Maharashtra Elections Jharkhand Election 2024 LIVE: महाराष्ट्र और झारखंड में वोटिंग जारी, नेताओं से लेकर अभिनेताओं तक, अब तक किन दिग्गजों ने डाले वोट

महाराष्‍ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. साथ ही झारखंड में दूसरे फेज में 38 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है.

Source: PTI
LIVE FEED

महाराष्‍ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. साथ ही झारखंड में दूसरे फेज में 38 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. इन सीटों के अलावा महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट और उत्तर प्रदेश समेत चार राज्यों की 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए भी वोटिंग जारी है.

  • महाराष्ट्र में मुकाबला BJP की अगुवाई वाले महायुति और कांग्रेस के नेतृत्व वाले महा विकास अघाड़ी के बीच है. शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में टूट के बाद चुनावी मैदान में कुल 158 दल हैं.

  • वहीं, झारखंड में NDA और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेतृत्व में INDIA अलायंस के बीच मुकाबला है. शाम को वोटिंग खत्म होने के बाद एक्जिट पोल्स आएंगे, जबकि 23 नंवबर को वोटों की गिनती होगी और नतीजों का ऐलान होगा.

NCP उम्मीदवार छगन भुजबल ने मतदान किया

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और येओला विधानसभा सीट से NCP उम्मीदवार छगन भुजबल ने के लिए मतदान किया

वंचित बहुजन अघाड़ी (VBA) के अध्यक्ष प्रकाश अंबेडकर ने डाला वोट

वंचित बहुजन अघाड़ी (VBA) के अध्यक्ष प्रकाश अंबेडकर ने डाला वोट अकोला के एक मतदान केंद्र पर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए वोट डाला

आदित्य ठाकरे ने किया मतदान

  • वर्ली विधानसभा क्षेत्र से उद्धव ठाकरे गुट के उम्मीदवार आदित्य ठाकरे ने किया मतदान, आदित्य ने कहा- 'बाहर निकलें और वोट करें.'

सुबह 11 बजे तक वोटर टर्न आउट

  • महाराष्ट्र: 18.1%

  • झारखंड दूसरा चरण:31.4%

महाराष्ट्र CM एकनाथ शिंदे ने वोट डाला

  • महाराष्ट्र CM और कोपरी-पचपखड़ी विधानसभा सीट से शिवसेना उम्मीदवार एकनाथ शिंदे ने वोट डाला

मिलिंद देवड़ा ने किया मतदान

  • वर्ली विधानसभा सीट से शिवसेना उम्मीदवार मिलिंद देवड़ा ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने परिवार संग डाला वोट

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और उनकी पत्नी और उनके बेटे ने वोट मुंबई के एक पोलिंग सेंटर पर वोट डाला.

सुनील शेट्टी ने डाला वोट

  • सुनील शेट्टी ने बांद्रा में मतदान केंद्र पर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए डाला वोट.

देवेंद्र फडणवीस ने मतदान किया

  • महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और नागपुर दक्षिण-पश्चिम से BJP उम्मीदवार देवेंद्र फडणवीस ने मतदान किया.

मुंबई BJP अध्यक्ष आशीष शेलार ने किया मतदान

  • महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मुंबई BJP अध्यक्ष आशीष शेलार ने मतदान किया

नितिन गडकरी ने नागपुर में डाला वोट

  • केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में वोट डाला. उन्होंने लोगों से वोट डालने की अपील की. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वोट डालना सभी का अधिकार है. मेरी अपील है कि लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट डालने आएं और लोकतंत्र को मजबूत करें.

सुभाष घई और विशाल ने डाले वोट

दिग्गज फिल्म निर्माता-निर्देशक सुभाष घई और संगीतकार-गायक विशाल ने मुंबई में वोट डाला. सुभाष घई के साथ उनकी पत्नी भी वोट डालने पहुंची थीं.

