Maharashtra Elections 2024: नांदेड़ जनसभा में बोले PM- हरियाणा का प्रदर्शन दोहराएगा महाराष्ट्र, हर तरफ महायुति की लहर

महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर वोटिंग 20 नवंबर को होनी हैं और इसके नजीजे 23 नवंबर को आएंगे.

Source: X/narendramodi

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन के पक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नांदेड़ में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने महाविकास अघाड़ी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा, साथ ही महाराष्ट्र में हरियाणा विधानसभा का प्रदर्शन दोहराने की बात भी कही.

महाराष्ट्र में महायुति (Mahayuti) की लहर है. लोग जानते हैं कि BJP और उसके सहयोगी 'विकसित भारत' के लक्ष्य के साथ काम कर रहे हैं और इसलिए लोग उन्हें वोट देते हैं. महाराष्ट्र में महायुति सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए समर्पित है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM ने आगे कहा, 'आज मैं डबल ड्यूटी पर हूं. पहला, मैं मोदी के लिए मदद मांग रहा हूं. दूसरा, मैं महाराष्ट्र के उज्जवल भविष्य के लिए मदद मांग रहा हूं. हरियाणा चुनाव में BJP को सबसे ज्यादा सीटें मिलीं. अब महाराष्ट्र के लोग भी ये इतिहास दोहराने जा रहे हैं.'

निशाने पर रही कांग्रेस

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, 'महाराष्ट्र ने लंबे समय तक कांग्रेस के पापों को झेला है, लोग कह रहे हैं कि विकसित महाराष्ट्र के लिए महायुति की सरकार का फिर से आना जरूरी है. मैं पिछले 2 दिन में जहां भी गया, वहां लोगों ने मन बना लिया है कि लोकसभा चुनाव में जो भी कमी रह गई थी, विधानसभा चुनाव में उसे मजबूती से पूरा करना है.'

PM ने कहा, 'जब महाराष्ट्र विकास करेगा, तभी भारत असल मायनों में विकसित हो पाएगा. ऐसा होने के लिए जरूरी है कि महाराष्ट्र का हर परिवार तरक्की करे. केंद्र सरकार और महायुति गठबंधन आपके सपनों को साकार करने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं. महायुति को बड़ी जीत दिलाकर आप अपने और अपनों के लिए उज्जवल भविष्य को सुरक्षित करेंगे.'

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को है वोटिंग

महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होनी है. इसके नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. इसके चलते PM एक हफ्ते के भीतर आधा दर्जन से ज्यादा रैलियां कर रहे हैं. नांदेड़ से पहले उन्होंने अकोला में भी एक रैली को संबोधित किया था.

अगर बीते 2 विधानसभा चुनाव के परिणाम देखें तो BJP सबसे बड़ी पार्टी बनती रही है. हालांकि पिछली बार BJP चुनाव के ठीक बाद सरकार नहीं बना पाई थी और बाद में शिवसेना में हुई टूट के बाद पार्टी सत्ता में आई थी. 2019 के विधानसभा चुनाव में BJP ने 105 सीटें, अविभाजित शिवसेना ने 56 और कांग्रेस ने 44 सीटें जीती थीं.