Maharashtra New CM: मुख्यमंत्री BJP से होगा, शिवसेना और NCP को मिलेगी डिप्टी CM की कुर्सी, नाम का ऐलान आज

RSS भी फडणवीस को CM बनाए जाने के हक में है और उनके नाम का प्रस्ताव दिया है. अंदरखाने भी फडणवीस के नाम की ही चर्चा है.

Source: PTI

महाराष्ट्र में महायुति को मिली बंपर जीत और BJP को मिली बंपर सीटों के बाद ये तय हो गया है कि मुख्यमंत्री का पद BJP के ही खाते में जाएगा, जबकि सहयोगी पार्टियों शिवसेना और NCP को उपमुख्यमंत्री की कुर्सी मिलेगी. यानी महाराष्ट्र में मध्य प्रदेश और राजस्थान की तर्ज पर 2 डिप्टी CM बनाए जाएंगे. NDTV ने सूत्रों के हवाले से ये खबर दी है.

सूत्रों के मुताबिक, देवेंद्र फडणवीस का CM बनना लगभग तय माना जा रहा है, लेकिन अब तक उनके नाम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. हालांकि RSS भी फडणवीस को CM बनाए जाने के हक में है और उनके नाम का प्रस्ताव दिया है. अंदरखाने भी फडणवीस के नाम की ही चर्चा है.

देखना होगा कि BJP फडणवीस को ही CM बनाएगी या नया चेहरा सामने लाकर चौंकाएगी, लेकिन एक बात तो साफ हो गई है कि CM, BJP का ही होगा.

महायुति, जिसने पिछले सप्ताह महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल की थी, में मुख्यमंत्री पद को लेकर अंदरूनी खींचतान चल रही थी. हालांकि बाद में शिवसेना से एकनाथ शिंदे ने सहमति जता दी थी. दूसरी ओर, NCP ने भी संकेत दिया है कि वह नई सरकार में नेतृत्व करने के लिए BJP का समर्थन करेगी.

शिवसेना को 3 अहम मंत्रालय!

सूत्रों के हवाले से अब ये खबर आ रही है कि महाराष्ट्र में CM पद की दावेदारी छोड़ने के लिए केंद्र सरकार एकनाथ शिंदे की पार्टी को तीन अहम मंत्रालय देने का मन बना लिया है. एकनाथ शिंदे को जो तीन मंत्रालय देने की तैयारी चल रही है उनमें शहरी विकास मंत्रालय, लोक निर्माण मंत्रालय और जल संसाधन मंत्रालय शामिल हैं.

शिंदे बोले- PM मोदी का फैसला स्वीकार्य

अटकलों के बीच, शिंदे, जो वर्तमान में राज्य के मुख्यमंत्री हैं, ने कहा कि वो BJP का पूरा समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने पहले एक प्रेस वार्ता में कहा कि वो महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णय का पालन करेंगे.

उन्होंने कहा, 'मैंने प्रधानमंत्री से कहा है कि आप जो भी निर्णय लेंगे, वो मुझे स्वीकार्य है. आप हमारे परिवार के मुखिया हैं. जिस तरह से BJP के लोग आपके निर्णय को स्वीकार करते हैं, हम भी उसी तरह से आपके निर्णय को स्वीकार करेंगे.'

आज होगा CM के नाम का ऐलान

गुरुवार को महायुति की बैठक होनी है, जिसमें CM पद के लिए नेता के नाम का ऐलान होने की संभावना है. शिंदे की शिवसेना ने इस चुनाव में 57 विधायकों के साथ दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी है. उन्होंने कहा कि अगले मुख्यमंत्री के बारे में निर्णय गुरुवार को BJP के दिग्गज और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ महायुति सहयोगियों की बैठक में किया जाएगा.

Also Read: 'मैं फिर आऊंगा'...और इस तरह BJP के 'हीरो' बनकर उभरे देवेंद्र फडणवीस! किन चुनावी चालों ने दिलाई कामयाबी?