PM मोदी ने मुंबई में मेट्रो लाइन-3 का उद्घाटन किया, ठाणे में ₹32,000 करोड़ की विकास परियोजनाओं पर मुहर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को महाराष्‍ट्र के एक दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने PM किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त भी जारी की.

Source: X/narendramodi

प्रधानमंत्री मोदी ने मुंबई में आरे से BKC तक बनाई गई मेट्रो लाइन-3 का उद्घाटन कर दिया है. इस लाइन का ज्यादातर हिस्सा अंडरग्राउंड है. PM ने ठाणे में एक कार्यक्रम में रिमोट से डिजिटली ये उद्घाटन किया.

ठाणे को बंपर सौगात

उन्होने ठाणे में 32,800 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया. प्रधानमंत्री ने ठाणे में इंटीग्रल रिंग मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला रखी, जिसकी लागत लगभग 12,200 करोड़ रुपये है. 29 किलोमीटर लंबी परियोजना में 20 एलिवेटेड और दो अंडरग्राउंड स्टेशन शामिल हैं.

PM ने ठाणे में छेड़ा नगर से आनंदनगर तक 3,310 करोड़ रुपये की लागत वाले एलिवेटेड ईस्टर्न फ्री वे एक्सटेंशन की आधारशिला रखी. ये परियोजना दक्षिण मुंबई और ठाणे के बीच कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगी. इसके साथ ही PM मोदी ने ठाणे नगर निगम के नए भवन की आधारशिला भी रखी, जिसकी लागत लगभग 700 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है.

PM नवी मुंबई एयरपोर्ट इन्फ्लुएंस नोटिफाइड एरिया (NAINA) चरण -1 की आधारशिला भी रखी, जो 2,550 करोड़ रुपये की परियोजना है. इस परियोजना में मुख्य सड़कों, पुलों, फ्लाईओवरों, अंडरपास का निर्माण शामिल है.

बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को महाराष्ट्र के दौरे पर हैं, जहां वे कुल 56,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले कई विकास कार्यों को लॉन्च कर रहे हैं. इनमें से कुछ प्रोजेक्ट का उद्घाटन हुआ है, तो कुछ का शिलान्यास किया गया है.

वाशिम में बंजारा हेरिटेज म्यूजियम का शिलान्यास

  • सुबह PM मोदी पोहरादेवी के जगदंबा माता मंदिर में पूजा-अर्चना की . इसके बाद उन्होंने वाशिम में संत सेवालाल महाराज और संत रामराव महाराज की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

  • PM मोदी ने वाशिम (Washim) में बंजारा समुदाय के बंजारा हेरिटेज म्यूजियम का उद्घाटन किया. साथ ही कृषि और पशुपालन क्षेत्र से संबंधित 23,300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ किया.

किसान सम्मान निधि जारी की

PM मोदी ने वाशिम से ही 9.4 करोड़ किसानों को लिए लगभग 20,000 करोड़ रुपये की PM-किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त भी जारी की. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने नमो शेतकारी महासम्मान निधि योजना की 5वीं किस्त भी जारी की, जिसमें किसानों को लगभग 2,000 करोड़ रुपये का वितरण किया गया.

प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना के तहत महाराष्ट्र में 19 मेगावाट क्षमता के पांच सौर पार्क का उद्घाटन भी किया. साथ ही मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना की लाभार्थियों को सम्मानित भी किया.

PM ने एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (AIF) के तहत 1,920 करोड़ रुपये की 7,500 से अधिक परियोजनाओं की की शुरुआत की, जिसमें कस्टम हायरिंग केंद्र, प्रोसेसिंग यूनिट, गोदाम, छंटाई और ग्रेडिंग इकाइयां, कोल्ड स्टोरेज ,फसल कटाई के बाद मैनेजमेंट प्रोजेक्टस शामिल हैं. PM 9,200 किसान उत्पादक संगठनों (FPOs) की भी शुरुआत की.