मई में पड़ी रिकॉर्ड तोड़ गर्मी; इतिहास की सबसे गर्म मई, 12 महीने से तापमान प्री-इंडस्ट्रियल लेवल पर: EU क्लाइमेट एजेंसी

बीते एक साल में हर एक महीने में तापमान बढ़ रहा है. हमारी पृथ्वी हमें कुछ कहना चाह रही है. लेकिन ऐसा लग रहा है जैसे हम सुन नहीं रहे हैं. हमने ग्लोबल तापमान के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं: एंटोनियो गुटेरेस

Source: Canva

यूरोपियन यूनियन क्लाइमेट एजेंसी ने बीती मई को अब तक के इतिहास (ऑन रिकॉर्ड हिस्ट्री) का सबसे गर्म मई का महीना करार दिया है. इतना ही नहीं, बीते 12 महीने (जून, 2023 के बाद) से लगातार तापमान प्री-इंडस्ट्रियल लेवल से 1.5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा है.

EU की कॉपरनिकस क्लाइमेट चेंज सर्विस ने कहा कि पिछले महीने मई में सरफेस-एयर टेंपरेचर 15.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो प्री इंडस्ट्रियल लेवल के स्तर से 1.52 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है.

बता दें विश्व पर्यावरण दिवस पर UN सेक्रेटरी जनरल एंटोनियो गुटेरेस ने कॉपरनिकस रिपोर्ट का जिक्र किया था. इस भाषण में गुटेरेस ने क्लाइमेट चेंज से जुड़ी अपनी पुरानी चिंताओं को दोहराया था.

बीते एक साल में हर एक महीने में तापमान बढ़ रहा है. हमारी पृथ्वी हमें कुछ कहना चाह रही है. लेकिन ऐसा लग रहा है जैसे हम सुन नहीं रहे हैं. हमने ग्लोबल तापमान के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं और एक तूफान का इंतजार कर रहे हैं: एंटोनियो गुटेरेस

इस बीच वर्ल्ड मीटियरोलॉजिकल ने एक नई रिपोर्ट जारी की है. इसमें अनुमान लगाया गया है कि अगले पांच साल में कम से कम एक साल का औसत तापमान, प्री-इंडस्ट्रियल लेवल से 1.5 डिग्री बढ़ने की 80% संभावना है.

Also Read: UNSC में बदलाव की जरूरत, भारत की दावेदारी को समझा जा सकता है: एंटोनियो गुटेरेस, UN प्रमुख