Maharashtra-Jharkhand Election Results Live: झारखंड में सोरेन रिटर्न, महाराष्ट्र में महायुति की 'महा'जीत; देवेंद्र फडणवीस बोले- CM पद पर कोई रार नहीं!

महाराष्‍ट्र में महायुति की सरकार बननी तय है, जबकि झारखंड में भी हेमंत सोरेन ने अपनी सत्ता बचा ली है.

LIVE FEED

महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनावों के संपन्न होने के बाद से जिन नतीजों का इंतजार था, वे काफी हद तक स्‍पष्‍ट हो चुके हैं. महाराष्‍ट्र में BJP की अगुवाई में महायुति सरकार बनाने जा रही है, वहीं झारखंड में JMM की अगुवाई में I.N.D.I.A. गठबंधन की सरकार बनेगी. यानी दोनों ही राज्‍यों में दोनों सत्ताधारी दलों ने अपनी कुर्सी बरकरार रखी है. वोटिंग खत्‍म होने के बाद जो तमाम एग्जिट पोल्‍स सामने आए, उनमें महाराष्ट्र में महायुति की जीत की भविष्यवाणी की गई थी, जबकि झारखंड में कांटे की टक्‍कर बताई गई थी. अब तस्‍वीर काफी हद तक स्‍पष्‍ट हो चुकी है.

BJP मुख्यालय में PM का संबोधन

  • आज का भारत ईज ऑफ लिविंग चाहता है; महानगरों ने विकास, आधुनिक इंफ्रा को चुना

  • आधुनिक शहरों से गांवों को भी ताकत मिलती है, ये ग्रोथ के इंजन हैं

  • मेट्रो, ई-बस, कोस्टल रोड, समृद्धि महामार्ग, एयरपोर्ट आधुनिकीकरण जैसे प्रोजेक्ट्स पर हमारा जोर

  • 10 साल में हमने भारत की इकोनॉमी को दुनिया में दसवें नबंर से पांचवें पर पहुंचाया

  • जल्द हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेंगे

BJP मुख्यालय में PM का संबोधन

  • भारत की राजनीति में अब कांग्रेस परजीवी बनकर रह गई

  • कांग्रेस अब अपने दम पर सरकार बनाना लगातार मुश्किल हो रहा है

  • हाल में आंध्र, हिमाचल, सिक्किम, हरियाणा और महाराष्ट्र में उनका सूपड़ा साफ

  • कांग्रेस की विभाजनकारी राजनीति असफल हो रही

  • कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति संविधान निर्माताओं के साथ विश्वासघात

  • कांग्रेस में एक ही परिवार के लोगों को पार्टी चलाने का हक

  • कांग्रेस में आंतरिक असंतोष बहुत बढ़ रहा है

  • आज का भारत ईज ऑफ लिविंग चाहता है; महानगरों ने विकास, आधुनिक इंफ्रा को चुना

  • आधुनिक शहरों से गांवों को भी ताकत मिलती है, ये ग्रोथ के इंजन हैं

BJP मुख्यालय में PM का संबोधन

  • अगले 5 साल महाराष्ट्र विकास और विरासत को साथ लेकर चलने के मंत्र पर आगे बढ़ेगा

  • इंडिया गठबंधन वाले मतदाता के सामान्य विवेक को कम कर आंकते हैं

  • वोटर नेशन फर्स्ट की भावना के साथ है, वे अस्थिरता नहीं चाहते

  • जो भी सामने या पर्दे के पीछे दो संविधान की बात करेगा, उसे देश नकार देगा

  • कांग्रेस और साथियों ने जम्मू-कश्मीर में दोबारा आर्टिकल 370 की दीवार बनाने की कोशिश की

  • दुनिया की कोई ताकत आर्टिकल 370 को वापस नहीं ला सकती

BJP मुख्यालय में PM का संबोधन

  • महाराष्ट्र ने डंके की चोट पर कहा, 'एक हैं तो सेफ हैं'

