Opposition Parties Meeting: लोकसभा चुनाव-2024 के लिए विपक्षी पार्टी एकजुट होकर BJP के खिलाफ महागठबंधन बनाने की कोशिशों में जुटे हैं. विपक्षी दलों की 17 और 18 जुलाई को बेंगलुरु में अहम बैठक होने जा रही है.
NDTV के सूत्रों के मुताबिक 2024 के आम चुनावों के मद्देनजर विपक्षी गठबंधन के लिए एक साझा न्यूनतम कार्यक्रम और संचार बिंदुओं का मसौदा तैयार करने के लिए एक उपसमिति गठित करने का प्रस्ताव है.
इसके अलावा सीटों के बंटवारे के लिए समितियों के गठन और दलों के बीच आपसी सहमति पर भी चर्चा होने की उम्मीद है.
BJP के खिलाफ एकजुट होने की तैयारी
बेंगलुरु में आज से शुरू हुई बैठक में 24 विपक्षी दलों के शीर्ष नेताओं के दो दिवसीय विचार-मंथन सत्र में भाग लेने की उम्मीद है. जहां वे 2024 के लोकसभा चुनावों में BJP के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने के लिए अपनी रणनीति तैयार करेंगे. PTI के मुताबिक शरद पवार 17 की जगह18 जुलाई को सत्र में शामिल होंगे.
Also Read: आखिर क्यों दौड़े अदाणी ग्रुप के सभी शेयर, अदाणी एंटरप्राइजेज 2% चढ़ा, NDTV में लगा अपर सर्किट
संयुक्त घोषणापत्र जारी करने को लेकर चर्चा!
NDTV सूत्रों के मुताबिक बेंगलुरु के इस बैठक में विपक्षी पार्टी एक संयुक्त घोषणापत्र जारी करने को लेकर चर्चा कर सकती है और अधिकांश लोकसभा सीट पर साझा विपक्षी उम्मीदवारों को खड़ा करने के अपने प्रस्ताव पर आगे बढ़ने की संभावना है.
अध्यादेश पर कांग्रेस-आप साथ-साथ
कांग्रेस द्वारा आयोजित बैठक की पूर्व संध्या पर पार्टी ने साफ कर दिया कि दिल्ली में सेवाओं के नियंत्रण पर केंद्र के अध्यादेश का विरोध करेगी. इसके बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी बैठक में शामिल होने की घोषणा कर दी. दरअसल, आम आदमी पार्टी ने शर्त रखी थी कि कांग्रेस द्वारा संसद में अध्यादेश का विरोध करने की सूरत में ही वो बैठक में शामिल होंगी.
ये प्रमुख नेता होंगे शामिल
इस बार बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी के भी शामिल होने की संभावना है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, TMC प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बिहार के मुख्यमंत्री और JDU नेता नीतीश कुमार, द्रमुक नेता और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन, झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेता और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे और आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी बैठक में शामिल होंगे.
कांग्रेस प्रमुख ने साधा निशाना
बेंगलुरु में 2 दिवसीय बैठक से पहले कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने PM मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने (PM मोदी) कहा था कि वह पूरे विपक्ष से मजबूत हैं और वह अकेले उनके लिए पर्याप्त हैं, फिर वह 30 दलों की बैठक क्यों बुला रहे हैं?
पटना में हुई थी 23 जून को बैठक
इससे पहले पटना में 23 जून को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मेजबानी में विपक्षी दलों के बीच बैठक हुई थी. इस बैठक में 15 विपक्षी पार्टियों ने हिस्सा लिया था.
विपक्ष की बैठक में के चन्द्रशेखर राव, जगन मोहन रेड्डी, चंद्रबाबू नायडू और नवीन पटनायक दूर ही रहेंगे. बता दें कि मंगलवार को NDA की भी एक बैठक होने जा रहा है.