NDTV Poll Of Polls: हरियाणा में सत्ता बदलने की आहट, जम्मू-कश्मीर में हंग असेंबली की सुगबुगाहट, देखें सभी पोल का निचोड़

NDTV पोल ऑफ पोल्स के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में सबसे आगे होने के बावजूद नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस का रथ बहुमत की फिनिशिंग लाइन से कुछ पहले थमता लग रहा है.

Source: Canva

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म होते ही तमाम एग्जिट पोल जारी हो गए. इनमें कांग्रेस बंपर बहुमत के साथ प्रदेश की सत्ता में वापसी करती नजर आ रही है.

दूसरी तरफ कश्मीर में हंग असेंबली की स्थिति बन सकती है. सबसे आगे होने के बावजूद नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस का रथ बहुमत की फिनिशिंग लाइन से कुछ पहले थमता लग रहा है.

हरियाणा में कांग्रेस को बंपर बढ़त

Photo: NDTV Profit Hindi

NDTV के पोल ऑफ पोल्स में भी कांग्रेस बड़े अंतर से एक दशक बाद सत्ता में वापसी करती नजर आ रही है. पोल ऑफ पोल्स में तमाम एग्जिट पोल का एवरेज लिया जाता है.

NDTV पोल ऑफ पोल्स के मुताबिक कांग्रेस हरियाणा में 90 में से 55 सीटें जीतकर अपने दम पर सरकार बनाती नजर आ रही है. जबकि BJP 26 सीटों पर सिमटती दिख रही है. जबकि निर्दलीय और अन्य के खाते में 7 सीटें जा रही हैं.

चौटाला परिवार का राजनीतिक वजूद खतरे में

दुष्यंत चौटाला की JJP का पूरी तरह से सफाया होता लग रहा है और ASP के समर्थन के बावजूद पार्टी एक भी सीट जीतने की स्थिति में नहीं लग रही है. पिछले चुनाव में वे 10 सीटें जीतकर किंग मेकर की भूमिका में थे और उन्हें उपमुख्यमंत्री पद मिला था.

तब चाचा अभय चौटाला के साथ तकरार के बाद पहले चुनाव में ही उन्हें भारी सफलता मिली थी. 2018 में ही उन्होंने INLD से अलग पार्टी बनाई थी. लगा था कि चौधरी देवीलाल की विरासत को वे बखूबी संभाल सकते हैं. लेकिन इसके बाद से उनका पॉलिटिकल ग्राफ लगातार नीचे गया है. पहले BJP से टूट हुई, तो सत्ता गई. फिर लोकसभा चुनाव में एक भी सीट पर जीत तो दूर, ज्यादातर कैंडिडेट की जमानत जब्त हो गई. अब पोल ऑफ पोल्स में भी दिग्विजय का भविष्य अंधकार में दिख रहा है.

चौटाला परिवार की ही पुरानी पार्टी INLD का हाल भी बुरा है पार्टी को पोल ऑफ पोल्स में सिर्फ 2 सीटें मिली हैं. BSP का समर्थन भी पार्टी के काम नहीं आया. जबकि 2014 के चुनाव में पार्टी 19 सीटें जीतकर BJP के बाद दूसरी सबसे बड़ी पार्टी थी. यहां तक कि पार्टी का वोट शेयर भी कांग्रेस से 4% ज्यादा, मतलब 24% था. दशकों तक पार्टी हरियाणा में मजबूत स्थिति में रही है.

2019 के चुनाव में भी हरियाणा में कांग्रेस और BJP के बीच काफी करीबी मुकाबला रहा था. तब BJP के खाते में 40 सीटें गई थी और पार्टी बहुमत से 6 सीट दूर थी. वहीं कांग्रेस 31 सीटों पर जीती थी, लेकिन ये 2014 के मुकाबले पार्टी ने अपनी सीटें दोगुनी करने में कामयाबी पाई थी.

बता दें बीते 2 चुनाव से प्रदेश में BJP जीत रही थी. हालांकि ध्यान रखने योग्य बात है कि एग्जिट पोल कई बार बड़ा धोखा भी खा जाते हैं. जैसे 2024 के चुनाव में तमाम बड़े-बड़े एग्जिट पोल का अनुमान वास्तविकता से काफी दूर नजर आया था. देखते हैं चर्चित एग्जिट पोल्स के हरियाणा इलेक्शन पर अनुमान कैसे हैं.

एक्सिस माय इंडिया

  • BJP: 18-28

  • कांग्रेस: 53-65

  • JJP: 00

  • INLD: 1-5

  • AAP: 00

  • अन्य: 3-8

दैनिक भास्कर

  • BJP: 19-29

  • कांग्रेस: 44-54

  • JJP: 0-1

  • INLD: 1-5

  • AAP: 01

  • अन्य: 4-9

इंडिया टुडे-C वोटर

  • BJP: 20-28

  • कांग्रेस: 50-58

  • JJP: 0-2

  • INLD: 00

  • AAP: 00

  • अन्य: 10-14

रिपब्लिक भारत-मैट्रिज

  • BJP: 18-24

  • कांग्रेस: 55-62

  • JJP: 0-3

  • INLD: 3-6

  • AAP: 00

  • अन्य: 2-5

जम्मू-कश्मीर: हंग असेंबली की स्थिति का अनुमान

वहीं आर्टिकल 370 हटने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर में हो रहे चुनाव में हंग असेंबली की स्थिति बनी है. मतलब किसी एक पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलता नजर नहीं आ रहा है.

NDTV पोल ऑफ पोल्स के मुताबिक कुल 90 में से कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के 41 सीटें जीतने का अनुमान है. जबकि BJP को 27 सीटें मिल सकती हैं. पिछली बार BJP के साथ मिलकर सरकार बनाने वाली PDP को बड़ा नुकसान हुआ है और पार्टी महज 7 सीटों पर सिमटती लग रही है. जबकि अन्य के खाते में 15 सीटें आ सकती हैं.

एक्सिस माय इंडिया

  • BJP: 24-34

  • Congress+NC: 35-45

  • PDP: 4-6

  • Others: 8-23

दैनिक भास्कर

  • BJP: 20-25

  • Congress+NC: 35-40

  • PDP: 4-7

  • Others: 12-18

इंडिया टुडे-C वोटर

  • BJP: 27-32

  • Congress+NC: 40-48

  • PDP: 6-12

  • Others: 6-11

Also Read: Haryana Assembly Elections2024: हरियाणा में 61% वोटिंग; एग्जिट पोल अनुमानों में सत्ता परिवर्तन का अनुमान, कांग्रेस को बहुमत