ई-कॉमर्स के बढ़ते चलन पर बोले पीयूष गोयल, घर बैठे खाना ऑर्डर करके नहीं बनते दोस्त; अमेजॉन पर भी साधा निशाना

ई-कॉमर्स (E-Commerce) के रोजगार (employment) पर असर पर रिपोर्ट के लॉन्च पर केंद्रीय वाणिज्य मंत्री, पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने कहा कि भले ही ई-कॉमर्स ने नई नौकरियां पैदा की हों, लेकिन लाखों रिटेलर्स के लिए मुश्किलें भी पैदा की है. उन्होंने अमेजॉन (amazon) की प्रेडेटरी प्राइसिंग (Predatory pricing) पर भी निशाना साधा.