US Presidential Elections Results 2024 LIVE Updates: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों का परिणाम साफ हो गया है. रिपब्लिकन पार्टी के डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति होंगे. ट्रंप अमेरिका के पहले ऐसे राष्ट्रपति हैं, जो एक कार्यकाल के बाद अगले के लिए हारकर, तीसरे चुनाव में फिर से जीते हैं.
ट्रंप की पार्टी ने 270 का जादुई आंकड़ा हासिल कर लिया है, जिससे उनका ओवल ऑफिस में जाना तय है.
दूसरी तरफ डेमोक्रैटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस ने अभी तक 214 सीटें ही जीच पाई हैं. जिससे डॉनल्ड ट्रंप का रास्ता साफ हो गया है.
पुतिन नहीं देंगे ट्रंप को जीत की बधाई : क्रेमलिन
डॉनल्ड ट्रंप को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जीत की बधाई नहीं देंगे. क्रेमलिन के प्रवक्ता ने कहा, 'हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हम एक ऐसे देश के बारे में बात कर रहे हैं जो प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से हमारे खिलाफ युद्ध में शामिल है.'
ADVERTISEMENT
बेंजामिन नेतन्याहू दी ट्रंप को बधाई
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने डॉनल्ड ट्रंप को बधाई देते हुए X पर पोस्ट किया, 'प्रिय डॉनल्ड और मेलानिया ट्रम्प, इतिहास की सबसे बड़ी वापसी पर बधाई! व्हाइट हाउस में आपकी ऐतिहासिक वापसी अमेरिका के लिए एक नई शुरुआत है. इजरायल और अमेरिका के बीच बढ़िया गठजोड़ के लिए एक प्रतिबद्धता प्रदान करती है. ये बहुत बड़ी जीत है!'
जेलेंस्की ने भी ट्रंप को बधाई दी
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी है.
PM मोदी ने डॉनल्ड ट्रंप को दी बधाई
PM मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा, 'मेरे मित्र डॉनल्ड ट्रंप को चुनाव में उनकी ऐतिहासिक जीत पर हार्दिक बधाई. जैसा कि आपने पिछले कार्यकाल में सफलताओं को आगे बढ़ाया है, वैसे ही मैं भारत-अमेरिका के बीच व्यापक ग्लोबल और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए आपसी सहयोग के नवीकरण के लिए उत्सुक हूं. आइए, मिलकर अपने नागरिकों की भलाई के लिए और ग्लोबल शांति, स्थिरता और समृद्धि बढ़ाने के लिए काम करें.'
ADVERTISEMENT
परिवार संग ट्रंप ने दिया विक्ट्री भाषण
डॉनल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच में एक कन्वेंशन सेंटर में अपने समर्थकों को संबोधित किया. CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान उन्होंने हर दिन अमेरिकी लोगों के लिए लड़ना जारी रखने की कसम खाई और देश को 'स्वर्ण युग' में ले जाने का वादा किया. मंच पर उनके साथ उनका परिवार, जिसमें उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप, साथ ही उनके साथी जेडी वेंस और हाउस स्पीकर माइक जॉनसन भी मौजूद रहे.
ऐसी राजनीतिक जीत पहले नहीं देखी: ट्रंप
डॉनल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमने इतिहास बनाया है. ऐसी राजनीतिक जीत हमने पहले कभी नहीं देखी.स्विंग स्टेट्स के लोग भी हमारे साथ हैं. उन्होंने अमेरिका के लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि सीनेट जीतना शानदार है.
US Elections Results: ट्रंप ने की एलन मस्क की तारीफ
ट्रंप ने अगले चार सालों को अमेरिका का स्वर्णिम काल बताया. उन्होंने कहा कि हम अपने बॉर्डर सील करेंगे. अपने विजयी भाषण में उन्होंने एलन मस्क की जमकर तारीफ की. ट्रंप ने एलन मस्क को नया स्टार कहकर संबोधित किया.
ADVERTISEMENT
US Elections Results: हमें ऐतिहासिक और पावरफुल बहुमत मिला-ट्रंप
डॉनल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका को मरहम की जरूरत है. इस कमरे में आपके प्यार को मैं महसूस कर रहा हूं. मैं आपको बहुत खुशी और गर्व के पल दूंगा. अमेरिका ने हमें ऐतिहासिक और पावरफुल बहुमत दिया है.हम सेनेट पर छा गए हैं.
