बजट 2025 में किसानों पर फोकस, PM धन धान्य कृषि योजना से 1.7 करोड़ किसानों मिलेगा को फायदा

बजट 2025: फाइनेंस मिनिस्टर ने बजट स्पीचमें किसानों और खेती पर जोर देते हुए कहा PM धन धान्य कृषि योजना से 1.7 करोड़ किसानों को मिलेगा फायदा. अब इस योजना के पहले चरण में 100 जिलों को कवर किया जाएगा इसके अलावा दालों में आत्मनिर्भरता के लिए 6 साल का एक मिशन भी शुरू करेंगी सरकार.