MODI CABINET 3.0: अहम मंत्रालय नहीं बदले, सहयोगी दलों पर भरोसा जताया, क्षेत्रीय संतुलन पर फोकस

अपने तीसरे कार्यकाल की शुरुआत में प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों के लिए पहला फैसला लिया. इसमें उन्होंने PM किसान निधि के लिए करीब 20,000 करोड़ रुपये रिलीज किए. इससे करीब 9.3 करोड़ किसानों को लाभ होगा.

Source: PTI
LIVE FEED

तीसरे कार्यकाल के लिए लिया आशीर्वाद

अपना कार्यकाल शुरू करने से पहले PM मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, पूर्व PM मनमोहन सिंह और पूर्व PM HD देवेगौड़ा से फोन करके बात की और उनका आशीर्वाद लिया है.

Source : NDTV

पीयूष गोयल का मिला कॉमर्स मिनिस्ट्री का प्रभार

  • मनसुख मांडविया- श्रम और रोजगार मंत्री 

  • पीयूष गोयल- उद्योग और वाणिज्य मंत्री

  • सर्वानंद सोनोवाल- जहाजरानी मंत्री

  • धर्मेंद्र प्रधान- शिक्षा मंत्री

  • HD कुमारस्वामी- भारी उद्योग और इस्पात मंत्री 

  • JP नड्डा- स्वास्थ्य मंत्री

  • प्रह्लाद जोशी-  फूड, कंज्यूमर अफेयर और रिन्यूएबल एनर्जी मंत्री

  • हरदीप सिंह पुरी- पेट्रोलियम मंत्री

  • अन्नपूर्णा देवी- महिला और बाल विकास मंत्री

  • ज्योतिरादित्य सिंधिया- टेलीकॉम मंत्री

  • गिरिराज सिंह- टेक्सटाइल मंत्री

  • राजीव रंजन सिंह (लल्लन सिंह)- पंचायती राज, मछली, पशुपालन और डेयरी

  • वीरेंद्र कुमार खटीक- सामाजिक न्याय और अधिकारिता

Source : NDTV

मोदी 3.0 में किसे कौन सी जिम्मेदारी?

राजनाथ सिंह - रक्षा मंत्री

अमित शाह- गृह मंत्री

एस जयशंकर- विदेश मंत्री

निर्मला सीतारमण- वित्त मंत्री

नितिन गडकरी- सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री

चिराग पासवान- खाद्य प्रसंस्करण (फूड प्रोसेसिंग)

शिवराज सिंह चौहान- कृषि और ग्रामीण विकास पंचायती राज मंत्री

मनोहर लाल खट्टर- आवास और ऊर्जा मंत्री

अश्विनी वैष्णव- सूचना और प्रसारण मंत्री

जीतन राम मांझी- MSME मंत्री

राममोहन नायडू- नागरिक उड्डयन (सिविल एविएशन) मंत्री

भूपेंद्र यादव- पर्यावरण मंत्री

गजेंद्र शेखावत-  संस्कृति और पर्यटन मंत्री

सीआर पाटिल- जलशक्ति मंत्री

किरेन रिजिजू- संसदीय कार्य मंत्री

धर्मेंद्र प्रधान- शिक्षा मंत्री

HD कुमारस्वामी- भारी उद्योग और इस्पात मंत्री 

JP नड्डा- स्वास्थ्य मंत्री

प्रह्लाद जोशी-  फूड, कंज्यूमर अफेयर और रिन्यूएबल एनर्जी मंत्री

हरदीप सिंह पुरी- पेट्रोलियम मंत्री

अन्नपूर्णा देवी- महिला और बाल विकास मंत्री

ज्योतिरादित्य सिंधिया- टेलीकॉम मंत्री

गिरिराज सिंह- टेक्सटाइल मंत्री

Source : NDTV

केंद्रीय मंत्रियों के विभागों का बंटवारा

  • नितिन गडकरी होंगे सड़क परिवहन मंत्री. अजय टम्टा और हर्ष मल्होत्रा होंगे सड़क परिवहन राज्यमंत्री.

  • अमित शाह के पास बरकरार रहेगा गृह मंत्रालय

  • राजनाथ सिंह के पास रहेगा रक्षा मंत्रालय

  • मनोहर लाल खट्टर को मिला ऊर्जा मंत्रालय, श्रीपद नाइक को उर्जा राज्य मंत्री का प्रभार

  • शिवराज सिंह चौहान को कृषि किसान कल्याण और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री का प्रभार

  • चिराग पासवान को खेल मंत्री बनाया गया

  • MSME मंत्री बनाए गए जीतन राम मांझी

  • निर्मला सीतारमण को दोबारा मिला वित्त मंत्रालय का प्रभार

  • अश्विनी वैष्णव को सूचना और प्रसारण मंत्रालय दिया गया

  • भूपेंद्र यादव को पर्यावरण मंत्रालय का प्रभार मिला

Source : NDTV

नई कैबिनेट का पहला फैसला: 3 करोड़ नए घर बनाने को मंजूरी

केंद्र सरकार की नई कैबिनेट ने प्रधान मंत्री आवास योजना (PMAY) के अंतर्गत 3 करोड़ नए घर बनाने को मंजूरी दी.

