पंचायत 3, हीरामंडी, इंडियन पुलिस फोर्स देश में 2024 के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले OTT शो और फिल्मों में से एक

ऑरमैक्स मीडिया की रिपोर्ट ने 2024 की पहली छमाही (जनवरी से जून) में रिलीज होने वाले टॉप शो और फिल्मों को स्थान दिया है.

पंचायत-3 इस साल अब तक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली हिंदी वेब सीरीज की लिस्ट में सबसे ऊपर है, इसके बाद 'हीरामंडी' और रोहित शेट्टी की 'इंडियन पुलिस फोर्स ' है.

ऑरमैक्स मीडिया (Ormax Media) की रिपोर्ट ने 2024 की पहली छमाही (जनवरी से जून) में रिलीज होने वाले टॉप शोज और फिल्मों को स्थान दिया है. सीरीज और फिल्मों का वैल्यूएशन तीन मापदंडों पर किया गया था. दर्शकों की संख्या, मार्केटिंग और भाषा.

जहां 'पंचायत' ने 2.82 करोड़ व्यूज बटोरे, संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' को 2.03 करोड़ लोगों ने देखा. रोहित शेट्टी की 'इंडियन पुलिस फोर्स' ने 19.5 मिलियन व्यूज हासिल किए.

Source: Ormax Media

सबसे ज्यादा देखे जाने वाले अनस्क्रिप्टेड (unscripted) हिंदी शो में व्यूअरशिप का अनुमान है कि 'बिग बॉस OTT सीजन 3' (Bigg Boss OTT Season 3) 17.8 मिलियन व्यूज के साथ पहले स्थान पर, 'द ग्रेट कपिल शर्मा शो' (14.5 मिलियन व्यूज) दूसरे स्थान पर और 'शार्क टैंक इंडिया सीजन 3' (12.5 मिलियन व्यूज) तीसरे स्थान पर है.

Source: Ormax Media

अमर सिंह चमकीला (Amar Singh Chamkila) '12.9 मिलियन व्यूअरशिप के साथ सबसे ज्यादा देखी जाने वाली हिंदी फिल्मों की श्रेणी में पहले स्थान पर थी, इसके बाद 'मर्डर मुबारक' 12.2 मिलियन व्यूज के साथ और 'ऐ वतन मेरे वतन' 11.5 मिलियन व्यूज के साथ तीसरे स्थान पर थी.

Source: Ormax Media

साउथ इंडियन भाषा की फिल्मों का परफॉरमेंस

साउथ इंडियन भाषा की फिल्मों और शो में विभिन्न OTT प्लेटफार्मों पर दर्शकों की संख्या में उछाल देखा गया.

तेलुगु फिल्मों/शो 'B&B: बुज्जी और भैरव' ने 4.9 मिलियन व्यूज बटोर लिए, '#90's- ए मिडिल-क्लास बायोपिक' को 3.8 मिलियन व्यूज और 'मिस परफेक्ट' ने 3.1 मिलियन व्यूज दर्ज किए.

Source: Ormax Media

कौन-सी सीरीज सबसे ज्यादा देखी गई

तमिल भाषा में अमेजन प्राइम वीडियो के 'इंस्पेक्टर ऋषि' को 4.9 मिलियन व्यूज मिले, जबकि डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 'हार्ट बीट' और 'उप्पू पुली कारम' ने 3.3 मिलियन व्यूज और 2.9 मिलियन व्यूज मिले.

रिपोर्ट में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले अंतरराष्ट्रीय शो और फिल्मों पर भी प्रकाश डाला गया है और टॉप तीन नामों में 'द बॉयज सीजन 4' (10.5 मिलियन व्यूज), 'हाउस ऑफ द ड्रैगन सीजन 2' (8.2 मिलियन व्यूज) और 'फॉलआउट' (8 मिलियन व्यूज) शामिल हैं.

'हाउस ऑफ द ड्रैगन सीजन 2', 'द बॉयज सीजन 4' और 'अवतार: द लास्ट एयरबेंडर' सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय शो और फिल्में हैं.

रिपोर्ट में कहा गया है कि सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली हिंदी फिल्में/शो 'पंचायत सीजन 3', 'हीरामंडी' और 'इंडियन पुलिस फोर्स' रहे.

Source: Ormax Media

पंचायत 3 सबसे ज्यादा चर्चा में रही

पंचायत 3 (प्राइम वीडियो) सबसे ज्यादा चर्चा में रही, इसके बाद हीरामंडी (नेटफ्लिक्स) का स्थान रहा. ये केवल दो शो थे जो साल की पहली छमाही में 30% की चर्चा को पार करने में कामयाब रहे. इनमें से छह सबसे 'गुलजार' शो फ्रेंचाइजी के हैं.

हालांकि, डायरेक्ट-टू-OTT फिल्में संघर्ष करती रहीं क्योंकि केवल तीन फिल्में ही दोहरे अंकों की व्यूअरशिप हासिल करने में सफल रहीं.

TVF की पंचायत 3 (प्राइम वीडियो) सबसे अधिक पसंद की जाने वाली हिंदी सीरीज है, इसके बाद TVF की कोटा फैक्ट्री एस 3 (नेटफ्लिक्स) है. इन दोनों के साथ, केवल डिज्नी + हॉटस्टार की 'द लीजेंड ऑफ हनुमान' ने 70 का आंकड़ा पार किया.

Source: Ormax Media