  • इस मंत्र ने जाति, धर्म, भाषा और क्षेत्र के नाम पर लड़ाने वालों को सबक सिखाया

  • NDA विकास और विरासत को साथ लेकर चलता है

  • BJP के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज आराध्य हैं

  • छत्रपति संभाजी महाराज हमारी प्रेरणा हैं

  • हमने बाबा साहेब, महात्मा फुले के सामाजिक न्याय के विचार को माना

  • सालों तक शासन करने के बावजूद कांग्रेस ने मराठी के लिए कुछ नहीं किया

  • हमने मराठी भाषा को सांस्कृतिक भाषा का दर्जा दिया, मातृभाषा का सम्मान हमारे संस्कार में है

BJP मुख्यालय में प्रधानमंत्री का संबोधन

  • महाराष्ट्र में तूफानी जीत के बाद PM नरेंद्र मोदी का पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधन

  • महाराष्ट्र में विकासवाद, सुशासन और सच्चे सामाजिक न्याय की जीत हुई

  • महाराष्ट्र में झूठ, छल, फरेब बुरी तरह हारा है

  • विभाजनकारी ताकतें, परिवारवाद और नेगेटिव पॉलिटिक्स हारी

  • उपचुनाव के नतीजे दिखाते हैं कि देश अब सिर्फ विकास चाहता है

  • महाराष्ट्र में 50 साल में किसी भी पार्टी या गठबंधन के लिए ये सबसे बड़ी जीत

  • ये लगातार तीसरी बार है जब BJP महाराष्ट्र में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है

  • महाराष्ट्र देश का छठवां राज्य है जिसने BJP को लगातार 3 बार जनादेश दिया

  • गोवा, गुजरात, छत्तीसगढ़, हरियाणा, बिहार और MP में BJP-NDA लगातार 3 बार जीत दर्ज कर चुका है

  • ये जनता का हमारे सुशासन के मॉडल पर विश्वास है

  • महाराष्ट्र इस देश के लिए बेहद अहम ग्रोथ इंजन है

  • वहां का जनादेश विकसित भारत का आधार बनेगा

BJP मुख्यालय में प्रधानमंत्री का संबोधन कुछ देर में

  • महाराष्ट्र में तूफानी जीत पर PM नरेंद्र मोदी पार्टी कार्यकर्ताओं को करेंगे सबोधित

  • अमित शाह और राजनाथ सिंह BJP मुख्यालय पहुंचे

वायनाड सीट से प्रियंका गांधी की जीत

  • 4,10,931 वोटों के अंतर से जीतीं प्रियंका गांधी

उद्धव ठाकरे ने भी महाराष्ट्र नतीजों पर उठाए सवाल

उद्धव ठाकरे ने भी महाराष्ट्र नतीजों पर उठाए सवाल, कहा 'लोकसभा चुनाव के सिर्फ 4 महीने बाद ऐसे नतीजे कैसे आ सकते हैं'

25 नवंबर को महाराष्ट्र में शपथ ग्रहण समारोह

महायुति गठबंधन का शपथ ग्रहण समारोह 25 नवंबर को होने की संभावना

PM मोदी हमेशा हमारे पीछे खड़े रहे- CM शिंदे

जीत के बाद एकनाथ शिंदे ने कहा कि मोदी साहब हमारे पीछे खड़े रहे और हमारे प्रस्तावों को स्वीकार किया और पिछले 10 वर्षों में केंद्र ने लाखों रुपये का योगदान दिया है. हम तेज और गतिशील सरकार बना सकते हैं.

उन्‍होंने कहा, 'हम पर भी आरोप लगे, हमने सबका सामना किया. ये सिर्फ बात करने वाली सरकार नहीं, बल्कि देने वाली सरकार है. योजनाएं सिर्फ कागजों पर नहीं लिखी जातीं.'

Maharashtra: हमने विकास कार्यों को प्राथमिकता दी-CM शिंदे

महाराष्‍ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने कहा, 'जो निर्णय हमने लिए, वो आज तक कभी नहीं लिए गए. महाविकास आघाड़ी ने जिन कामों पर स्पीड ब्रेकर लगाया था, उसे हमने शुरू किया. PM मोदी ने उनका उद्घाटन भी किया, विकास कार्यों को हमने प्राथमिकता दी. ढाई सालों में विपक्ष ने जो रुकवाया, उसे हमने पूरा किया.