ये 3 करोड़ घर भारत के ग्रामीण और शहरी इलाकों में बनाए जाएंगे.

प्रधान मंत्री आवास योजना के अंतर्गत बीते 10 साल में 4.21 करोड़ नए घर बनाए गए.

Source: NDTV

PM मोदी की अगुवाई में पहली कैबिनेट बैठक की तस्वीरें

PM मोदी की अगुवाई में पहली कैबिनेट बैठक की तस्वीरें जारी की गई हैं. इसमें प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी समेत सभी कैबिनेट मंत्री बैठक में शामिल हैं.

PM मोदी ने पाकिस्तानी PM की बधाई का किया धन्यवाद

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की ओर से दी गई बधाई का धन्यवाद किया.

पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने की शुभकामनाएं दी थीं.

मोदी 3.0 कैबिनेट की पहली बैठक शुरू

आज मोदी सरकार 3.0 की पहली कैबिनेट बैठक शाम को 5 बजे शुरू हुई. ये मीटिंग दिल्ली के 7, लोक कल्याण मार्ग में हो रही है.

सिक्किम के मुख्यमंत्री बने प्रेम सिंह

प्रेम सिंह तमांग ने सिक्किम के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वो लगातार दूसरी बार सिक्किम राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं.

राज्य के गवर्नर लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने उन्हें शपथ दिलाई.

सरकार का मतलब सामर्थ्य, समर्पण और संकल्पों की नई ऊर्जा है: PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने तीसरी बार कार्यकाल संभालने के बाद अपने पहले भाषण में PMO कर्मचारियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा, 'सरकार का मतलब सामर्थ्य, समर्पण और संकल्पों की नई ऊर्जा है'.

गांधी परिवार से मिलीं शेख हसीना

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात की.

Source: PTI

ओडिशा के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जून को शाम 4:45 बजे उड़ीसा के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे.

Source: NDTV

नायडू के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जून को सुबह 11:00 बजे चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.

Source: NDTV

राजस्थान CM की दिग्गज केंद्रीय नेताओं से मुलाकात

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और कोटा से नवनिर्वाचित सांसद ओम बिड़ला से भी मुलाकात की.

Source: ANI
Source: ANI
Source: ANI

मेरे इस्तीफे से जुड़ी रिपोर्ट गलत: सुरेश गोपी

केरल से BJP के इकलौते सांसद सुरेश गोपी ने ट्विटर पर उनके मंत्री पद से इस्तीफे देने से जुड़ी रिपोर्ट का खंडन किया.

सुरेश गोपी ने ट्विटर लिखा,

'कुछ मीडिया प्लेटफॉर्म गलत सूचना जारी कर रहे हैं कि मैं मोदी सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं. ये पूरी तरह से गलत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम केरल के विकास और समृद्धि के प्रति प्रतिबद्ध हैं'.

शिवराज ने की आडवाणी से मुलाकात

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा से नवनिर्वाचित सांसद शिवराज सिंह चौहान ने भारत रत्न लाल कृष्ण आडवाणी से मुलाकात की.

Source: PTI

शिवसेना (उद्धव गुट) की बैठक शुरू

दादर के शिवसेना भवन में उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में बैठक जारी है.

मीटिंग में नवनिर्वाचित सांसदों में अनिल देसाई, अरविंद सावंत, संजय दीना पाटिल के अलावा संजय राउत, आदित्य ठाकरे भी मौजूद हैं

मीटिंग में सांसदों के अलावा पार्टी के विधायक और वरिष्ठ नेता भी शामिल हैं.

सूत्रों के मुताबिक, शिंदे गुट के तकरीबन एक दर्जन विधायक उद्धव के संपर्क में होने की जानकारी सामने आ रही है

आगामी विधानसभा चुनावों के मद्दे नजर इन विधायकों को वापस लिया जाए या नहीं इस पर भी चर्चा हो सकती है.

गठबंधन के सीट शेयरिंग में शिवसेना उद्धव गुट को विधानसभा की कितनी सीटें मिलनी चाहिए, इस पर भी आज शुरुआती चर्चा हो सकती है.

