UP Bypolls Exit Polls 2024: कौन मार रहा उत्तर प्रदेश में बाजी? उपचुनावों के एग्जिट पोल में BJP को फायदा

उत्तर प्रदेश में वोटिंग खत्म होने के बाद तमाम एजेंसियों के सर्वे आ गए हैं. इन 9 सीटों के आंकड़ों पर नजर डालते हैं.

उत्तर प्रदेश में सभी 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो चुकी है. इस उपचुनावों के एग्जिट पोल में BJP के नेतृत्व वाले NDA को बढ़त दी गई है. ये उपचुनाव 2024 के लोकसभा चुनावों के बाद BJP और समाजवादी पार्टी (SP) दोनों के लिए एक महत्वपूर्ण परीक्षा है. यूपी के नतीजों पर सबकी नजर है. उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव का मुकाबला भी माना जा रहा है.

इन सीटों पर कुल 34,35,974 मतदाता हैं, इसमें 11 महिलाओं समेत 90 प्रत्याशी मैदान में हैं. सबसे ज्यादा मतदाता गाजियाबाद और सबसे कम सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में हैं.

एग्जिट पोल में BJP आगे

टाइम्स नॉउ JVC और मैट्रिज के अनुमानों के अनुसार, BJP को कम से कम छह सीटें मिलने की संभावना है, जबकि SP को तीन सीटें मिल सकती हैं. मैट्रिज ने आगे बताया कि NDA सात सीटों में आगे चल रहा है, जबकि दो SP के खाते में जाती दिख रही है.

क्या रहा वोटर टर्न आउट

शाम 6 बजे तक कुंदरकी में सबसे अधिक 57.72% मतदान हुआ, जबकि गाजियाबाद में सबसे कम 33.30% मतदान हुआ. बात करे करहल की तो यहां 54.07% वोटिंग हुई. फूलपुर में 43.43%, कटेहरी में 56.69%, सीसामऊ सीट पर 49.03%, माझवा सीट पर 50.41% और खैर सीट पर 40.35% वोटिंग हुई.

Also Read: NDTV Poll Of Polls: झारखंड में कांटे की टक्कर, NDA को पोल ऑफ पोल्स में सिर्फ 1 सीट की बढ़त; देखें सभी पोल का निचोड़