क्‍या फडणवीस बनेंगे CM? पोस्‍टर लगे

वाशिम में BJP नेता और डिप्‍टी CM देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में दिखाते हुए पोस्‍टर लगाए गए हैं. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि फडणवीस, एक बार फिर महाराष्‍ट्र के CM बनाए जा सकते हैं.

चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, फडणवीस नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट पर कांग्रेस के प्रफुल्ल विनोदराव गुडाधे से 24,593 मतों से आगे चल रहे हैं. महायुति एक बार फिर राज्य में सरकार बनाने के लिए तैयार है.

मैं आधुनिक अभिमन्यु, चक्रव्यूह को तोड़ा है: फडणवीस

महाराष्ट्र में NDA की बंपर जीत के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं, चक्रव्यूह को तोड़ा है. उन्‍होंने कहा, 'PM मोदी ने नारा दिया था- एक हैं तो सेफ हैं. साथ में लाडली बहनों का आशीर्वाद है. फेक नरेटिव के खिलाफ सच की लड़ाई की जीत है.'

'CM पद पर कोई विवाद नहीं, मिलकर तय करेंगे'

महाराष्ट्र में जीत के बाद CM पद को लेकर पूछे गए सवाल पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मुख्यमंत्री पद पर कोई विवाद नहीं है. अमित शाह ने पहले ही कहा था कि चुनाव के बाद तीनों पार्टियां बैठकर तय करेंगी.

महाराष्‍ट्र: जीत का जश्‍न मना रहे BJP कार्यकर्ता

झारखंड: सोरेन दंपती चुनाव जीते, मरांडी को भी जीत

बरहेट से JMM प्रत्याशी हेमंत सोरेन और गांडेय से JMM प्रत्याशी कल्पना सोरेन जीत गई हैं. धनवार से BJP प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी को भी जीत मिली है.

मणिका से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र सिंह, कांके से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र बैठा चुनाव जीत गए हैं. धनबाद से BJP के राज सिन्हा जीत गए हैं. झरिया से BJP की रागिनी सिंह जीतीं है.

झारखंड में बढ़ा आंकड़ा, I.N.D.I.A. को 55 सीटों पर बढ़त

झारखंड में हेमंत सोरेन की नेतृत्व वाली I.N.D.I.A. गठबंधन को शानदार सफलता मिली है.  गठबंधन 55 सीटों पर आगे चल रहा है, वहीं NDA महज 25 सीटों पर आगे है. एक सीट पर जयराम महतो को निर्णायक बढ़त मिल गई है. 

देवेंद्र फडणवीस ने वीडियो पोस्‍ट कर समझाई क्रोनोलॉजी

महाराष्‍ट्र में शानदार प्रदर्शन के बाद BJP के हौसले बुलंद हैं. डिप्‍टी CM देवेंद्र फडणवीस ने पहले PM मोदी का नारा 'एक हैं तो सेफ हैं' दोहराते हुए सोशल मीडिया पोस्‍ट किया और फिर एक वीडियो जारी कर पूरी क्राेनोलॉजी समझाने का प्रयास किया. इस वीडियो में पिछले कुछ वर्षों से अब तक के घटनाक्रम को पिरोया गया है. एक जगह पार्श्‍व में फडणवीस की ध्‍वनि गूंजती है-

मेरा पानी उतरता देख, किनारे पर घर मत बसा देना/मैं समंदर हूं, लौटकर वापस आऊंगा.

ये लाइनें उनके ही एक पुराने पोस्‍ट से है, जब 2019 में महाराष्‍ट्र विधानसभा के विशेष अधिवेशन के दौरान उन्‍होंने पढ़ी थी. ये वीडियो एक बार फिर से वायलर हो रहा है. फिलहाल उनकी ताजा पोस्‍ट से ये वीडियो देखिए.

महाराष्‍ट्र में तस्‍वीर साफ

महाराष्‍ट्र में अब तक के रुझानों के अनुसार, महायुति की सरकार बनने जा रही है. ECI के मुताबिक, यहां महायुति के खाते में 222 सीटें जाती दिख रही हैं. BJP को 3, शिवसेना और NCP को 2-2 सीटों पर जीत मिल चुकी है.

शिवसेना UBT ने उठाए निष्‍पक्षता पर सवाल

शिवसेना UBT की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि, 'लोकसभा चुनाव में मिली बढ़त के बाद विधानसभा चुनाव इस तरह के नतीजे सवालों के घेरे में हैं. सवाल चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता पर है.'