Source: NDTV

नेपाली PM की एस जयशंकर से मुलाकात

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' ने केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की.

एस जयशंकर और मॉरीशस के PM की मुलाकात

मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ (Pravind Jugnauth) ने केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की.

भूटान के PM से मिले एस जयशंकर

केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर ने भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे से मुलाकात की.

नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए टोबगे भारत आए हुए हैं.

शिवराज और पूर्व राष्ट्रपति ने की मुलाकात

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा से नवनिर्वाचित सांसद शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की.

Source: ANI

रानिल विक्रमसिंघे की एस जयशंकर के साथ बातचीत

श्री लंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर ने मुलाकात की.

विक्रमसिंघे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर भारत आए हुए हैं.

एस जयशंकर और शेख हसीना की हुई मुलाकात

केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मुलाकात की.

शेख हसीना भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर भारत आई हुई हैं.

एस जयशंकर और मालदीवी राष्ट्रपति की मुलाकात

केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर ने मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू से मुलाकात की.

मुइज्जू भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर भारत आए हुए हैं.

पाकिस्तानी PM ने दी नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने की बधाई

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी. उन्होंने ट्वीट के जरिए अपनी बधाई दी.

किसानों के लिए मोदी सरकार का पहला फैसला

प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे कार्यकाल में किसानों के लिए पहला फैसला लिया जाएगा. PM किसान निधि के लिए पैसा जारी किया जाएगा. PM किसान निधि की 17वीं किश्त में करीब 20,000 करोड़ रुपये दिए जाएंगे जिससे 9.3 करोड़ किसानों को लाभ होगा.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी सरकार किसान कल्याण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.

Source: NDTV

Source: PTI

2 करोड़ नए घरों को मिल सकती है मंजूरी

NDTV के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी की तीसरी सरकार बनने पर गरीबों के लिए 2 करोड़ नए घरों को मंजूरी मिल सकती है.

नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभाला है. आज के दिन मंत्रियों को मंत्रालय दिया जाएगा. इसके बाद शाम को कैबिनेट की पहली बैठक होगी.

अमित शाह को बधाई देने पहुंचे योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अमित शाह को कैबिनेट मंत्री बनने की बधाई देने उनके घर पहुंचे.

आज अमित शाह को मंत्रालय का कार्यभार सौंपा जाएगा.

Source: ANI

PM मोदी साउथ ब्लॉक पहुंचे

कैबिनेट में मंत्रालय बांटने के कार्यक्रम के लिए PM मोदी साउथ ब्लॉक पहुंचे. बीते दिन ही नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी.

मोदी सरकार 3.0 में 30 कैबिनेट मंत्री

आज मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में कैबिनेट मंत्रियों को पदों का कार्यभार दिया जाएगा.

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का शपथ ग्रहण समारोह बीते दिन यानी 9 जून को राष्ट्रपति भवन में हुआ. इसमें नरेंद्र मोदी समेत कुल 72 लोगों ने मंत्री पद के तौर पर शपथ ली.

इसमें राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, JP नड्डा, शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल खट्टर और HD कुमारस्वामी जैसे बड़े नेताओं ने भी कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली.

शपथ ग्रहण समारोह में कुल 30 कैबिनेट मंत्री और 42 राज्य एवं स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्री रहे. इसमें 60 मंत्री BJP के और 12 मंत्री NDA के दूसरे घटक दलों के रहे.

Also Read: Lok Sabha Elections 2024: नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार ली भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ

आज कैबिनेट मंत्रियों को मिलेंगे पद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है, जिसमें 30 कैबिनेट, 5 राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) और 36 राज्‍यमंत्री समेत कुल 72 मंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शपथ ली. अब आज पोर्टफोलियो बंटवारा होगा, जिसमें ये पता चलेगा कि किस कैबिनेट मंत्री को क्या विभाग या मंत्रालय मिला है. इसके बाद शाम को कैबिनेट की बैठक होगी.

जरूर पढ़ें
1 Caricom-India Summit: भारत और गुयाना ने 10 समझौते पर हस्‍ताक्षर किए, PM मोदी ने की कैरेबियाई नेताओं से मुलाकात
2 PM Modi in Bihar: ‘पढ़ाई, कमाई और दवाई’, प्रधानमंत्री ने आदिवासी समुदाय के लिए बताई शीर्ष प्राथमिकता, बिरसा मुंडा के सम्‍मान में जारी किए डाक टिकट
3 NDTV World Summit 2024: प्रणव और जीत अदाणी ने की PM मोदी से मुलाकात
4 Haryana CM Oath: नायब सिंह सैनी ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, अनिल विज बने मंत्री