बजट 2025 पेश हो गया है और निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स (income tax) में राहत देकर मिडिल क्लास (middle class) को एक बड़ी सौगात दी है. अब ₹12 लाख तक की आय (₹12 Lakh income ) पर नहीं देना होगा कोई टैक्स (tax free). 75,000 रुपये के स्टैंडर्ड डिडक्शन (standard deduction) को मिला दे तों 12.75 लाख रुपये तक की इनकम अब टैक्स फ्री होगी