Parliament Session: लोकसभा में हंगामे के बीच PM मोदी ने दिये जवाब, तीसरे टर्म में तीन गुना स्पीड से करेंगे काम

प्रधानमंत्री ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा, हम देश में तुष्टिकरण नहीं संतुष्टिकरण के विचार को लेकर चले हैं.

Source:NDTV

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने इस दौरान बीते 10 साल में हुए विकास से लेकर विकसित भारत के भविष्य पर अपने विचार रखे. PM ने भाषण में कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा.

प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक कथा के दौरान हुई भगदड़ में पीड़ितों के प्रति भी शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं. उन्होंने कहा, 'मृतकों के परिजनों प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. भरोसा देना चाहता हूं कि पीड़ितों की हर तरह से मदद की जाएगी. UP सरकार मदद में लगी है.'

विपक्ष पर हमला करते हुए PM ने कहा कि लगातार झूठ चलाने के बावजूद विपक्षियों की घोर पराजय हुई है. जनता ने दुनिया के सबसे बड़े चुनावी अभियान में हमें चुना.

'आज खुद से है देश की प्रतिस्पर्धा', 10 साल के विकास पर जमकर बोले PM

  • आज देश की प्रतिस्पर्धा खुद से है, पुराने रिकॉर्ड तोड़ने हैं

  • हमने सबसे तेज 5G रोलआउट किया, कोयला उत्पादन तेज किया.

  • आज टॉप बैंकों में भारतीय बैंकों का स्थान, दुनिया के सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाले संस्थानों में शामिल है.

  • बीते 10 साल में हुआ विकास आज बेंचमार्क बन चुका है.

  • भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में 5वें नंबर पर पहुंची, आगे नंबर 3 पर पहुंचेगी.

  • टेलीकॉम के बाद अब सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग में भारत तेजी से आगे बढ़ेगा.

  • 3 करोड़ घर और बनाएंगे, महिला स्वसहायता समूह के तहत लाखों महिलाओं को एंटरप्रेन्योरशिप में आगे बढ़ाया.

  • आगे बहुत कम समय में 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का संकल्प.

देश को निराशा की गर्त से निकाला

प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 से पहले अखबार खोलते ही रोज नए घोटालों की खबरें मिलती थीं. घोटालों ने देश को निराशा की गर्त में ढकेल दिया था, देश में पॉलिसी पैरालिसिस था.

उन्होंने आगे कहा, 'बिना कट गैस कनेक्शन नहीं मिलते थे, मुफ्त राशन भी हफ्तों नहीं मिलता था, उसके लिए भी रिश्वत देनी पड़ती थी. ज्यादातर भारतीय भाई-बहन इतने निराश थे कि वे अपने नसीब को दोष देकर जिंदगी काटने को मजबूर थे.'

देश को हमने निराशा की गर्त से निकालकर आशा और विश्वास के साथ खड़ा किया. 2014 से पहले जो कहते थे कुछ नहीं हो सकता, वे कहने लगे कि देश में सबकुछ हो सकता है. हमने ये विश्वास जताने का काम किया.

कांग्रेस को विपक्ष में बैठने का जनादेश

PM ने कहा 'कांग्रेस के इतिहास में ये तीसरी सबसे बड़ी हार है. कांग्रेस को जनता ने फिर से विपक्ष में बैठने का जनादेश दिया है.कांग्रेस के इतिहास का ये पहला मौका है, जब लगातार तीन बार कांग्रेस 100 सीटों का आंकड़ा पार नहीं कर पाई.'

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस अब ‘परजीवी कांग्रेस’ का नाम दिया और कहा कि पार्टी जिससे गठबंधन करती है तो उसी के वोट खा जाती है. उन्होंने आगे कुछ आंकड़े गिनाते हुए कहा:

  • जहां कांग्रेस-BJP में सीधा मुकाबला था, वहां कांग्रेस का स्ट्राइक रेट 26% है.

  • जहां कांग्रेस गठबंधन में जूनियर पार्टनर थी, वहां स्ट्राइक रेट 55% है.

  • गुजरात, MP और छत्तीसगढ़ में अकेली लड़ी कांग्रेस 64 में सिर्फ 2 सीट जीती.

  • 1984 के बाद 10 लोकसभा चुनाव हो चुके हैं, लेकिन कांग्रेस कभी 250 सीटों का आंकड़ा नहीं छू पाई.

देश में अराजकता फैलाने की कोशिश कर रही है कांग्रेस: PM मोदी

  • देश में 6 दशक तक राज करने वाली कांग्रेस अराजकता फैलाने में लगी है.

  • दक्षिण में कांग्रेस उत्तर और पूर्व में पश्चिम के लोगों के खिलाफ बोलती है.

  • जिन नेताओं ने भारत को बांटने की वकालत की, उन्हें कांग्रेस ने टिकट दिया.

  • कांग्रेस खुलेआम एक जाति को दूसरी से लड़ाने के लिए नए नैरेटिव फैला रही है.

  • कांग्रेस देश में आर्थिक अराजकता फैलाने की सोची-समझी चाल चल रही है.

  • कांग्रेस ने झूठ को राजनीति का हथियार बनाया. EVM, संविधान, आरक्षण और बैंकों पर कांग्रेस ने झूठ फैलाया. अग्निवीर, MSP पर सदन में झूठ बोला गया.

राहुल गांधी पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री मोदी ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'हजारों करोड़ की हेराफेरी के मामले में जमानत पर रिहा हैं विपक्ष के नेता. ये OBC वर्ग के लोगों को चोर बताने के मामले में भी सजा पा चुके हैं. इतना ही नहीं SC पर गैर-जिम्मेदार बयान देने पर इन्हें माफी मांगनी पड़ी है. इन पर वीर सावरकर के अपमान का मुकदमा भी चल रहा है.'

Also Read: ओम बिरला फिर बने लोकसभा स्पीकर, PM मोदी और राहुल गांधी ने हाथ मिलाकर दी बधाई