महाराष्ट्र चुनाव से जुड़े दो एग्जिट पोल्स ने गुरुवार को अपने अनुमान जारी किए हैं. एक्सिस माय इंडिया और टुडेज चाणक्य ने महाराष्ट्र में महायुति की सरकार की जोरदार मैंडेट के साथ वापसी का अनुमान लगाया है.
एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में महायुति को 178 से 200 सीटें, जबकि महाविकास अघाड़ी को 82 से 102 सीटें मिलने का अनुमान है. अन्य के खाते में 6 से 12 सीटें जा सकती हैं.
अगर पार्टियों के हिसाब से देखें तो BJP को 98-107, शिवसेना को 53-58 और NCP (अजित पवार) को 25-30 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि MVA में शामिल कांग्रेस को 28-36, शिवसेना UBT को 26-32 और NCP शरद पवार को 26-30 सीट मिल सकती हैं.
एक्सिस माय इंडिया ने अलग-अलग इलाकों के हिसाब से भी पार्टियों को मिलने वाली सीटों का अनुमान लगाया है. इसके मुताबिक विदर्भ में महायुति 39 सीटें और MVA 20 सीटें जीत सकती है. जबकि पश्चिमी महाराष्ट्र में महायुति को 36, MVA को 21, उत्तर महाराष्ट्र में महायुति को 38 और MVA को 7, मराठवाड़ा में महायुति को 30 और MVA को 15, कोंकण और ठाणे में महायुति को 24 और MVA को 13 और मुंबई में महायुति को 22 और MVA को 14 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.
वहीं टुडेज चाणक्य (Today's Chanakya) ने BJP+ (महायुति) को 175 सीटें (+/-11) और कांग्रेस+ (MVA) को 100 सीटें (+/-11) मिलने का अनुमान लगाया है. जबकि अन्य के खाते में 13 सीटें (+/-5) सीटें जा सकती हैं.
महाराष्ट्र चुनाव पर अलग-अलग एग्जिट पोल्स के आंकड़े:
Matrize
महायुति- 150-170
महाविकास अघाड़ी- 110-130
अन्य- 08-10
एक्सिस माय इंडिया
महायुति: 178-200
महाविकास अघाड़ी: 82-102
अन्य: 06-12
Dainik Bhaskar
महायुति- 125-140
महाविकास अघाड़ी- 135-150
अन्य- 20-25
टुडेज चाणक्य
महायुति: 175 (+/-11)
महाविकास अघाड़ी: 100 (+/-11)
अन्य: 13 (+/-5)
Chanakya Startegies
महायुति- 152-160
महाविकास अघाड़ी- 130-138
अन्य- 6-8
P-Marq
महायुति- 137-157
महाविकास अघाड़ी- 126-146
अन्य- 02-08
Peoples Pulse
महायुति- 175-195
महाविकास अघाड़ी- 85-112
अन्य- 07-12
Lokshahi Marathi-RUDRA
महायुति- 128-142
MVA-125-140
अन्य- 18-23
टाइम्स नाऊ-JVC
महायुति- 150-167
महाविकास अघाड़ी- 107-125
अन्य- 13-14
Electoral Edge
महायुति- 118
महाविकास अघाड़ी- 150
अन्य- 20
Poll Diary
महायुति- 122-186
महाविकास अघाड़ी- 69-121
अन्य- 10-27
पिछले चुनाव का प्रदर्शन
बीते चुनाव में महाराष्ट्र में BJP 105 सीटें जीतकर प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी बनी थी. लेकिन शिवसेना ने कांग्रेस और NCP के साथ मिलकर सरकार बना ली थी. शिवसेना ने 56 सीटें जीती थीं. जबकि NCP 54 और कांग्रेस 44 सीटों पर जीती थी. अन्य के खाते में 29 सीटें गई थीं.
BJP को वोट परसेंटेज भी सबसे ज्यादा 26.1% रहा था. जबकि NCP का 16.9%, शिवसेना का 16.6% और कांग्रेस का वोट शेयर 16.1% रहा था.
लेकिन 2022 में शिवसेना में टूट के बाद महाविकास अघा़ड़ी की सरकार गिर गई थी और एकनाथ शिंदे BJP के समर्थन से मुख्यमंत्री बने थे. बाद में अजित पवार भी NCP में टूट के बाद सरकार में शामिल हो गए थे.