अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने बुधवार को 'X' पर एक पोस्ट में 2024 के अमेरिका के चुनाव जीतने पर डॉनल्ड ट्रंप को बधाई दी है.
गौतम अदाणी ने कहा, 'यदि इस धरती पर कोई एक व्यक्ति जो अटूट दृढ़ता, धैर्य, दृढ़ संकल्प और अपने भरोसे के प्रति सच्चे साहस का प्रतीक है, तो वे डॉनल्ड ट्रंप हैं. ये देखना दिलचस्प होगा कि अमेरिका का लोकतंत्र किस तरह अपने लोगों को सशक्त बनाता है और अपने संस्थापकों के सिद्धांतों को कायम रखता है. 47वें निर्वाचित राष्ट्रपति को बधाई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी डॉनल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर बधाई दी
'मेरे मित्र डॉनल्ड ट्रंप को चुनाव में उनकी ऐतिहासिक जीत पर हार्दिक बधाई. जैसा कि आपने पिछले कार्यकाल में सफलताओं को आगे बढ़ाया है, वैसे ही मैं भारत-अमेरिका के बीच व्यापक ग्लोबल और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए आपसी सहयोग के नवीकरण के लिए उत्सुक हूं. आइए, मिलकर अपने नागरिकों की भलाई के लिए और ग्लोबल शांति, स्थिरता और समृद्धि बढ़ाने के लिए काम करें.'
डॉनल्ड ट्रम्प को बधाई देने वाले अन्य लोगों में UK के प्रधानमंत्री कीर स्टारर, इटली की जॉर्जिया मेलोनी, इजराइल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज, हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओरबान और फ्रांस के प्रधानमंत्री इमानुअल मैक्रॉन शामिल हैं.