महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनावों के संपन्न होने के बाद से नतीजों का इंतजार है. दोनों राज्यों में किसकी सरकार बनेगी, ये आज स्पष्ट हो जाएगा. वोटिंग खत्म होने के बाद तमाम एग्जिट पोल्स सामने आए. महाराष्ट्र में ज्यादातर एग्जिट पोल में महायुति की जीत की भविष्यवाणी की गई है, तो वहीं झारखंड में BJP की अगुवाई वाले NDA और JMM की अगुवाई वाले महागठबंधन के बीच मामला आगे-पीछे वाला है. आज दोनों राज्यों के नतीजों के अलावा 15 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों और वायनाड समेत 2 लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे भी आएंगे. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हो गई है.
महाराष्ट्र में सभी सीटों के रुझान सामने आए, NDA को बहुमत
महाराष्ट्र में सभी सीटों के रुझान आ चुके हैं. रुझानों में NDA को बहुमत मिल गया है.
महाराष्ट्र में BJP अपने दम पर 117 सीटों पर आगे
महाराष्ट्र के रुझान में BJP 117 सीटों पर अपने दम पर आगे चल रही है.
महाराष्ट्र के रुझानों में NDA को दो तिहाई बहुमत
महाराष्ट्र के रुझानों में NDA को दो तिहाई बहुमत मिल गया है. रुझानों में बाजी NDA के हाथ ही जाती दिख रही है.
बांद्रा ईस्ट सीट पर जीशान सिद्दी आगे
शुरुआती मतगणना में बांद्रा ईस्ट सीट पर जीशान सिद्दी आगे
एकतरफा बढ़त लेकर आगे बढ़ रहा NDA
महाराष्ट्र में NDA अब एकतरफा बढ़त ले चुका है. अभी तक मिले रुझानों के अनुसार NDA 189 सीटों पर आगे चल रही है.
महायुति सरकार महाराष्ट्र की जरूरत: संजय निरुपम
डिंडोशी विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना (शिंदे गुट) के प्रत्याशी संजय निरुपम ने मुंबई में सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन करने के बाद महायुति सरकार की सत्ता में वापसी का दावा किया. उन्होंने कहा कि महायुति सरकार फिर से सत्ता में आएगी. महाराष्ट्र में महायुति सरकार को फिर से सत्ता में लाना महत्वपूर्ण है ताकि पिछले 2.5 वर्षों से चल रहे विकास कार्य जारी रह सकें और लोग खुश रहें.
Rajasthan By-Elections: राजस्थान की 7 सीटों पर मतगणना जारी, दौसा में BJP आगे
राजस्थान विधानसभा की 7 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. आज 69 उम्मीदवार की किस्मत का फैसला होने वाला है. शुरुआती रुझानों में दौसा सीट पर जगमोहन मीणा आगे चल रहे हैं. वर्तमान में 200 सीट वाली राजस्थान विधानसभा में BJP के 114, कांग्रेस के 65, BAP के 3, BSP के 2, RLD के 1 विधायक है. इनके अलावा 8 निर्दलीय विधायक हैं.
झारखंड: धनवार सीट से बाबूलाल मरांडी आगे
झारखंड BJP प्रेसिडेंट बाबूलाल मरांडी धनवार विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं. झारखंड के शुरुआती रुझानों में NDA को बड़ी बढ़त मिलती दिख रही है.
Maharashtra: 38 सीटों पर NDA को बढ़त
महाराष्ट्र में शुरुआती रुझानों में एनडीए को भारी बढ़त मिलती दिख रही है. NDA 38 और MVA 7 सीटों पर आगे चल रहा है. अन्य 1 सीट पर आगे चल रहे हैं.
Jharkhand: शुरुआती रुझानों में NDA को बढ़त
झारखंड में NDA 13 सीटों पर और INDIA 5 सीटों पर आगे चल रहा है. शुरुआती रुझानों में NDA को बड़ी बढ़त मिलती दिख रही है.
Elections' Results: वोटों की गिनती शुरू
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ-साथ उपचुनावों के लिए पड़े वोटों की गिनती शुरू हो गई है. एग्जिट पोल्स में महाराष्ट्र में एक बार फिर महायुति की सरकार बनने की संभावना जताई गई है, जबकि झारखंड में NDA और INDIA के बीच कांटे की टक्कर के अनुमान जताए गए हैं. कुछ घंटे में तस्वीर साफ होनी शुरू होगी.