देश का सबसे ऊंचा केबल रोड ब्रिज कितना हुआ तैयार? 'मिसिंग लिंक' से कितना पास आ जाएगा मुंबई-पुणे?

मुंबई से पुणे के बीच दूरी को कम करने और लोनावला घाट के पहाड़ियों को बायपास करने के लिए मिसिंग लिंक प्रोजेक्ट का काम तेजी से जारी है. मिसिंग लिंक प्रोजेक्ट में बन रहा है देश का सबसे ऊंचा केबल रोड ब्रिज. हमने बात की इस ब्रिज को बनाने वाली कंपनी एफकॉन्स के टॉप मैनेजमेंट से.