महाराष्ट्र में महायुति की शानदार वापसी : सुधांशु त्रिवेदी

BJP सांसद सुंधाशु त्रिवेदी ने कहा कि महाराष्ट्र में शानदार तरीके से महायुति की वापसी हो रही है. PM मोदी के प्रति जनता में विश्वसनीयता ने BJP के गठबंधन के पक्ष में एक विश्वास पैदा किया. झारखंड के रुझान हमारे मुताबिक नहीं हैं, अंतिम परिणाम आने के बाद प्रतिक्रिया देंगे.

Source: NDTV

Source: NDTV

डिप्‍टी CM की पोस्‍ट- एक हैं तो सेफ हैं

महाराष्‍ट्र में BJP के शानदार प्रदर्शन के बाद डिप्‍टी CM देवेंद्र फडणवीस ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म X पर पहला पोस्‍ट किया. उन्‍होंने प्रधानमंत्री मोदी का नारा 'एक हैं तो सेफ हैं'. आगे लिखा- मोदी है तो मुमकिन है. देखें पोस्‍ट-

महाराष्‍ट्र: वडाला में BJP को पहली जीत 

वडाला में कालीदास कोलंबकर ने शिवसेना (UBT) उम्‍मीदवार श्रद्धा जाधव को 24,973 वोटों के भारी अंतर से हराया. कोलंबकर को 66,800 वोट मिले, जबकि श्रद्धा को 41,827 वोट मिले.

Source: ECI

उत्तर प्रदेश: उपचुनाव में हो गया खेल!

उत्तर प्रदेश में जिन 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए, उनमें से 7 सीटों पर BJP आगे चल रही है. वहीं, करहल सीट पर समाजवादी पार्टी और मीरापुर सीट पर RLD आगे चल रही है.

  • मीरापुर- RLD आगे

  • कुंदरकी- BJP आगे

  • गाजियाबाद- BJP आगे

  • खैर- BJP आगे

  • करहलः SP आगे

  • सीसामऊ- BJP आगे

  • फूलपुर BJP आगे

  • कटेहरी- BJP आगे

  • मझवां- BJP आगे

महाराष्‍ट्र में महायुति, झारखंड में I.N.D.I.A.जीत की ओर

Source: NDTV

किस सीट पर कौन चल रहा आगे? 

महाराष्‍ट्र में BJP जीत की ओर अग्रसर है. वहीं कुछ प्रमुख चेहरों की बात करें तो नागपुर दक्षिण-पश्चिम से डिप्‍टी CM और BJP प्रत्‍याशी देवेंद्र फडणवीस जीत की ओर अग्रसर हैं. बारामती सीट से अजित पवार आगे चल रहे हैं, जबकि युगेंद्र पवार पिछड़ गए हैं. वर्ली सीट से आदित्‍य ठाकरे आगे चल रहे हैं, जबकि मिलिंद देवड़ा पीछे चल रहे हैं.

देवेंद्र फडणवीस की मां ने दी शानदार प्रदर्शन की बधाई

महाराष्‍ट्र में BJP के शानदार प्रदर्शन के बाद देवेंद्र फड़णवीस की मां सरिता फडणवीस ने फोन कर बेटे को बधाई दी. डिप्‍टी CM की मां ने फोन पर बेटे को बधाई दी और कहा कि शाम को घर आकर आशीर्वाद पाओ.

BJP मुख्यालय में जश्न की तैयारियां, PM मोदी शाम को पहुंचेंगे

महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में प्रदर्शन को लेकर BJP कार्यकर्ताओं में उत्‍साह देखने को मिल रहा है. BJP मुख्यालय में जश्न की तैयारियां शुरू हो गई हैं. खबर है कि PM मोदी शाम को 6.30 बजे BJP मुख्यालय पहुंचेंगे.

Source: NDTV

महाराष्‍ट्र: जीशान सिद्दीकी पीछे

महाराष्‍ट्र में वांद्रे पूर्व विधानसभा सीट से NCP कैंडिडेट जीशान सिद्दीकी पीछे चल रहे हैं. नीचे देखें 8 अन्‍य उम्‍मीदवारों का हाल.