Maharashtra: सुबह 9 बजे तक वोटर टर्न आउट

  • अहमदनगर- 5.91%

  • अकोला- 6.08%

  • अमरावती- 6.06%

  • औरंगाबाद- 7.05%

  • बीड- 6.88%

  • भंडारा- 6.21%

  • बुलढाना- 6.16%

  • चंद्रपुर- 8.05%

  • धुले- 6.79%

  • गढ़चिरौली- 12.33%

  • गोंडिया- 7.94%

  • हिंगोली- 6.45%

  • जलगांव- 5.85%

  • जालना- 7.51%

  • कोल्हापुर- 7.38%

  • लातुर- 5.91%

  • मुंबई सिटी- 6.25%

  • मुंबई सबअर्बन- 7.88%

  • नागपुर- 6.86%

  • नांदेड- 5.42%

  • नंदुरबार- 7.76%

  • नासिक- 6.89%

  • ओस्मानाबाद- 4.85%

  • पालघर- 7.30%

  • परभानी- 6.59%

  • पुणे- 5.53%

  • रायगढ़- 7.55%

  • रत्नागिरी- 9.30%

  • सांगली- 6.14%

  • सतारा- 5.14%

  • सिंधुदुर्ग- 8.61%

  • सोलापुर- 5.07%

  • ठाणे- 6.66%

  • वर्धा- 5.93%

  • वाशिम- 5.33%

  • यवतमाल- 7.17%

एवरेज वोटिंग- 6.61%

सुबह 9 बजे तक कितना हुआ मतदान?

  • झारखंड चुनाव 2024 के दूसरे और अंतिम चरण में सुबह 9 बजे तक 12.71% मतदान हुआ

  • महाराष्ट्र चुनाव 2024 में सुबह 9 बजे तक 6.61% मतदान हुआ

Source : NDTV

राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे ने किया मतदान

  • माहिम निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) चीफ राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे ने कहा, 'बाहर निकलकर ज्यादा से ज्यादा वोट करें. लोगों की जो प्रतिक्रिया रही है वो भी मेरे लिए बहुत बड़ी बात रही है.'

जॉन अब्राहम ने डाला वोट

  • महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए जॉन अब्राहम ने रिजवी कॉलेज, बांद्रा मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला.

सोनू सूद ने किया मतदान

  • अभिनेता सोनू सूद ने कहा, 'यह हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वो जाकर मतदान करे. बहुत जरूरी है ये देश के लिए. छुट्टी मत मनाइए, जाइए और मतदान कीजिए.'

नवाब मलिक ने डाला वोट

  • मतदान करने के बाद मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा सीट से NCP उम्मीदवार नवाब मलिक ने कहा, 'आज मैंने अपने मतदान के अधिकार का इस्तेमाल किया. लोगों से विनती करता हूं कि अपने परिवार के साथ मतदान करें और अपनी मर्जी के विधायक चुनें.'

शरद पवार ने किया मतदान

  • NCP-SCP प्रमुख शरद पवार ने बारामती के एक मतदान केंद्र पर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए किया मतदान.

जीशान सिद्दीकी ने वोट डाला

  • बांद्रा ईस्ट से NCP उम्मीदवार जीशान सिद्दीकी ने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए अपना वोट डाला.

अली फजल ने डाला वोट

  • महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए अभिनेता अली फजल ने मतदान किया

बाबूलाल मरांडी ने किया मतदान

  • झारखंड BJP अध्यक्ष और धनवार विधानसभा सीट से उम्मीदवार बाबूलाल मरांडी ने कहा, 'हर किसी को मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए. यह लोकतंत्र का महापर्व है और 5 वर्षों में एक बार हमें प्रदेश के भविष्य को बढ़ाने और बनाने का अवसर मिलता है. हमें अपने और राज्य के भविष्य को बेहतर करने के लिए मतदान करना है. हेमंत सोरेन ने पूरे 5 सालों तक नौजवानों को छला है. जो गड़बड़ी हुई है उसकी भी जांच करवाई जाएगी.'

फरहान अख्तर ने डाला वोट

  • फिल्म निर्माता और अभिनेता फरहान अख्तर और फिल्म निर्देशक जोया अख्तर ने मुंबई के बांद्रा में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

सचिन तेंदुलकर ने मतदान किया

  • पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपनी पत्नी अंजलि तेंदुलकर और बेटी सारा तेंदुलकर के साथ मतदान किया.

