US Election Result 2024: मैं आखिरी सांस तक आपके लिए लड़ूंगा...विजयी भाषण में बोले ट्रंप; PM मोदी ने दी ट्रंप को बधाई

ट्रंप ने इसे अमेरिकी लोगों के लिए शानदार जीत बताया साथ ही 13 जुलाई को हुए हमले का भी जिक्र किया और कहा, ईश्वर ने मेरी जान किसी मकसद के लिए बचाई है'

डॉनल्ड ट्रंप के लिए अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनने का दावा मजबूत हो चुका है. उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में जबरदस्त जीत हासिल की है. डॉनल्ड ट्रंप ने बहुमत के लिए जरूरी 270 का आंकड़ा हासिल कर लिया है, जबकि डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस जो शुरुआत में बढ़त बनाते हुए दिख रहीं थीं, अबतक 224 सीटें ही हासिल कर पाई हैं.हालांकि वोटों की गिनती अभी जारी है, पोल अनुमानों के मुताबिक ट्रंप 312 सीटें हासिल कर सकते हैं जबकि हैरिस के खाते में 226 सीटें आने का अनुमान है.

ये अमेरिका का स्वर्णिम युग होगा: ट्रंप

इस शानदार जीत के बाद पूर्व राष्ट्रपति ने फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच में अपने समर्थकों के एक समूह को संबोधित किया और उन्हें धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि मैं आपके 47वें राष्ट्रपति और 45वें राष्ट्रपति चुने जाने के असाधारण सम्मान के लिए अमेरिकी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं. उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि अमेरिका ने हमें एक अभूतपूर्व और शक्तिशाली जनादेश दिया है. हमने सीनेट का नियंत्रण वापस ले लिया है.

ट्रंप ने अपने भाषण में कहा 'मैं आपके लिए, आपके परिवार के लिए और आपके भविष्य के लिए हर रोज लड़ूंगा. मैं अपने शरीर की हर सांस के साथ आपके लिए लड़ता रहूंगा. मैं तब तक आराम नहीं करूंगा जब तक हम एक मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध अमेरिका नहीं बना लेते, जिसके हमारे बच्चे हकदार हैं और जिसके आप हकदार हैं. ये वास्तव में अमेरिका का स्वर्णिम युग होगा'.

'ईश्वर ने मुझे किसी मकसद के लिए बचाया'

ट्रंप ने इसे अमेरिकी लोगों के लिए शानदार जीत बताया साथ ही 13 जुलाई को हुए हमले का भी जिक्र किया और कहा, ईश्वर ने मेरी जान किसी मकसद के लिए बचाई है'. इस बात पर ट्रंप समर्थकों ने जबरदस्त तालियां बजाईं.

डोनल्ड ट्रंप ने एलन मस्क का भी जिक्र अपने भाषण में किया और उन्हें "सुपर जीनियस" कहा. ट्रम्प ने अपने समर्थकों से कहा कि मस्क की स्टारलिंक सैटेलाइट सर्विस ने तूफान हेलेन के दौरान "बहुत सारी जिंदगियां" बचाने में मदद की, जिसने अक्टूबर में दक्षिणपूर्वी संयुक्त राज्य अमेरिका को तबाह कर दिया था.

अपने भाषण में ट्रंप ने कहा 'मैंने एलन से कहा कि उन्हें उत्तरी कैरोलिना में वास्तव में इसकी बहुत सख्त जरूरत है, क्या आप इसे हासिल कर सकते हैं. वो वहां इतनी तेजी से पहुंचा, ये अविश्वसनीय था. इसने बहुत सारी जिंदगियाँ बचाईं.'

ट्रंप ने मस्क को 'एक चरित्र, विशेष व्यक्ति, सुपर जीनियस कहकर पुकारा. ट्रंप ने कहा कि हमें अपनी प्रतिभाओं की रक्षा करनी होगी, हमारे पास बहुत सारे नहीं हैं

स्विंग स्टेट्स में मारी बाजी

ट्रंप की जीत में सबसे बड़ा योगदान 7 स्विंग एस्टेट्स का रहा, ट्रंप पहले ही तीन स्विंग राज्यों जॉर्जिया, पेंसिल्वेनिया और नॉर्थ कैरोलिना में जीत हासिल कर चुके हैं जबकि एरिजोना, विस्कॉन्सिन, मिशिगन और नेवाडा में आगे चल रहे हैं. 2020 के चुनावों में डेमोक्रेट्स इन सात स्टेट्से में से 6-1 जीत मिली थी, लेकिन इस बार ट्रंप ने पासा पलट दिया है.

PM मोदी ने दी ट्रंप को बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉनल्ड ट्रंप को जीत पर बधाई दी है. उन्होंने X पर लिखा है -

मेरे मित्र डॉनल्ड ट्रंप को चुनाव में उनकी ऐतिहासिक जीत पर हार्दिक बधाई. जैसा कि आपने पिछले कार्यकाल में सफलताओं को आगे बढ़ाया है, वैसे ही मैं भारत-अमेरिका के बीच व्यापक ग्लोबल और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए आपसी सहयोग के नवीकरण के लिए उत्सुक हूं. आइए, मिलकर अपने नागरिकों की भलाई के लिए और ग्लोबल शांति, स्थिरता और समृद्धि बढ़ाने के लिए काम करें.