US Elections Results: ट्रंप ने अपने परिवार को दिया जीत का श्रेय
ट्रंप में अपनी विक्ट्री स्पीच के दौरान अपनी पत्नी का भी जिक्र किया. उन्होंने अपने पत्नी और बच्चों को भी इस जीत का श्रेय दिया. इस दौरान वह अपनी सास अमाल्या को याद करना नहीं भूले.
US Elections Results: ट्रंप का विजयी भाषण
मैं अपनी आखिरी सांस तक आपके लिए लड़ता रहूंगा
मैं आपके बेहतर भविष्य के लिए हर रोज लड़ता रहूंगा
मैं तबतक शांत नहीं बैठूंगा जबतक अमेरिका को समृद्ध नहीं बना लेता
ADVERTISEMENT
US Elections Results: ट्रंप का विजयी भाषण
आज हमने इतिहास रच दिया है, ये जीत बहुत बड़ी है
एक बार फिर हम अमेरिका को महान बनाएंगे
हमने बड़ी बाधाओं को पार किया है, जो बेहद मुश्किल थे
ये अमेरिका के इतिहास का सबसे महान चुनाव था
US Elections Results: स्विंग स्टेट पेंसिल्वेनिया में रिपब्लिकन पार्टी की जीत
अमेरिका के सबसे बड़े स्विंग स्टेट पेंसिल्वेनिया में रिपब्लिकन पार्टी की जीत
US Elections Results: डॉनल्ड ट्रंप होंगे अमेरिका के अगले राष्ट्रपति
US Elections Results: जीत से सिर्फ 3 सीट दूर ट्रंप
US Elections Results: एलन मस्क ने किया 'परिवर्तन' का स्वागत
US Elections Results: डेमोक्रेट अमीश शाह एरिजोना यूएस हाउस सीट पर आगे
भारतीय मूल के डेमोक्रेट अमीश शाह एरिजोना यूएस हाउस सीट पर आगे
US Elections Results: स्विंग स्टेट्स में ट्रंप को लीड
अमेरिका के सातों स्विंग स्टेट्स में डॉनल्ड ट्रंप को मिल रही है लीड.
ट्रंप पहले ही नॉर्थ कैरोलीना और जॉर्जिया में जीत हासिल कर चुके हैं.
US Elections Results: ट्रंप को मैजिक नंबर के लिए 23 सीटों की जरूरत
अमेरिकी चुनाव में अब कमला हैरिस फिर पिछड़ती दिख रही हैं. हैरिस 210 सीटों पर अटक गई हैं. वहीं डॉनल्ड ट्रंप ने 247 सीटों पर बढ़त बना ली है. अब डॉनल्ड ट्रंप को मैजिक नंबर तक पहुंचने के लिए सिर्फ 23 सीटों की जरूरत है.
US Elections Results: कमला हैरिस ने चुनावी रात का भाषण किया रद्द
अभियान के सह-अध्यक्ष ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव नतीजों के बाद कमला हैरिस आज रात डेमोक्रेटिक पार्टी के समर्थकों को संबोधित नहीं करेंगी.
US Elections Results: 247/210, जीत के बेहद करीब ट्रंप
अमेरिका में राष्ट्रपति की कुर्सी की ओर डॉनल्ड ट्रंप तेजी से बढ़ रहे हैं. ट्रंप जीत की तरफ लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वह 247 सीटों पर आगे चल रहे हैं. वहीं कमला हैरिस 210 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.
US Elections Results: स्विंग स्टेट जॉर्जिया में ट्रंप की जीत
स्विंग स्टेट जॉर्जिया में ट्रंप ने जीत हासिल कर ली है.