महाराष्‍ट्र: अब तक का सीन?

  • महायुति स्‍ट्राइक रेट

    • BJP- 84% (122/145)

    • शिवसेना(शिंदे गुट)- 71% (58/81)

    • NCP(AP)-62% (37/59)

  • MVA स्‍ट्राइक रेट

    • कांगेस-19.2% (20/102)

    • शिवसेना(UBT)- 20.6% (18/92)

    • NCP(SP)- 11.6% (10/86)

Source: NDTV

महाराष्‍ट्र में BJP नेता का बड़ा दावा

BJP नेता मंगल प्रभात लोढ़ा ने दावा किया कि PM नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में महाराष्‍ट्र में महायु‍ति एक बार फिर सरकार बनाएगी. उन्‍होंने कहा, 'हम प्रदेश में 160 सीटें जीत रहे हैं. हमें हर जाति, हर समाज का समर्थन मिला है. पूरे महाराष्‍ट्र में हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे.'

महाराष्ट्र: कौन आगे, कौन पीछे?

  • अंबेगांव विधानसभा/पुणे: 10वें राउंड के अंत में महायुति के दिलीप वलसे पाटिल 4264 वोटों से आगे चल रहे हैं.

  • पुणे : सातवें राउंड की समाप्ति पर कोथरुड उम्मीदवार चंद्रकांत पाटिल 28 हजार 740 वोटों से आगे चल रहे हैं

  • सोलापुर शहर उत्तर: BJP उम्मीदवार विजयकुमार देशमुख 18,376 वोटों से आगे. NCP (SP गुट) के महेश कोठे पीछे.

  • सोलापुर: मोहोल से अजित पवार गुट के यशवंत माने फिर आगे चल रहे हैं

  • इस्लामपुर: NCP (SP गुट) के जयंत पाटिल 10 हजार 291 वोटों से आगे, NCP (AP गुट) के निशिकांत पाटिल पीछे.

Source: NDTV मराठी

झारखंड में पलटे रुझान

  • झारखंड में सभी सीटों के रुझान सामने आए, इंडिया गठबंधन को बहुमत.

महाराष्ट्र में सभी सीटों के रुझान सामने आए, NDA को बहुमत

  • महाराष्ट्र में सभी सीटों के रुझान आ चुके हैं. रुझानों में NDA को बहुमत मिल गया है.

महाराष्ट्र में BJP अपने दम पर 117 सीटों पर आगे

  • महाराष्ट्र के रुझान में BJP 117 सीटों पर अपने दम पर आगे चल रही है.

महाराष्ट्र के रुझानों में NDA को दो तिहाई बहुमत

  • महाराष्ट्र के रुझानों में NDA को दो तिहाई बहुमत मिल गया है. रुझानों में बाजी NDA के हाथ ही जाती दिख रही है.

बांद्रा ईस्ट सीट पर जीशान सिद्दी आगे

  • शुरुआती मतगणना में बांद्रा ईस्ट सीट पर जीशान सिद्दी आगे

एकतरफा बढ़त लेकर आगे बढ़ रहा NDA

महाराष्ट्र में NDA अब एकतरफा बढ़त ले चुका है. अभी तक मिले रुझानों के अनुसार NDA 189 सीटों पर आगे चल रही है. 

महायुति सरकार महाराष्‍ट्र की जरूरत: संजय निरुपम

डिंडोशी विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना (शिंदे गुट) के प्रत्‍याशी संजय निरुपम ने मुंबई में सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन करने के बाद महायुति सरकार की सत्ता में वापसी का दावा किया. उन्‍होंने कहा कि महायु‍ति सरकार फिर से सत्ता में आएगी. महाराष्ट्र में महायुति सरकार को फिर से सत्ता में लाना महत्वपूर्ण है ताकि पिछले 2.5 वर्षों से चल रहे विकास कार्य जारी रह सकें और लोग खुश रहें.

Rajasthan By-Elections: राजस्थान की 7 सीटों पर मतगणना जारी, दौसा में BJP आगे

राजस्थान विधानसभा की 7 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. आज 69 उम्मीदवार की किस्मत का फैसला होने वाला है. शुरुआती रुझानों में दौसा सीट पर जगमोहन मीणा आगे चल रहे हैं. वर्तमान में 200 सीट वाली राजस्थान विधानसभा में BJP के 114, कांग्रेस के 65, BAP के 3, BSP के 2, RLD के 1 विधायक है. इनके अलावा 8 निर्दलीय विधायक हैं.

