कंपनी नहीं, इन शेयरहोल्डर्स की जेब में जा रहा है IPO का 60-80% पैसा, क्या है ऑफर फॉर सेल का पेंच?

जब किसी कंपनी का IPO आता है तो उसमें 2 चीजें शामिल होती हैं, एक फ्रेश कैपिटल जो डायरेक्टली कंपनी की ग्रोथ के लिए यूज होता है और दूसरा ऑफर फॉर सेल यानी OFS जिसमें मौजूदा शेयरहोल्डर्स अपने शेयर बेचते हैं। प्राइम डेटाबेस के मुताबिक पिछले 10 साल में IPOs में 60-80% पैसा ऑफर फॉर सेल वाले हिस्से में जाता है. यानी IPO से जुटाए गए 100 रुपये में से कंपनी को सिर्फ 20-40 रुपये ही मिल रहे हैं. जानिए IPO का पूरा स्ट्रक्चर क्या होता है.