23 नवंबर को आएंगे नतीजे