BUDGET 2024: क्या वित्त मंत्री देंगी टैक्सपेयर को राहत और बढ़ेगा स्टैंडर्ड डिडक्शन? आम आदमी को होगा क्या फायदा?

BUDGET 2024: 23 जुलाई को पेश होगा मोदी 3.0 सरकार (Modi 3.0) का पहला बजट और टैक्सपेयर्स (Taxpayers) की नजर होगी इनकम टैक्स (income tax) से जुड़ी घोषणा पर. अनुमान है कि इस बार नए टैक्स रिजीम (new tax regime) में स्टैंडर्ड डिडक्शन (standard deduction) को बढ़ाया जा सकता है. क्या होता है स्टैंडर्ड डिडक्शन और इसके बढ़ने से आपको कैसे मिलेगा फायदा?

जरूर पढ़ें