इंफोसिस में फ्रेशर्स की अटकी हुई ऑनबोर्डिंग बहाल, 2 साल के बाद मिल रही ज्वाइनिंग की तारीख

इंफोसिस (Infosys) में फ्रेशर्स (freshers) की देरी से हो रही ऑनबोर्डिंग (delayed onboarding) पर हुए बवाल के बाद अब इंप्लॉइज के लिए राहत की खबर आई है. कंपनी ने 2022 के इंजीनियरिंग ग्रैजुएट्स (engineering graduates) की ऑनबोर्डिंग शुरू करके ज्वाइनिंग डेट्स दे दी हैं. कितनों को मिल गया है लेटर, कितने हैं बाकी?