बाइडेन और पुतिन ने भेजी नरेंद्र मोदी को शुभकामनाएं; UN से मालदीव तक, आ रही चुनाव में जीत की बधाई

Lok Sabha Chunav Results 2024: अमेरिका में व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रवक्ता जाॅन किर्बी ने विशाल चुनाव प्रक्रिया पूरी करने के लिए भारत सरकार की सराहना की.

Source: NDTV gfx

Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनावों में लगातार तीसरी बार ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद नरेंद्र मोदी फिर से सरकार बनाने जा रहे हैं. उन्‍हें तीसरा कार्यकाल मिलने पर न केवल देश के अलग-अलग राज्‍यों से बल्कि दुनियाभर के देशों से बधाइयां मिल रही हैं.

नेपाल, भूटान जैसे पड़ोसी देशों से लेकर अमेरिका और संयुक्‍त राष्‍ट्र ने भी उन्‍हें शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही मिल कर काम करने को लेकर आश्‍वस्‍त किया है.

इटली की PM बोलीं- साथ काम करेंगे

इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने लोकसभा चुनाव में जीत पर PM मोदी को बधाई दी. उन्‍होंने कहा कि भारत, इटली को एकजुट करने के लिए मिल कर काम करेंगे.

इतालवी प्रधानमंत्री अपने X पोस्‍ट में आगे लिखा, 'दोनों देश विभिन्न मुद्दों पर सहयोग करेंगे जो दोनों देशों के लोगों की भलाई के लिए हैं जोड़ते हैं.' बता दें कि मेलोनी के साथ PM मोदी की अच्‍छी दोस्‍ती रही है और कई वैश्विक मंचों पर भी दोनों साथ दिखे हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने दी बधाई

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने लिखा, 'ऐतिहासिक चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और NDA को जीत की बधाई. चुनाव में हिस्सा लेने के लिए 65 करोड़ मतदाताओं को भी बधाई. अब जब हम असीमित संभावनाओं के साझा भविष्य की तरफ बढ़ रहे हैं, तब भारत और अमेरिका के बीच दोस्ती और गहरी हो रही है.'

व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रवक्ता जाॅन किर्बी ने विशाल चुनाव प्रक्रिया पूरी करने के लिए भारत सरकार की सराहना की. किर्बी ने अपनी इच्छाएं व्यक्त करने और बेहद जीवंत लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने के लिए भारतीय नागरिकों की भी प्रशंसा की.

पुतिन ने भेजी बधाई

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने नरेंद्र मोदी को चुनाव जीतने पर बधाई दी है. उन्होंने खत में लिखा, 'भारतीय जनता पार्टी की जीत पर मेरी बधाई स्वीकार करें. इस मतदान ने आपकी अपनी मजबूत राजनीतिक पकड़ के साथ-साथ, आपके भारत के सामाजिक-आर्थिक विकास को तेज करने के मकसद और वैश्विक स्तर पर भारत के हितों की रक्षा के लिए मिल रहे समर्थन की पुष्टि की है.'

उन्होंने आगे कहा, 'हम नई दिल्ली के साथ अपनी खास स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप के संबंध को बहुत अहमियत देते हैं. मुझे विश्वास है कि रूस और भारत के मित्रवत लोगों का आपसी हित अपने पारंपरिक सहयोग को मजबूत करने में है.'

नेपाल, श्रीलंका और भूटान से मिली बधाई

भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोब्गे ने दुनिया के सबसे बड़े चुनावों में ऐतिहासिक लगातार तीसरी जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी. साथ ही उन्होंने संबंधों को मजबूत करने के लिए मोदी के नेतृत्व वाले भारत के साथ मिलकर काम करने का संकल्प व्यक्त किया.

वहीं उत्तर में पड़ोसी देश नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' ने भी चुनाव में मिली प्रचंड जीत के लिए प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी. साथ ही उन्होंने विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भारत के लोगों की उत्साहपूर्ण भागीदारी की भी सराहना की.

श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने X पर पोस्ट में PM मोदी को बधाई देते हुए कहा कि श्रीलंका भारत के साथ साझेदारी मजबूत करने के लिए उत्सुक है.

मॉरीशस के PM बोले- विकास यात्रा जारी रहे

मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ ने X पर पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में भारत अपनी विकास यात्रा जारी रखेगा. साथ ही भारत का लोकतंत्र उल्लेखनीय प्रगति करता रहेगा.

मालदीव और पाकिस्‍तान से भी आई बधाई

भारत के प्रति मालदीव और पाकिस्‍तान की नीतियां ईमानदार नहीं रही हैं, लेकिन PM मोदी की जीत के बाद इन देशों से भी बधाइयां मिलीं. मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने X पर लिखा, PM नरेंद्र मोदी, BJP और NDA को 2024 के चुनाव में लगातार तीसरी बार सफल होने पर बधाई. मैं दोनों देशों की साझा समृद्धि के लिए मिल कर काम करने को उत्सुक हूं.

वहीं, पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के मंत्री और PML-N नेता अज्मा बोखारी ने भारत के लोगों और चुनाव में जीतने वाले प्रत्याशियों को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि भारत की नई सरकार उपमहाद्वीप (Subcontinent) में शांति, प्रगति और समृद्धि लाएगी.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने भी लोकतंत्र की व्यापक कवायद में भाग लेने के लिए भारत के नागरिकों को बधाई दी है. बारबाडोस, जमैका समेत कई अन्‍य देशों से भी PM मोदी को बधाइयां मिल रही हैं.

Also Read: Lok Sabha Election Results 2024: इन 10 नेताओं ने बनाया बंपर जीत का रिकॉर्ड! लालवानी टॉप पर, क्‍या रहा अमित शाह और राहुल गांधी का स्‍कोर?