महिला आरक्षण बिल को सोनिया गांधी का समर्थन, कहा- 'ये राजीव गांधी का सपना, जल्द लागू करें'

कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने मांग की कि इसे तुरंत लागू किया जाए और जाति जनगणना के बाद SC, ST और ओबीसी महिलाओं को भी आरक्षण दिया जाए.

Source : X/@congress

लोकसभा में 19 सितंबर को महिला आरक्षण बिल, 2023 (Women Reservation Bill) पेश किया गया. अपनी पार्टी का समर्थन देते हुए कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने मांग की कि इसे तुरंत लागू किया जाए.

कांग्रेस पार्टी इस बिल का समर्थन करती है. विधेयक के पारित होने को लेकर हमें खुशी तो है लेकिन चिंता भी है. मैं एक सवाल पूछना चाहती हूं. भारतीय महिलाएं पिछले 13 वर्षों से अपनी राजनीतिक जिम्मेदारियों का इंतजार कर रही हैं. अब महिलाओं को आरक्षण के लिए और इंतजार करने को कहा जा रहा है. वो कितने वर्षों तक इंतजार करेंगी. 2 साल? 4 साल? 6 साल? 8 साल ? क्या ये सही है?

सोनिया गांधी ने कहा कि मैं इस बिल के समर्थन में हूं. कांग्रेस की ओर से मैं 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम 2023' के समर्थन में खड़ी हूं. हमारी मांग है कि ये बिल फौरन अमल में लाया जाए और इसके साथ ही जातिगत जनगणना करवाकर SC, ST और OBC महिलाओं के लिए आरक्षण की व्यवस्था की जाए. इस बिल को लागू करने में और देरी करना भारत की स्त्रियों के साथ अन्याय है.

Also Read: महिला आरक्षण बिल लोकसभा में पेश, एक तिहाई सीटें होंगी आरक्षित

'ये राजीव गांधी का सपना, अभी आधा पूरा'

उन्होंने कहा कि पहली बार स्थानीय निकायों में स्त्री की भागीदारी तय करने वाला संविधान संशोधन राजीव गांधी जी लेकर आए थे. राज्य सभा में ये 7 वोटों से गिर गया. इसके बाद पी वी नरसिम्हा राव के अगुवाई में कांग्रेस सरकार ने इसे राज्य सभा में पास करवाया था. नतीजतन लोकल बॉडी से देश भर में आज 15 लाख निर्वाचित महिला लीडर्स हैं. राजीव गांधी का सपना अभी आधा पूरा हुआ है. ये इस बिल के पास होने के बाद पूरा होगा.

सोनिया गांधी ने कहा कि कांग्रेस की तरफ से मैं सरकार से मांग करती हूं कि नारीशक्ति वंदन अधिनियम 2023 को जितनी जल्दी हो सके लागू किया जाए.

स्त्रियों ने नदियों की तरह सभी की भलाई के लिए काम किया है और मुश्किल वक्त में हिमालय की तरह अडिग रही हैं. स्त्री की मेहनत, गरिमा और त्याग की पहचान कर ही हम मनुष्यता की परीक्षा में पास हो सकते हैं. स्त्री ने हमें सिर्फ जन्म ही नहीं दिया, अपने आंसुओं और खून-पसीने से सींचकर, बुद्धिमान और शक्तिशाली भी बनाया है.

सोनिया गांधी ने महिला आरक्षण बिल पर बोलते हुए सुचेता कृपलानी, सरोजिनी नायडू, अरुणा असफ अली, विजय लक्ष्मी पंडित राजकुमारी अमृत कौर का नाम लिया. उन्होंने कहा कि लाखों महिलाओं ने कठिन समय में महात्मा गांधी , पंडित जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभभाई पटेल और और मौलाना अबुल कलाम आजाद के सपनों को जमीन पर उतार कर दिखाया है.