  • वोट डालने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कहा, 'मैं काफी समय से ECI (भारत के चुनाव आयोग) का चेहरा रहा हूं. मैं जो संदेश दे रहा हूं, वो है वोट देना. हमारी जिम्मेदारी है. मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे बाहर आकर वोट करें.'

Source : NDTV

एक्‍ट्रेस गौतमी कपूर ने डाला वोट

  • महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए अपना वोट डालने के बाद अभिनेत्री गौतमी कपूर ने कहा, 'मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. मुझे लगता है कि वोट डालना बेहद जरूरी है. वोटिंग के बाद आप स्वतंत्रता का भाव महसूस करते हैं और मुझे लगता है कि प्रत्येक नागरिक के लिए मतदान करना बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि हर वोट बहुत बड़ा योगदान देता है.'

PM मोदी ने वोटरों से की मतदान की अपील

PM मोदी ने कहा, 'महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की सभी सीटों पर आज मतदान हो रहा है. मैं राज्य के सभी मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि वे इस प्रक्रिया में उत्साह के साथ भाग लें और लोकतंत्र के इस उत्सव की शोभा बढ़ाएं. इस अवसर पर मैं सभी युवाओं और महिला मतदाताओं से अपील करता हूं आगे आएं और बड़ी संख्या में मतदान करें'.

शाइना NC ने डाला वोट

  • शिवसेना नेता और मुंबादेवी सीट से उम्मीदवार शाइना NC ने कहा, 'मैं हमारे मुंबई के लोगों से कहूंगी कि आप बाहर आएं और मतदान करें. क्योंकि अगर आप मतदान करते हैं तो आप सवाल कर सकते हैं, प्रश्न चिन्ह उठा सकते हैं. लेकिन जब तक हाथ पर ये निशान नहीं होगा आप कुछ नहीं कर सकते हैं. प्रजातंत्र और लोकतंत्र के इस पर्व में जरूर बाहर आएं और अपनी नैतिक जिम्मेदारी को निभाएं.'

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने किया मतदान

  • RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने मतदान करने के बाद कहा, 'व्यवस्था बहुत अच्छी थी... मैं भारतीय चुनाव आयोग और मुंबई के चुनाव अधिकारियों को बहुत ही सुचारू मतदान के लिए बधाई देना चाहता हूँ. मुझे लगता है कि चुनाव सप्ताह के मध्य में हो रहे हैं इसलिए उम्मीदें हैं कि मतदान प्रतिशत अधिक होगा.'

सुप्रिया सुले ने किया मतदान

  • NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले ने मतदान किया.

BMC कमिश्नर ने मतदान किया

  • BMC कमिश्नर और जिला चुनाव अधिकारी भूषण गगरानी ने मतदान किया

अक्षय कुमार ने किया मतदान

  • अभिनेता अक्षय कुमार ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान किया. उन्होंने कहा, 'मतदान केंद्र पर बहुत अच्छा इंतजाम किया है. सफाई रखी हुई है, वरिष्ठ नागरिकों के लिए बहुत अच्छी व्यवस्था की है.'

केंद्रीय राज्य मंत्री रक्षा खडसे ने किया मतदान

  • रक्षा खडसे ने मुक्ताईनगर तालुका के कोथली में जिला परिषद स्कूल में मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

जरूर पढ़ें
1 Maharashtra Elections 2024: आरक्षण, रोजगार और किसान; क्या हैं बड़े मुद्दे, कैसी है गठबंधनों की तैयारी?
2 Election Voting Live: झारखंड की 43 विधानसभा सीटों पर चुनाव और 31 अन्‍य सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी, वायनाड में प्रियंका गांधी की अग्निपरीक्षा
3 Maharashtra Elections: मतदान के दिन कर्मचारियों को मिलेगी छुट्टी, नहीं कटेगी सैलरी
4 NDTV Marathi Election Conclave: महाराष्ट्र का मतदाता खंडित जनादेश नहीं देता, राज्य में महायुति की सरकार बनेगी: देवेंद्र फडणवीस