MeitY OTT Advisory: भारत-पाक तनाव के बीच इंटरनेट पर ना करें ये गलती, सरकार ने किया अलर्ट

MeitY OTT Advisory: बढ़ते तनाव के बीच साइबर अटैक के मामलों में इजाफा हो रहा है. कई साइट्स पाकिस्तानी हैकर्स हैक कर रहे हैं. इसलिए आम नागरिक के साथ साइबर क्राइम ना हो जाए, इसके लिए सरकार की तरफ से एडवायजरी जारी हुई है.

Source: NDTV Profit

MeitY OTT Advisory: भारत-पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के बीच इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने एक सलाह जारी की है. जिसमें इंटरनेट यूजर्स को बताया है कि अभी तनाव के बीच क्या करें और क्या ना करें. ये पूरी जानकारी मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है.

साइबर अटैक के मामलों में हो रहा इजाफा

दरअसल देखा जा रहा है कि बढ़ते तनाव के बीच साइबर अटैक के मामलों में इजाफा हो रहा है. कई साइट्स पाकिस्तानी हैकर्स हैक कर रहे हैं. इसलिए आम नागरिक के साथ कोई साइबर क्राइम ना हो जाए, इसके लिए सरकार की तरफ से एडवायजरी जारी हुई है.

साइबर के सेफ्टी नॉर्म्स का करें पालन

IT मिनिस्ट्री ने एक लिस्ट शेयर की है. जिसमें 'क्या करें और क्या ना करें' के बारे में बताया गया है. साथ ही बताया गया है कि साइबर के सेफ्टी नॉर्म्स का पालन करें. किसी के साथ अपनी कोई गोपनीय जानकारी ना साझा करें. सतर्क रहें. सुरक्षित रहें.

क्या करें?

  • ऑफिशियल वेबसाइट से ही हेल्पलाइन का अपडेट लें.

  • किसी भी पोस्ट को शेयर करने से पहले फैक्ट चेक जरूर करें.

  • फेक खबर की जानकारी तुरंत दें.

क्या न करें?

  • देश और सैनिकों की गोपनीय जानकारी ना साझा करें.

  • सोशल मीडिया में फेक खबर ना फैलाएं.

  • भड़काऊ, हिंसात्मक पोस्ट से रहें दूर.

गलत रिपोर्ट की करें शिकायत

साथ ही IT मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि किसी भी गलत सूचना की जानकारी व्हाट्सएप नंबर 8799711259 और ईमेल socialmedia@pib.gov.in पर दे सकते हैं.

OTT, मीडिया चैनलों को सरकार की सलाह

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने OTT, मीडिया चैनलों के लिए भी एडवायजरी जारी की है. मंत्रालय ने कहा है कि 'देश की सुरक्षा के हित में जो भी वेब-सीरीज, फिल्में, गाने, पॉडकास्ट पाकिस्तान में बने हैं, उनको सेल, उपयोग करना बंद कर दें. चाहे वो फ्री हों या सब्सक्रिप्शन मॉडल पर उपलब्ध हों.

Also Read: पाकिस्तान ने करीब 400 ड्रोन से किया हमला, मकसद भारत के एयर डिफेंस सिस्टम को ट्रैक करना था: MEA