Trump Vs Musk: ट्रंप के खिलाफ खुलकर सामने आए एलन मस्क! अमेरिकी नागरिकों से 'टैक्स बिल' को रोकने की अपील की

बीते कुछ दिनों से एलन मस्क और व्हाइट हाउस के बीच तनाव बढ़ गया है. ये तनातनी तब खुलकर सामने आई जब मस्क ने ट्रंप की संघीय खर्च कटौती योजना, डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) से इस्तीफा दे दिया.

Gen AI

एलन मस्क और राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Elon Musk Vs Donald Trump) के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है, खबरों की मानें तो इन दोनों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. ब्लूमबर्ग में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक ताजा खबर ये है कि एलन मस्क अब ट्रंप के विवादित टैक्स बिल को रोकने में जुट गए हैं.

एलन मस्क ने अमेरिका के लोगों से कहा है कि वो आगे आएं और ट्रंप के टैक्स बिल को रोकें. दरअसल, मस्क ने रिपब्लिकन सांसदों को इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए जरूरी टैक्स क्रेडिट को बरकरार रखने के लिए मनाने की कोशिश की थी, लेकिन वे नाकाम रहे. मामले की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने ये बताया है.

टैक्स क्रेडिट के मोर्चे पर मस्क नाकाम

टेस्ला के CEO एलन मस्क ने हाउस स्पीकर माइक जॉनसन से निजी तौर पर इस टैक्स क्रेडिट को बचाने की अपील की थी, ताकि इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद को बढ़ावा मिले. ये बात एक सूत्र ने अपनी पहचान नहीं जाहिर करने की शर्त पर दी है. ये अपील इसलिए की गई क्योंकि ट्रंप के टैक्स बिल के हाउस वर्जन में इस सब्सिडी को 2025 के अंत तक खत्म करने का प्रस्ताव है. मस्क की कोशिश नाकाम रही, जिसके बाद उन्होंने इस बिल के खिलाफ अपनी मुहिम तेज कर दी.

इस मोर्चे पर मात खाने के बाद एलन मस्क ने बुधवार को राष्ट्रपति ट्रंप के इस प्रमुख बिल के खिलाफ अपनी मुहिम तेज कर दी. उन्होंने अमेरिका के लोगों से अपील की कि वो अपने सांसदों से संपर्क करके इस बिल को किसी भी तरह रोकें, क्योंकि इस बिल की लागत 2.4 ट्रिलियन डॉलर है.

मस्क ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, 'अपने सीनेटर को फोन करो, अपने कांग्रेसी को फोन करो, अमेरिका को दिवालिया करना ठीक नहीं है!'

ये पोस्ट मंगलवार को उनके उस बयान के एक दिन बाद आई, जिसमें उन्होंने टैक्स बिल को बजट बिगाड़ने वाला घिनौना बताया था, जब रिपब्लिकन वित्तीय विशेषज्ञों ने इस बड़े वित्तीय पैकेज की आलोचना तेज की थी. ब्लूमबर्ग ने लिखा है कि मस्क ने टिप्पणी के लिए अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया. NBC न्यूज ने पहले मस्क की जॉनसन से बातचीत की खबर दी थी.

मस्क खुलकर आए सामने, ट्रंप चुप

एलन मस्क का कुछ अमेरिकी सांसदों का साथ भी मिल रहा है. केंटकी के रिपब्लिकन सांसद थॉमस मैसी, जिन्होंने इस बिल के खिलाफ वोट दिया, उन्होंने मस्क का समर्थन किया. उन्होंने X पर पोस्ट किया, 'वो जानते हैं कि अगर अमेरिका आर्थिक रूप से ढह गया, तो हम मंगल ग्रह तक नहीं पहुंच पाएंगे, वह सही हैं.'

एलन मस्क ने भले ही ट्रंप की नीतियों के खिलाफ खुलेआम मोर्चा खोल दिया है, लेकिन ट्रंप ने मस्क की टिप्पणियों पर सार्वजनिक रूप से कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन व्हाइट हाउस ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा कि ये बिल आर्थिक विकास का दौर शुरू करेगा.

बीते कुछ दिनों से एलन मस्क और व्हाइट हाउस के बीच तनाव बढ़ गया है. ये तनातनी तब खुलकर सामने आई जब मस्क ने ट्रंप की संघीय खर्च कटौती योजना, डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) से इस्तीफा दे दिया.