कौन हैं मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव?

नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा अध्यक्ष और जगदीश देवड़ा के साथ-साथ राजेंद्र शुक्ला को उपमुख्यमंत्री बनाया है.

Photo: Twitter

मोहन यादव (Mohan Yadav Is The New CM Of MP) को मध्य प्रदेश का नया मुख्यमंत्री चुन लिया गया है. विधायक दल की बैठक के बाद ये फैसला लिया गया है.

इससे पहले तमाम अनुमानों में कहीं भी मोहन यादव का नाम आगे नहीं आया था. माना जा रहा है कि एक OBC चेहरे के तौर पर उन्हें आगे किया गया है. जबकि ब्राह्मण और SC समुदाय से एक-एक उपमुख्यमंत्री बनाया गया है.

कौन हैं मोहन यादव?

BJP के तमाम दिग्गजों को मात देकर मुख्यमंत्री बने मोहन यादव उज्जैन दक्षिण सीट से तीसरी बार विधायक हैं. मोहन यादव की राजनीति की शुरुआत 80 के दशक में ABVP और संघ के अनुषांगिक संगठनों से हुई थी.

उज्जैन दक्षिण से ही वे 2013 और 2018 में विधायक बने थे. 2020 में वे शिवराज सिंह चौहान की कैबिनेट में पहली बार मंत्री बने थे. उन्हें उच्च शिक्षा मंत्री का पद दिया गया था.

मोहन यादव खेल की दुनिया में भी सक्रिय हैं. फिलहाल वे मध्य प्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष और मध्य प्रदेश ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष भी हैं. बता दें 17 नवंबर को हुए मतदान में BJP 163 सीटों के साथ सत्ता में वापसी करने में कामयाब रही है.

नरेंद्र सिंह तोमर बने स्पीकर, दो उपमुख्यमंत्री

वहीं दिमनी से विधायक चुने गए पूर्व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को स्पीकर बनाने का फैसला किया गया है. जबकि जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला उपमुख्यमंत्री होंगे. दोनों शिवराज कैबिनेट में मंत्री रह चुके हैं. जगदीश देवड़ा इस बार नीमच के मल्हारगढ़ और राजेंद्र शुक्ला रीवा से विधायक हैं.

क्या होगा दिग्गजों का?

विधानसभा चुनाव में 3 केंद्रीय मंत्रियों समेत कुल 7 सांसदों को मैदान में उतारा गया था. इनमें से केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते तो खुद ही चुनाव हार गए. जबकि नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा स्पीकर का पद दे दिया गया है.

अब पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की भूमिका पर भी संशय रह गया है. वे केंद्रीय मंत्रीपद से इस्तीफा दे चुके हैं और अब तक प्रदेश में उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी भी नहीं दी गई है.

इसके अलावा शिवराज सिंह चौहान आगे किस भूमिका में पार्टी में रहते हैं, ये भी दिलचस्प होगा. कैलाश विजयवर्गीय भी इस बार चुनाव जीते हैं, उनकी भूमिका पर भी इंतजार है.