साल 2020 में जॉर्जिया ने डेमोक्रेटिक पार्टी को चुना था
US Elections Results: जीत के और करीब पहुंचे ट्रंप
US Elections Results: सीनेट में रिपब्लिकन को मिला बहुमत
एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक, ओहियो और वेस्ट वर्जीनिया में सीटें हासिल करने और टेक्सास और नेब्रास्का में अपने उम्मीदवारों की जीत के बाद रिपब्लिकन पार्टी ने सीनेट में बहुमत हासिल कर लिया है. चार सालों में यह पहली बार है जब रिपब्लिकन कांग्रेस के ऊपरी सदन को नियंत्रित करेंगे. अगर डॉनल्ड ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव जीतते हैं, तो उनके पास सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों, संघीय न्यायाधीशों और कैबिनेट नियुक्तियों की पुष्टि करने का अधिकार होगा.
US Elections Results: हैरिस और ट्रंप में सिर्फ 20 सीटों का अंतर, मुकाबले में वापस लौटीं कमला हैरिस
US Elections Results: पोलिंग बूथों पर बम की धमकी के पीछे कौन?
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान कई मतदान स्थलों पर बम की धमकियां दी गई थीं. अधिकारियों ने इसमें रूस की संदिग्ध भागीदारी की ओर इशारा किया है. एरिज़ोना, जॉर्जिया और पेन्सिलवेनिया सभी ने फर्जी धमकियों की सूचना दी थी, जिस वजह से कुछ समय के लिए मतदान बाधित हो गया था. पुलिस ने बम होने की जांच की लेकिन विस्फोटक मिलने की कोई सूचना नहीं मिली.
US Elections Results: कमला हैरिस ने वॉशिंगटन में जीता चुनाव
कमला हैरिस और डॉनल्ड ट्रंप के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. कुछ समय पहले तक वह रेस से लगभग बाहर चल रही थीं लेकिन अब बाजी फिर से पलट गई है. हैरिस ने फिर से मुकाबले में वापसी कर ली है. वह वॉशिंगटन में चुनाव जीत गई हैं.
US Elections Results: सस्पेंस अभी बाकी है, मुकाबले में लौटीं कमला हैरिस
ट्रंप 230 सीटों पर आगे हैं तो वहीं कमला हैरिस 205 सीटों पर आगे चल रही है. दोनों के बीच टक्कर कांटे की है. 1 घंटे पहले तक हैरिस ट्रंप से काफी पिछड़ गई थीं. अब बाजी कभी भी पलट सकती है. साल 2020 में भी कुछ ऐसा ही हुआ था.
US Elections Results: हैरिस की पार्टी ने पार किया 200 सीटों का आंकड़ा
US Elections Results: अमेरिका के ज्यादातर हिस्सों में वोटिंग खत्म
अमेरिका में रात के 11:30 बजे हैं. ईटी, और अमेरिका के ज्यादातर हिस्सों में वोटिंग खत्म हो गई है.
US Elections Results: मिशिगन में वोटर्स को धमकाने वालों पर एक्शन
न्यायाधीश ने मिशिगन में वोटर्स की रिकॉर्डिंग करने और उन्हें धमकाने वालों के खिलाफ निरोधक आदेश दिया है.
US Elections Results: ओरेगॉन में जीतीं कमला हैरिस
कमला हैरिस ओरेगॉन में चुनाव जीत गई हैं. उन्होंने डॉनल्ड ट्रंप को शिकस्त दे दी है.
US Elections Results: मिल्वौकी में एबसेंट बैलेट्स में 75% गिनती पूरी
मिल्वौकी में सभी एबसेंट बैलेट्स में से करीब 75% की गिनती पूरी हो चुकी है.
US Elections Results: जीत से सिर्फ 40 सीट दूर ट्रंप
US Elections Results: नॉर्थ कैरोलिना में ट्रंप की जीत
स्विंग स्टेट नॉर्थ कैरोलिना में ट्रंप की जीत
US Elections Results: कमला हैरिस और ट्रंप में कांटे की टक्कर
कमला हैरिस अब तक ट्रंप से काफी पीछे चल रही थीं. वह एक बार फिर से मुकाबले में वापस लौट आई हैं. वह ट्रंप को कांटे की टक्कर दे रही हैं.
US Elections Results: कैलिफोर्निया में कमला हैरिस की जीत
अमेरिका में रात के 11 बजे हैं. कैलिफोर्निया, इडाहो, ओरेगन और वाशिंगटन राज्यों में ईटी और वोटिंग बंद हो चुकी है. कैलिफोर्निया में कमला हैरिस ने जीत दर्ज कर ली है.
