Byju's में मुश्किलों का दौर जारी, 1,000 कर्मचारियों की छंटनी

कर्ज और कानूनी लड़ाई में फंसी एडटेक कंपनी बायजू (Byju's) में छंटनी का नया दौर जारी हो गया है. कंपनी अपने 1,000 स्थायी कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की प्रकिया शुरू कर चुकी है. किस डिपार्टमेंट पर चलेगी छंटनी (layoffs) की तलवार?