CII Conference: मोदी सरकार के 10 साल में बजट 3 गुना बढ़ा, तीसरे कार्यकाल में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा भारत: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विज्ञान भवन में आयोजित पोस्ट यूनियन बजट 2024-25 कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया.

X/@narendramodi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि जल्द ही भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.

CII (Confederation Of Indian Industry) की पोस्ट बजट कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए उन्होंने कहा, 'भारत सधे हुए कदमों से आगे बढ़ रहा है, फिलहाल हम 5वीं सबसे बड़ी ताकत हैं, मेरे तीसरे कार्यकाल में हम तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेंगे.'

तीन गुना बड़ा हुआ बजट

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि उनके कार्यकाल के दस साल में बजट तीन गुना बड़ा हो चुका है. PM ने कहा, 'FY13-14 में आम बजट 16 लाख करोड़ रुपये का था, जो हमारी सरकार में 3 गुना बढ़कर 48 लाख करोड़ रुपये हो गया है. जबकि कैपेक्स में 5 गुना वृद्धि (400%) हो चुकी है, अब ये 11.11 लाख करोड़ रुपये पहुंच चुका है.'

MSMEs के टैक्स में आई कमी

PM ने कहा कि 'MSMEs का सरकार पर खास फोकस है. 2014 में 50 करोड़ रुपये टर्नओवर वाली MSMEs को 30% टैक्स देना होता था, जो आज घटकर 22% हो गया है. UPA सरकार में साल 2014 में कंपनियां 30% कॉरपोरेट टैक्स देती थीं, आज 400 करोड़ रुपये तक आय वाली कंपनियों के लिए टैक्स 25% है. सरकार ने MSMEs के लिए नई क्रेडिट गारंटी स्कीम लॉन्च की गई है, ताकि कंप्लायंस का बोझ कम हो.'

इंफ्रा में लाएंगे और तेजी

इस बजट में देश के 100 बड़े शहरों के पास इंवेस्टमेंट रेडी, प्लग एंड प्ले इंडस्ट्रियल पार्क बनाने की घोषणा की गई है. साथ ही इन 100 शहरों में विकसित भारत के नए ग्रोथ हब बनेंगे और मौजूदा इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का आधुनिकीकरण किया जाएगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

दूसरी तरफ विपक्ष पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2014 से पहले बजट में केवल घोषणाएं होती थीं. लेकिन आज की तारीख में हर क्षेत्र में तेजी से बदलाव हो रहा है और इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार हो रहा है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'सरकार का युवाओं पर खास फोकस है, ताकि युवाओं की स्किल बढ़े. उन्हें आसानी से रोजगार मिले, इसलिए इंटर्नशिप स्कीम लेकर आए हैं. सरकार ने रोजगार पैदा करने वाली कंपनियों का भी ध्यान रखा और EPFO योगदान में इंसेंटिव की घोषणा की है.'

Also Read: लाखों करोड़ का बजट पेश करने वाली सरकार आखिर कमाती कहां से है