GPT-4o: OpenAI ने रिलीज किया नया ChatGPT वर्जन, पहले से तेज और कम कीमत में

सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) की कंपनी का ये नया मॉडल पहले के मुकाबले तस्वीरों को और बेहतर तरह से समझ सकता है.

Source: Unsplash

OpenAI ने बीते सोमवार को अपने आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस (AI) के नए मॉडल GPT-4o को लॉन्च किया. कंपनी ने बीते साल GPT-4 मॉडल में कुछ बदलाव किए थे. इसमें 'o' का मतलब ओम्नी है और इसका यूजर इंटरफेस पूरी तरह नया है.

सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) की कंपनी का ये नया मॉडल पहले के मुकाबले तस्वीरों को और बेहतर तरह से समझ सकता है. इसके फीचर्स पर नजर डालें, तो ब्लॉग से मिली जानकारी के मुताबिक, आप विदेशी भाषा में लिखे मेन्यू की कोई तस्वीर खीचें, ChatGPT-4o इसे ट्रांसलेट करता है, इसमें खाने की चीजें और उनसे जुड़ी सारी जानकारी आपके पास आ जाती है. इसके साथ ही ChatGPT-4o मॉडल आपको ये भी बता सकता है कि क्या खाना चाहिए.

OpenAI की चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर मीरा मारुति (Mira Maruti) ने बताया कि नया मॉडल यूजर्स के लिए बिल्कुल मुफ्त है. GPT-4o का पेड मॉडल (Paid model) का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को ज्यादा एडवांस फीचर्स के साथ बेहतर क्षमता मिलेगी. GPT-4o मॉडल ChatGPT में उपलब्ध होगा और आने वाले कुछ हफ्ते में ये जोड़ दिया जाएगा.

सैम ऑल्टमैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर यानी X पर लिखा, '... अभी तक, GPT-4 क्लास मॉडल केवल मासिक सब्सक्रिप्शन लेने वाले लोगों के लिए उपलब्ध था. ये हमारे मिशन के लिए बेहद जरूरी है. हम चाहते हैं कि AI के सबसे बेहतरीन टूल्स लोगों के लिए इस्तेमाल के लिए मौजूद हों'.

Source: WEF website

फ्री यूजर्स के लिए फीचर्स:

  • GPT-4 लेवल इंटेलीजेंस

  • मॉडल और वेब, दोनों जगह से मिलने वाले रिस्पॉन्स

  • डेटा की एनालिसिस और चार्ट बनाने की सुविधा

  • खींची गई फोटो से जुड़ी जानकारी

  • किसी फाइल को अपलोड करने की सुविधा, उसके बारे में लिखना, एनालिसिस करना

  • GPTs और GPT स्टोर का इस्तेमाल

  • मेमोरी के साथ और बेहतरीन एक्सपीरिएंस

फ्री यूजर्स के लिए GPT-4o के इस्तेमाल की लिमिट होगी. लिमिट के बाद ये GPT-3.5 में बदल जाएगा.

Also Read: ChatGPT की ट्रेनिंग के लिए पर्सनल डेटा चुराने के आरोप, OpenAI के खिलाफ मुकदमा, माइक्रोसॉफ्ट को भी घसीटा!

ChatGPT के पास आगे क्या?

कंपनी ने बताया कि आने वाले समय में कंपनी ChatGPT के एडवांस्ड वर्जन का प्लान बना रही है, जिसमें नेचुरल, रियल-टाइम वॉइस कन्वर्जेशन का इस्तेमाल होगा. ChatGPT के जरिए रियल-टाइम वीडियो भी तैयार किए जा सकेंगे. उदाहरण के लिए, कोई यूजर स्पोर्ट्स से जुड़ा कोई वीडियो शेयर करे और AI सॉफ्टवेयर उस स्पोर्ट्स से जुड़ी गाइडलाइंस और नियमों की जानकारी दे दे.

नया AI सॉफ्टवेयर 50 से ज्यादा भाषा में ये काम कर सकता है. इसके साथ ही बेहतर क्वालिटी में इन पर काम किया जा सकता है.

OpenAI ने अपने ब्लॉग में लिखा, 'हम एक लिमिट के लिए ChatGPT के फ्री वर्जन को भी रोलआउट कर रहे हैं. प्लस यूजर्स के पास फ्री यूजर्स के मुकाबले 5 गुनी मैसेज लिमिट होगी. टीम और एंटरप्राइज के पास इससे भी ज्यादा स्पीड होगी'.

AI कंपनी OpenAI ने इसके साथ ही ऐप्पल यूजर्स के लिए ChatGPT का डेस्कटॉप ऐप भी लॉन्च किया है. यूजर्स 'ऑप्शन + स्पेस' कमांड के जरिए ChatGPT से सवाल पूछ सकते हैं.

ChatGPT-4o ने इसके साथ ही वीडियो कैपिसिटी के साथ वॉइस मोड फीचर भी डिजाइन किया है. इसके जरिए यूजर्स नए बिजनेस आइडिया तैयार कर सकते हैं. इंटरव्यू के लिए तैयारी कर सकते हैं.

ChatGPT का नया वर्जन में ज्यादा सुविधाएं हैं. इसमें आप ChatGPT के साथ दोस्ती बढ़ाने और बातचीत करने की सुविधाएं हैं. इसमें न्यू मैसेज लेआउट और होम स्क्रीन मौजूद है.

कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर नए ChatGPT-4o की कुछ झलक जारी की है.