NDTV मराठी कॉन्क्लेव में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में NDA को बहुमत मिलेगा. महा विकास अघाडी का फेक नैरेटिव इस चुनाव में सबके सामने आ गया है.
इस कॉन्क्लेव में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र का मतदाता बहुतम की सरकार को चुनेगा. लोकसभा में महाविकास आघाडी ने जो फेक नैरेटिव तैयार किया था, उसे हमने स्ट्रेट नैरेटिव से काट दिया है, अब लोग जानते हैं कि ये लोग झूठ बोलते हैं.
लोकसभा चुनाव में वोट जिहाद असली था: देवेंद्र फडणवीस
उन्होंने दावा किया कि BJP के नेतृत्व में महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनेगी. देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'उद्धव ठाकरे ने जो पहली लिस्ट जारी की उसमें 17 लोग हमारे है. महाराष्ट्र का चुनाव में हर कोई कलाकार है और उनका रोल है. अच्छे लोग इस राजनीति की वजह से दूर हो गए हैं, खेदजनक है.'
उन्होंने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव में वोट जिहाद असली था. प्रधानमंत्री मोदी नहीं चाहिए थे इसलिए वोट जिहाद हुआ है. इस बार यह काम नहीं करेगा. बहुसंख्यक आबादी एकजुट होगी और हमें वोट देगी.
चुटीले अंदाज में महाराष्ट्र की राजनीति का बखान
देवेंद्र फडणवीस बहुत ही चुटीले अंदाज में महाराष्ट्र की मौजूदा राजनीति का भी बखान किया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र का इतिहास बड़ा मजेदार रहा है, किसने किससे प्यार किया और किसके साथ शादी की. ऐसी बातों का भरोसा महाराष्ट्र की राजनीति में कभी रहा नहीं, लेकिन अब वो परिस्थिति नहीं रही. दरअसल वो BJP और शिवसेना के साथ संबंधों पर बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि इस चुनाव में 'अब खेमे बंट गए है, कौरवों का खेमा उधर है, पांडवों का खेमा इधर है, पांडव-पांडवों के साथ रहेंगे और कौरव कौरवों के साथ रहेंगे.
मुख्यमंत्री कौन बनेगा ये फैसला एकनाथ शिंदे, अजित पवार और हमारी पार्टी का पार्लियामेंटरी बोर्ड तय करेगा
लाडकी बहीण योजना सफल
महाराष्ट्र की लाडकी बहीण योजना की काफी प्रशंसा हो रही है. इसे गेमचेंजर बताया जा रहा है. इस पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पहली बार महिला केंद्रित एजेंडा देश में लाने का काम PM मोदी ने किया, हमने उसी तर्ज पर योजनाएं तैयार की है.हमने बच्चियों के लिए फ्री एजुकेशन की व्यवस्था की, लाडली बहना जैसी योजना हम लेकर आए.
महाविकास आघाडी का फेक नैरेटिव सबके सामने आया
देवेंद्र फडणवीस ने कहा किलोकसभा में महाविकास आघाडी ने जो फेक नैरेटिव तैयार किया था, उसे हमने स्ट्रेट नैरेटिव से काट दिया है, अब लोग जानते हैं कि ये लोग झूठ बोलते हैं. यहां ये लोग कहते हैं कि आरक्षण बढ़ाएंगे और राहुल गांधी विदेश जाते हैं और कहते हैं कि आरक्षण की जरूरत समाप्त हो रही है, हम आरक्षण समाप्त कर देंगे, नाना पटोले इसका समर्थन कर देते हैं. यही फेक नैरेटिव है.राहुल गांधी का असली चेहरा अब सामने आ गया है, दलित वोटर जान गया है उनसे झूठ बोला गया है, दलित वोटर अब MVA के साथ नहीं जाने वाला, वो हमारे साथ है.
दीर्घकालिक नजरिए से काम पर फोकस
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस कहा कि वो हमेशा दीर्घकालिक नजरिए से काम करते हैं और नीति बनाते हैं. पिछले ढाई साल में मैंने 44 हजार मेगावाट बिजली उत्पादन के अनुबंध पर हस्ताक्षर किये हैं. जिसमें से 22 हजार मेगावाट का काम शुरू हो चुका है. इसका करीब 16 हजार मेगावाट अगले 18 महीने में पूरा हो जायेगा. 2 हजार मेगावाट का काम पूरा हो चुका है. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि दोबारा सत्ता में आने पर हम बिजली की दरों को कम करेंगे. 8 रुपये की बिजली हम 3 रुपये में देंगे. देवेन्द्र फडणवीस ने साथ ही 10 लाख लोगों को रोजगार देने का वादा भी किया.
उन्होंने कहा कि राज्य में इंफ्रास्ट्रक्चर का काम बहुत तेजी से हो रहा है और उनकी सरकार इसकी रफ्तार को और बढ़ाएगी.