US Elections Results: हैरिस और ट्रंप की सीटों में कम हो रहा है फासला
Source: NDTV Profit Hindi
US Elections Results: कैम्ब्रिया काउंटी में वोटिंग का समय बढ़ा, सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी से बैलेट स्कैनिंग बाधित
CNN के मुताबिक, पेंसिल्वेनिया के राज्य सचिव अल श्मिट ने कहा कि कैम्ब्रिया काउंटी उन बैलेट की हाथ से गिनती कर रहा है जिन्हें सॉफ्टवेयर में परेशानी की वजह से आज स्कैन नहीं किया जा सका. उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में कुछ समय लग सकता है.
US Elections Results: जीत की ओर ट्रंप, शेयर बाजार में उछाल
डोनाल्ड ट्रंप जैसे-जैसे बहुमत की तरफ बढ़ रहे हैं, इसका असर भारत के शेयर बाजार पर भी देखा जा रहा है. शेयर बाजार में उछाल देखने को मिल रहा है.
US Elections Results: स्विंग स्टेट्स में डोनाल्ड ट्रंप को लीड
7 में से 5 स्विंग स्टेट्स में लीड कर रहे डोनाल्ड ट्रंप
US Elections Results: इन राज्यों में जीते डोनाल्ड ट्रंप
अलाबामा
अर्कांसस
फ्लोरिडा
इंडियाना
केंटकी
लुइसियाना
मिसौरी
मिसिसिपी
MONTANA
नॉर्थ डकोटा
नेब्रास्का
ओहियो
ओकलाहोमा
दक्षिण कैरोलिना
दक्षिणी डकोटा
टेनेसी
टेक्सास
यूटा
वेस्ट वर्जीनिया
व्योमिंग
US Elections Results: अब तक कमला हैरिस इन जगहों पर जीतीं
कोलोराडो
वरमोंट
रोड आइलैंड
न्यूयॉर्क
न्यू जर्सी
मैरीलैंड
मैसाचुसेट्स
इलिनोइस
डेलावेयर
कनेक्टिकट
US Elections Results: कंसास और लोवा में भी जीते ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने कंसास और लोवा में भी जीत हासिल कर ली है. कमला हैरिस इन दोनों जगहों पर ट्रंप से आगे निकलने में कामयाब नहीं हो सकीं.
US Elections Results: मेजोरिटी के लिए ट्रंप को चाहिए 60 सीटें
Source: NDTV Profit Hindi
US Elections Results: एरिजोना में ट्रंप की अग्निपरीक्षा
एरिजोना ट्रंप के लिए जोखिम भरी ग्राउंड गेम रणनीति की अंतिम परीक्षा साबित हो सकता है. इस जगह के चुनावी नतीजों पर सबकी नजर है.
US Elections Results: रुझानों में 204 सीटों पर ट्रंप आगे
US Elections Results: मिल्वौकी में एबसेंट बैलेट की रीकाउंटिंग पूरी
मिल्वौकी ने 30,000 एबसेंट बैलेट की रीकाउंटिंग पूरी कर ली है. वोटों की गिनती तेजी से आगे बढ़ रही है.
US Elections Results: रुझानों में कौन कितनी सीटों पर आगे
US Elections Results: ट्रंप और कमला की जीत के कितने चाांस?
अमेरिका में चल रहे राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के जीत के चांस 69% और कमला हैरिस के जीत के चांस 31% हैं. हालांकि ट्रंप हैरिस से आगे चल रहे हैं.
US Elections Results: नेवाडा के पोलिंग बूथों पर वोटर्स कर रहे इंतजार
नेवाडा के कुछ मतदान केंद्रों पर वोटिंग बंद होने की वजह से वोटर्स को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है.
US Elections Results: रात 10 बजे तक खुलेंगे पेंसिल्वेनिया के दो पोलिंग बूथ
पेंसिल्वेनिया के दो पोलिंग बूथ रात 10 बजे तक खुले रहेंगे. बम की धमकी से प्रभावित जगहों पर वोटर्स को एकजुट करने के लिए ये पोलिंग बूथ देर रात तक खुले रहेंगे.
