हुरुन इंडिया फ्यूचर यूनिकॉर्न इंडेक्स (Hurun India Future Unicorn Index) के मुताबिक पीक XV भारत में इनवेस्टर लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है. वेल्थ मैनेजर ने करीब 47 भारतीय यूनिकॉर्न में निवेश किया है.
गुरुवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 67 यूनिकॉर्न, 46 गैजेल्स (ऐसे स्टार्टअप्स जो अगले तीन साल में यूनिकॉर्न बन जाएंगे) और 106 चीता (5 साल में यूनिकॉर्न बनने की संभावना रखने वाले स्टार्टअप्स) हैं.
इस लिस्ट में एक्सेल, टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट, ट्रिफेक्टा कैपिटल और ब्लूम वेंचर्स भी शामिल हैं.
पीक XV ने इस साल 10 नए गैजेल्स और चीता स्टार्टअप्स में इनवेस्ट किया है. सबसे सफल निवेश टर्टलमिंट, क्लेवरटैप और क्लासप्लस में है.
पीक XV की वेबसाइट के मुताबिक कंपनी 13 फंड्स में करीब 9 बिलियन डॉलर के निवेश को मैनेज करती है, जिसका करीब 400 कंपनियों में निवेश है. इसमें से 40 का रेवेन्यू 100 मिलियन डॉलर से ज्यादा है.
हुरुन इंडिया टॉप-10 इन्वेस्टर्स
पीक XV के बाद दूसरे नंबर पर एक्सेल है, जिसका 25 भारतीय स्टार्टअप्स में निवेश है. प्रमुख निवेश मनी व्यू, निंजाकार्ट, स्टेन्जा लिविंग में है.
तीसरे पर 21 कंपनियों में निवेश के साथ टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट है. प्रमुख निवेश एथर एनर्जी, कैपटेन फ्रेश और क्लासप्लस में है.
चौथे नंबर पर ट्रिफेक्टा कैपिटल एडवाइजर है, इस साल कंपनी ने 4 भारतीय स्टार्टअप्स में निवेश को बढ़ा है और कुल 19 स्टार्टअप्स में इसका निवेश है. प्रमुख निवेश कैशिफाइ, कंट्री डिलाइट और क्योरफूड्स में है.
पांचवें नंबर पर साझा तौर पर ब्लूम वेंचर्स है, इसका निवेश भी 19 कंपनियों में है. इसमें टर्टलमिंट, जोल्व और यूलू जैसे प्रमुख स्टार्टअप्स शामिल हैं.
जबकि छठवें नंबर पर इनोवेन कैपिटल, सातवें पर एलीवेशन कैपिटल, आठवें पर ऐट रोड्स वेंचर्स और नौंवे पर अल्टीरिया कैपिटल हैं. दसवे नंबर पर लाइटस्पीड वेंचर पार्टनर्स है, जिसका 12 भारतीय स्टार्टअप्स में निवेश है.