Priyanka Gandhi Net Worth: प्रियंका गांधी के पास ₹12 करोड़ की दौलत! गाड़ी, बंगला, गोल्‍ड की पूरी डिटेल यहां

हिमाचल प्रदेश के शिमला में उनके पास एक खुद की खरीदी हुई आवासीय संपत्ति/फार्म हाउस है, जिसकी वर्तमान में कीमत 5.63 करोड़ रुपये से ज्‍यादा है.

Source: PTI

Priyanka Gandhi Vadra Nomination: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने केरल की वायनाड सीट से अपना नामांकन फाइल कर चुनावी राजनीति में उतर गई हैं. नामांकन के दौरान उन्‍होंने जो एफिडेविट यानी घोषणा पत्र दिया है, उसके अनुसार प्रियंका के पास 12 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की संपत्ति है.

अपने नॉमिनेशन फाइल में उन्‍होंने वित्त वर्ष 2023-2024 में 46.39 लाख रुपये से अधिक की कुल आय भी घोषित की है, जिसमें किराये से आने वाली आय के अलावा बैंकों और अन्य निवेशों से आए ब्याज और लाभ शामिल हैं.

पति से गिफ्ट में मिली कार

हलफनामे में दर्ज जानकारी के मुताबिक, प्रियंका गांधी के पास 4.24 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की चल संपत्ति है, जिसमें तीन बैंक खातों में अलग-अलग राशि के डिपॉजिट्स, म्यूचुअल फंड और PPF में निवेश शामिल है.

वहीं उनके पति रॉबर्ट वाड्रा से उपहार में मिली होंडा CRV कार और 1.15 करोड़ रुपये मूल्य का 4.4 किलो (ग्रॉस) सोना शामिल है.

7.74 करोड़ की अचल संपत्ति

प्रियंका गांधी के पास 7.74 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की अचल संपत्ति है. इनमें नई दिल्ली के महरौली इलाके में खेती योग्‍य जमीन है, जो उन्‍हें विरासत में मिली है. इस खेतिहर जमीन के दो हिस्‍से हैं. आधा हिस्‍सा राहुल गांधी का है.

यहां एक फार्महाउस बिल्डिंग में आधा हिस्‍सा शामिल है, जिनकी कुल वैल्‍यू अब 2.10 करोड़ रुपये से ज्‍यादा है. इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश के शिमला में उनके पास एक खुद की खरीदी हुई आवासीय संपत्ति/फार्म हाउस है, जिसकी वर्तमान में कीमत 5.63 करोड़ रुपये से ज्‍यादा है.

करीब ₹16 लाख की देनदारियां

प्रियंका गांधी पर 15.75 लाख रुपये की देनदारियां हैं. उनके हलफनामे में कहा गया है कि वो असेसमेंट ईयर 2012-13 के लिए इनकम टैक्‍स की पुनर्मूल्यांकन कार्यवाही का भी सामना कर रही हैं, जिसके अनुसार उन्हें टैक्‍स के तौर पर 15 लाख रुपये से ज्‍यादा राशि का भुगतान करना है.

कितनी पढ़ी-लिखी हैं प्रियंका?

प्रियंका गांधी ने दिल्ली यूनिव‍र्सिटी से मनोविज्ञान में BA ऑनर्स की डिग्री हासिल की है. इसके अलावा ब्रिटेन की एक यूनिवर्सिटी से डिस्‍टेंस एजुकेशन के जरिये बौद्ध अध्ययन में PG डिप्लोमा किया है.

पति रॉबर्ट वाड्रा के पास कितनी संपत्ति?

प्रियंका ने अपने हलफनामे में अपने पति की चल-अचल संपत्तियों का भी ब्योरा दिया है. हलफनामे के अनुसार रॉबर्ट वाड्रो के पास 37.9 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की चल संपत्तियां और 27.64 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की अचल संपत्तियां है.

दो केस दर्ज, नोटिस भी

हलफनामे के मुताबिक, प्रियंका गांधी के खिलाफ दो FIR और वन विभाग का नोटिस भी है. मध्य प्रदेश में 2023 में दर्ज प्राथमिकी में से एक IPC की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 469 (जालसाजी) के तहत दर्ज कराई गई है, जिसमें सोशल मीडिया पर कुछ भ्रामक पोस्‍ट करने की शिकायत की गई है.

वहीं उत्तर प्रदेश में 2020 में दर्ज दूसरी प्राथमिकी, IPC की धाराओं 188, 269 और 270 के तहत 2020 के हाथरस की घटना के खिलाफ उनके कथित विरोध के लिए दर्ज की गई है.

राहुल गांधी और प्रियंका दोनों पर बलात्कार पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए हाथरस की ओर जाने पर CrPC की धारा 144 के कथित उल्लंघन और कोविड-19 प्रोटोकॉल से जुड़े आदेशों के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था.

Also Read: Maharashtra Assembly Elections 2024: BJP ने जारी की 99 उम्‍मीदवारों की पहली लिस्‍ट, नागपुर से लड़ेंगे देवेंद्र फडणवीस; जानिए किस सीट से किसे मिला टिकट