मशहूर टेक एंटरप्रेन्योर एलन मस्क (Donald Trump), डॉनल्ड ट्रंप के साथ पेनसिल्वेनिया में चुनावी रैली के दौरान मंच पर नजर आए. खास बात ये है कि ट्रंप की ये रैली उसी जगह आयोजित की गई, जहां उनकी हत्या की कोशिश (Pennsylvania Assassination Attempt) हुई थी.
अधूरा भाषण पूरा किया
ट्रंप ने अपना भाषण उसी जगह से शुरू किया, जहां 13 जुलाई को गोली चलने के बाद भाषण रुक गया था. उन्होंने अपनी स्पीच 'As I Was Saying... (जैसा मैं कह रहा था..)' के साथ शुरू की.
उन्होंने अपने हजारों समर्थकों से कहा, 'ठीक 12 हफ्ते पहले आज शाम इसी मैदान पर एक हत्यारे ने मुझे चुप कराने की कोशिश करी थी.'
गोली मारने वाले की पहचान 20 वर्षीय थॉमस मैथ्यू क्रुक्स के रूप में हुई है, जिसने पास की छत से निशाना लगाया था. सीक्रेट सर्विस की कार्रवाई में हमलावर मारा गया था.
लोकतंत्र को बचाने के लिए ट्रंप को जीतना होगा: मस्क
रैली के दौरान मस्क ने ट्रंप की तारीफ करते हुए कहा, 'हमारे पास एक राष्ट्रपति है जो गोली लगने के बाद भी अपने समर्थकों को मुट्ठी दिखा रहा था.'
मस्क ने 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को अमेरिकियों के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण चुनाव करार देते हुए कहा, 'अमेरिका में लोकतंत्र को बनाए रखने के लिए हमें ट्रंप को जीतना होगा. आप अपने जानने वालों के साथ-साथ ना जानने वालों से भी वोट देने की अपील करें. अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो ये आखिरी चुनाव होगा. ये मेरी भविष्यवाणी है.'
मस्क ने करीब सात मिनट के भाषण को जोश के साथ खत्म करते हुए कहा, 'फाइट, फाइट, फाइट, वोट, वोट, वोट.'
मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्रंप का समर्थन करते हुए लिखा, 'अगर डॉनल्ड ट्रंप नहीं जीतते हैं, तो डेमोक्रेटिक पार्टी इतनी बड़ी संख्या में अवैध कार्यों को वैध बनाएगी कि कोई 'स्विंग स्टेट' ही नहीं बचेगा. अमेरिका एक पार्टी वाला सोशलिस्ट स्टेट बनकर रह जाएगा, वैसे ही जैसे कैलीफोर्निया में हुआ, जहां वोटर ID की अनिवार्यता को उन्होंने अभी गैरकानूनी करार दिया है. '
अमेरिका में स्विंग स्टेट उन राज्यों को कहा जाता है, जहां डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टी के वोटर लगभग समान संख्या में होते हैं.
ट्रंप और मस्क के अलावा रिपब्लिकन पार्टी के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार JD वेंस ने भी रैली को संबोधित किया, जो 5 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से ठीक एक महीने पहले हुई है.