इंफोएज ने की 4B नेटवर्क के फाउंडर राहुल यादव पर FIR, क्यों फिर डूब गया 'बॉय जीनियस' का एक और आइडिया

हाउसिंग डॉट कॉम की नींव रखने वाले और 4B Networks के फाउंडर पर इंफो एज ने FIR दर्ज कर दी. इंफो एज ने पिछले साल भी एक्सचेंजेस को कंपनी में चल रहे हेराफेरी के मामले को लेकर कंसर्न जताया था. राहुल यादव की ऐशो-आराम जिंदगी से बिजनेस में गड़बड़ियों के चलते उसके डूब जाने की कहानी देखें यहां देखें