माणिक साहा दूसरी बार बने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री, 8 कैबिनेट मंत्रियों ने भी ली शपथ

शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे.

Source : @Amitava_BJP

एक बार फिर माणिक साहा को त्रिपुरा की कमान मिली है. BJP की जीत के बाद आज माणिक साहा ने लगातार दूसरी बार त्रिपुरा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

शपथ ग्रहण समारोह अगरतला के स्वामी विवेकानंद मैदान में हुआ. मुख्यमंत्री साहा की नई कैबिनेट में BJP के 8 और IPFT के एक सदस्य को शपथ दिलाई गई.

राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने रतन लाल नाथ, प्राणजीत सिंघा रॉय, सनातन चकमा, बिकास देबबर्मा और सुक्ला चरण नोआतिया सहित आठ और मंत्रियों को भी शपथ दिलाई.

शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे.

इस मौके पर अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडा, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह और सिक्किम के मुख्यमंत्री पीएस तमांग भी मौजूद थे.

त्रिपुरा चुनाव के नतीजे

60 सदस्यीय त्रिपुरा विधानसभा में BJP ने 32 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत हासिल किया है जबकि उसकी सहयोगी IPFT ने एक सीट पर जीत दर्ज की है. राज्य में सरकार बनाने के लिए 31 सीटों की जरूरत होती. BJP के पास सरकार बनाने के लिए बहुमत है.

त्रिपुरा विधानसभा में टिपरा मोथा पार्टी, जिसने 42 सीटों पर चुनाव लड़ा था, वो 13 सीटों के साथ दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी. CPI को 11 सीटें मिलीं, जबकि कांग्रेस ने तीन सीटों पर जीत हासिल की.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, PM नरेंद्र मोदी मंगलवार को मेघालय और नगालैंड और बुधवार को त्रिपुरा के नए मुख्यमंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.