विस्तारा (Vistara) के बाद फ्लाइट कैंसिलेशन (Flight cancellation) के काले बादल एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) पर भी छा गए हैं. अब तक एयरलाइन की 80 से ज्यादा फ्लाइटें या तो देरी से चल रही हैं या रद्द हो चुकी हैं. इसकी वजह है एयरलाइन के 300 सीनियर क्रू मेंबर्स का अचानक से छुट्टी (crew members on leave) पर चले जाना. क्या है छुट्टी की असल वजह?
जरूर पढ़ें
1 विवाद सुलझा, एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू-मेंबर्स फिर होंगे बहाल
2 एयर इंडिया एक्सप्रेस के 300 क्रू मेंबर्स छुट्टी पर गए, कई फ्लाइट्स कैंसिल, सरकार ने मांगी रिपोर्ट