झारखंड: धनवार सीट से बाबूलाल मरांडी आगे

झारखंड BJP प्रेसिडेंट बाबूलाल मरांडी धनवार विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं. झारखंड के शुरुआती रुझानों में NDA को बड़ी बढ़त मिलती दिख रही है.

Maharashtra: 38 सीटों पर NDA को बढ़त

महाराष्ट्र में शुरुआती रुझानों में एनडीए को भारी बढ़त मिलती दिख रही है. NDA 38 और MVA 7 सीटों पर आगे चल रहा है. अन्य 1 सीट पर आगे चल रहे हैं.

Jharkhand: शुरुआती रुझानों में NDA को बढ़त 

झारखंड में NDA 13 सीटों पर और INDIA 5 सीटों पर आगे चल रहा है.  शुरुआती रुझानों में NDA को बड़ी बढ़त मिलती दिख रही है.

Elections' Results: वोटों की गिनती शुरू

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ-साथ उपचुनावों के लिए पड़े वोटों की गिनती शुरू हो गई है. एग्जिट पोल्स में महाराष्ट्र में एक बार फिर महायुति की सरकार बनने की संभावना जताई गई है, जबकि झारखंड में NDA और INDIA के बीच कांटे की टक्कर के अनुमान जताए गए हैं. कुछ घंटे में तस्वीर साफ होनी शुरू होगी.

 Maharashtra Elections' Results: महाराष्ट्र में क्‍या है सीन?

महाराष्ट्र में मुकाबला सत्ताधारी महायुति और विपक्षी MVA गठबंधन के बीच है. महायुति गठबंधन में BJP ने 149 सीटों पर, शिवसेना (शिंदे) 81 सीटों पर और अजित पवार की NCP 59 सीटों पर चुनाव लड़ी थी, जबकि महाविकास अघाड़ी (MVA) में 101 सीटों पर कांग्रेस, 95 सीटों पर शिवसेना (UBT) और 86 सीटों पर NCP (SP) की साख दांव पर है.

महाराष्‍ट्र में एक ही चरण में हुई थी वोटिंग

महाराष्‍ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान कराए गए थे. यहां चुनाव आयोग ने वोटिंग के लिए एक ही तारीख तय की थी.

Jharkhand: झारखंड में दो फेज में हुई थी वोटिंग

झारखंड विधानसभा चुनाव में दो चरणों में मतदान संपन्न हुए. पहले चरण में 43 सीटों के लिए 13 नवंबर को वोटिंग हुई थी, जबकि दूसरे चरण में 38 सीटों के लिए बुधवार को वोटिंग हुई.

बैठकों का दौर जारी

वोटों की गिनती से पहले बैठकों का दौर जारी है. महाराष्ट्र में चुनाव नतीजों से पहले ही महायुति और महाविकास अघाड़ी में CM पद के लिए जोर-आजमाइश शुरू हो गई है.

जरूर पढ़ें
1 अदाणी परिवार लगातार दूसरे साल टॉप पर, पहली पीढ़ी के सबसे वैल्युएबल भारतीय फैमली बिजनेस ग्रुप कैटेगरी में फिर मिला पहला स्थान
2 ट्रम्प टैरिफ: आधे से ज्यादा अमेरिकी, रूसी तेल के इंपोर्ट के चलते भारत पर 50% टैरिफ का कर रहे हैं विरोध, नए सर्वे में खुलासा
3 भारतीय टेक्सटाइल एक्सपोर्टर के लिए UK FTA बना वरदान, इसके फायदे से US के जोखिम को कर रहे हैं संतुलित
4 नया इनकम टैक्स बिल: धारा 80 M, न्यूनतम कर, NGO पर टैक्स, वो सब कुछ जिसे जानना जरूरी है
5 टाइटन की पहली तिमाही की समीक्षा: ब्रोकरेज फर्म्स का रुख आशावादी, सिटी और जेफरीज़ ने लक्ष्य बढ़ाया