चीन के डीपसीक से डरे ChatGPT समेत दुनिया भर के ऐप्स, इस नए AI के बारे में जानें सबकुछ

चीन के नए AI ऐप डीपसीक पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया है. इसने पॉपुलैरिटी के मामले में ChatGPT को पीछे छोड़ दिया है और एप्पल ऐप स्टोर का टॉप रेटेड फ्री ऐप बन गया है. इसका असर अमेरिकी टेक शेयरों पर क्यों पड़ा? Nvidia की चिप्स से लेकर लो-कॉस्ट AI मॉडल तक की पूरी कहानी जानिए इस वीडियो में.