US Elections Results: रुझानों में हैरिस ने पार किया 100 सीटों का आंकड़ा
Source: NDTV Profit Hindi
US Elections Results: मिसोसी,मोंटाना में जीते डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिका के मिसोसी,मोंटाना में भी डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल कर ली है. कमला हैरिस दोनों जगहों पर हार गई हैं.
ट्रंप ने लगाया पेंसिलवेनिया में धोखाधड़ी का आरोप
डॉनल्ड ट्रंप ने पेंसिलवेनिया के प्रमुख राज्य में बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है, डोनाल्ड ट्रंप ने हालांकि इसके लिए कोई सबूत पेश नहीं किया है. अपने दावे का समर्थन करने के लिए कोई सबूत नहीं दिया, पेंसिल्वेनिया जो कि एक मजबूत डेमोक्रेटिक क्षेत्र है जो ट्रंप के असमर्थित 2020 धोखाधड़ी के दावों का हिस्सा था.
रिपब्लिकन सिटी कमिश्नर सेठ ब्लूस्टीन ने ट्रंप के आरोपों पर कहा कि इस आरोप में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है. फिलाडेल्फिया में मतदान सुरक्षित और संरक्षित रहा है. हालांकि मंगलवार को जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या वो 2024 के चुनाव में हार स्वीकार करेंगे, तो ट्रंप ने कहा कि अगर मैं चुनाव हार जाता हूं, अगर यह निष्पक्ष चुनाव है, तो मैं इसे स्वीकार करने वाला पहला व्यक्ति होऊंगा. अब तक मुझे लगता है कि यह निष्पक्ष रहा है.
US Elections Results: रुझानों में करीब 200 सीटों पर ट्रंप आगे
Source: NDTV Profit Hindi
US Elections Results: एग्जिट पोल में हैरिस को लोगों ने माना था पहली पसंद
Source: NDTV
US Elections Results: कोलोराडो में डोनाल्ड ट्रंप की जीत
अमेरिका के कोलोराडो में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत दर्ज की है. कमला हैरिस यहां से चुनाव हार गई हैं.
US Elections Results: ट्रंप ने समर्थकों से की बातचीत
सूत्रों के मुताबिक, चुनाव के नतीजे आते देख ट्रंप ने मार-ए-लागो में अपने समर्थकों से बातचीत की. वहीं कमला हैरिस भी आज रात अपने समर्थकों को संबोधित कर सकती हैं.
US Elections Results: रुझानों में कौन कितनी सीटों पर आगे
Source: NDTV Profit Hindi
US Elections Results: ट्रंप ने 54.8 फीसदी वोटों के साथ बनाई बढ़त
अमेरिका में जीत के लिए बहुमत का आंकड़ा 270 है. एनबीसी न्यूज के एग्जिट पोल के अब तक के अनुमानों में डोनाल्ड ट्रंप 54.8 फीसदी वोटों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं, हैरिस 44.4 फीसदी वोटों के साथ पिछड़ती दिख रहीं हैं.
US Elections Results: इलिनॉय और डेलावेयर में जीती हैरिस
CNN के अनुसार कमला हैरिस की इलिनॉय और डेलावेयर में जीत
US Elections Results: ओहियो में भी जीते डोनाल्ड ट्रंप
टेक्सास के साथ ही ओहियो में भी डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल की है. दूसरी जगहों पर भी शुरुआती रुझानों में वह बढ़त बनाए हुए हैं. कमला हैरिस उनसे पिछड़ती नजर आ रही हैं.
US Elections Results: अमेरिका के टेक्सास में डोनाल्ड ट्रंप की जीत
अमेरिका के टेक्सास में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल कर ली है. कमला हैरिस उनसे हार गई हैं. दूसरी जगहों पर भी लगातार वोटों की गिनती चल रही है.
US Elections Results: स्विंग स्टेट्स में कांटे की टक्कर
7 स्विंग स्टेट्स में से कमला और ट्रंप दोनों की 2-2 सीटों पर बढ़त
US Elections Results: रुझानों में कौन कितनी सीटों पर आगे
US Election Results: ट्रंप ने दक्षिण कैरोलिना में हासिल की जीत
CNN की खबर के अनुसार राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने दक्षिण कैरोलिना में जीत हासिल कर ली है