कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने फोन करके PM मोदी को G-7 के लिए न्योता दिया है. PM मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है.
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क जे. कार्नी से फोन पर बातचीत करके खुशी हुई. हाल ही में हुए चुनाव में उनकी जीत पर उन्हें बधाई दी और जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए निमंत्रण देने पर आभार जताया.'
PM मोदी ने कहा कि भारत और कनाडा में जीवंत लोकतंत्र हैं और दोनों देशों के बीच गहरे जन-संबंध हैं. हम आपसी सम्मान और साझा हितों के आधार पर नई ऊर्जा के साथ मिलकर काम करेंगे. G7 सम्मेलन में मुलाकात का इंतजार है. इस साल G7 सुमित कनाडा के अल्बर्टा प्रांत के कनानास्किस में 15 से 17 जून के बीच आयोजित किया जा रहा है.
PM मोदी ने 2019 से हर G7 शिखर सम्मेलन में भाग लिया है.
क्या है G7?
G7 दुनिया की सात सबसे बड़ी विकसित अर्थव्यवस्थाओं का समूह है, जिसमें अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, इटली, कनाडा और जापान शामिल हैं. भारत को आमंत्रित करना समूह के लिए भारत की बढ़ती वैश्विक भूमिका को भी दर्शाता है.
भारत-कनाडा संबंध में तनाव
तत्कालीन PM जस्टिन ट्रूडो के 2023 में खालिस्तान समर्थक अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में संभावित भारतीय लिंक के आरोपों के बाद भारत-कनाडा संबंध में तनाव देखने को मिला था. पिछले कुछ महीनों में, भारत और कनाडा के सुरक्षा अधिकारियों ने संपर्क फिर से शुरू किया और दोनों पक्ष नए उच्चायुक्तों की नियुक्ति की संभावना पर विचार कर रहे थे. ट्रूडो के जाने को द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर बनाने के अवसर के रूप में देखा गया.
ट्रूडो के जाने के बाद भारत ने कहा था कि उसे 'पारस्परिक विश्वास और संवेदनशीलता' के आधार पर कनाडा के साथ संबंधों को फिर से बनाने की उम्मीद है.