Middle East crisis: मारा गया हमास का चीफ लीडर इस्माइल हनिया, इजरायल पर हत्या का शक!

फिलहाल अब तक इजरायल का कोई बयान सामने नहीं आया है, लेकिन ईरानी मीडिया इस हत्या का दोषी इजरायल को ही मान रहा है.

Source: PTI

हमास के पॉलिटिकल चीफ इस्माइल हनिया की हत्या कर दी गई है. ईरान के इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने हनिया के मौत की पुष्टि की है. तेहरान में हनिया के घर को बम से उड़ा दिया गया, जिसमें हनिया और उसके एक बॉडीगार्ड की मौत हो गई. फिलिस्तीन के संगठन हमास ने भी हनिया की मौत की पुष्टि की है. हनिया 2019 से ही फिलिस्तीन से बाहर रह रहा था.

24 घंटे में साफ इजरायल के दो दुश्मन!

इजरायल और हमास के बीच जारी जंग में, बीते 24 घंटों के दौरान ही इजरायल के दो बड़े दुश्मन बेरूत में फउद शुकर और तेहरान में इस्माइल हनिया मारे जा चुके हैं. शुकर के खात्मे की जिम्मेदारी इजरायली सेना ने ली है, हालांकि हनिया की हत्या की जिम्मेदारी अभी तक किसी नें नहीं ली है, लेकिन ये माना जा रहा है कि इजरायल ने ही हनिया को अपने रास्ते से हटाया है, फिलहाल अब तक इजरायल का कोई बयान सामने नहीं आया है, लेकिन ईरानी मीडिया इस हत्या का दोषी इजरायल को ही मान रहा है.

Source: PTI

हनिया ने 1987 में हमास को ज्वाइन किया, वो 2017 से हमास का चीफ पॉलिटिकल लीडर बना था. इजरायल के सामने हनिया एक बड़ा टारगेट था, इस्माइल हनिया की देखरेख में ही हमास ने पिछले साल 7 अक्टूबर को इजराइल पर 75 सालों का सबसे बर्बर हमला किया था. हनिया मंगलवार को ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए तेहरान में था.