तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार वाराणसी पहुंचे PM मोदी, बोले-'मां गंगा ने मुझे गोद लिया है, अब मैं काशी का ही हो गया हूं'

मैंने किसान, नौजवान, नारी शक्ति और गरीब, इन्हें विकसित भारत का मजबूत स्तंभ माना है. अपने तीसरे कार्यकाल की शुरुआत मैंने इन्हीं के सशक्तिकरण से की है: PM मोदी

Photo: Screengrab

तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद PM मोदी (PM Narendra Modi) आज पहली बार वाराणसी पहुंचे. उन्होंने वहां एक जनसभा को भी संबोधित किया.

भाषण के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा, 'काशी के लोगों ने लगातार तीसरी बार मुझे चुनकर धन्य कर दिया है. अब तो मां गंगा ने भी मुझे गोद ले लिया है. अब मैं यहीं का हो गया हूं. बाबा विश्वनाथ और मां गंगा के आशीर्वाद और काशी वासियों के असीम प्रेम से मुझे तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का मौका मिला है.'

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, 'इस चुनाव में मिला जनादेश अभूतपूर्व है. दुनिया के लोकतांत्रिक देशों में ऐसा कम ही देखा गया है कि कोई चुनी हुई सरकार लगातार तीसरी बार वापसी करे. लेकिन इस बार भारत की जनता ने ये भी कर दिखाया. ऐसा भारत में 60 साल पहले हुआ था.'

मैंने किसान, नौजवान, नारी शक्ति और गरीब, इन्हें विकसित भारत का मजबूत स्तंभ माना है. अपने तीसरे कार्यकाल की शुरुआत मैंने इन्हीं के सशक्तिकरण से की है. सरकार बनते ही सबसे पहला फैसला किसान और गरीब परिवारों से जुड़ा फैसला लिया गया.

प्रधानमंत्री के भाषण की बड़ी बातें:

  • देश में 3 करोड़ नए घर बनाने हों या किसान सम्मान निधि को आगे बढ़ाना हो, इन फैसलों से करोड़ों लोगों को मदद मिलेगी.

  • 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की तरफ भी बहुत बड़ा कदम उठाया गया है. कृषि सखी के रूप में बहनों की नई भूमिका उन्हें सम्मान और आय के नए साधन दोनों सुनिश्चित करवाएगी.

  • हमने आशा कार्यकर्ता के रूप में बहनों की भूमिका देखी है. अब हम कृषि सखी के तौर पर इनकी भूमिका देखेंगे. आज 30,000 स्व सहायता समूहों को कृषि सखी के प्रमाण पत्र दिए गए हैं. आगे हजारों समूहों को इससे जोड़ा जाएगा.

  • PM किसान सम्मान निधि आज दुनिया की सबसे बड़ी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम है. अब तक देश के किसानों के खाते में सवा तीन लाख करोड़ रुपये जमा हो चुके हैं. वाराणसी के किसानों के खाते में 700 करोड़ रुपये जमा हुए हैं.

  • बनारस शहर और आसपास के गांव में कनेक्टिविटी का जो काम हुआ है, उससे काफी मदद हुई है. आज काशी में देश के सबसे पहले सिटी रोपवे प्रोजेक्ट का काम अपने आखिरी पड़ाव पर है. गाजीपुर, जौनपुर को जोड़ती रिंग रोड विकास का रास्ता बन गई है.

Also Read: PM मोदी ने किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की; 20,000 करोड़ रुपये किए गए ट्रांसफर